सितम्बर 7, 2025, रविवार
Lunar Eclipse चन्द्र ग्रहण राशियों पर प्रभाव


मेष । Aries
चन्द्रग्रहण के प्रभाव से विवादों से छुटकारा मिल सकता है। आपकी राशि से एकादश भाव में पड़ने वाला यह ग्रहण आपकी आर्थिक स्थिति को भी सुदृढ़ रखेगा। व्यापार में उन्नति होगी। दोस्तों से कुछ नाराजगी हो सकती है। उच्चाधिकारियों के सामने आपकी छवि सुधरेगी। किसी बीमार परिजन की सेहत में सुधार होगा।

समाधान: महामृत्युञ्जय मन्त्र का जप आपको परेशानियों से मुक्त रखेगा।



वृषभ । Taurus

कार्यक्षेत्र में आपके विरुद्ध लोग सक्रिय हो सकते हैं। बड़े कार्य आपके हाथ से निकल सकते हैं। उच्च अधिकारी आपके ऊपर हावी होने का प्रयास करेंगे। पिता की सेहत का ध्यान रखना होगा। राजनीति से जुड़े लोगों को अच्छी सफलता मिल सकती है।

समाधान: ग्रहण काल के दौन अपने गुरु मन्त्र का जप करें।

मिथुन । Gemini

आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। धैर्यवान होकर कार्य करें। सरकारी कार्यों में अवरोध उत्पन्न होने की आशंका रहेगी। तकनीक शिक्षा में सफलता मिलने के योग प्रबल हैं। स्थायी सम्पत्ति सम्बन्धित मामले सुलझ सकते हैं। धर्म-कर्म में विशेष रुचि लेंगे।

समाधान: "ॐ सों सोमाय नमः।" का जप करें।


कर्क । Cancer


आपकी राशि से अष्टम भाव में चन्द्रग्रहण प्रभाव डालेंगे। स्वास्थ्य सम्बन्धी कष्ट बढ़ सकते हैं। कोई शोक समाचार मिल सकता है। शोध कार्यों से जुड़े लोगों को नयी उपलब्धि मिल सकती है। लम्बी दूरी की यात्राओं से बचना चाहिये। मन तनाव और आशंकाओं से घिरा हो सकता है।

समाधान: ग्रहण के अगले दिन सुबह उड़द की दाल और चावल का दान करें।


सिंह । Leo

चन्द्रग्रहण का प्रभाव सामान्य रहेगा। प्रतियोगी परीक्षा में उत्तम परिणाम मिल सकते हैं। व्यापार में कुछ नये बदलाव कर सकते हैं। किन्तु मिथ्या अहंकार से बचने का प्रयास करें। जीवनसाथी को सेहत सम्बन्धी परेशानी हो सकती है। विवादों का निपटारा करने में सफलता मिलेगी।

समाधान: ग्रहण से 9 घण्टे पूर्व भोजन और जल में तुलसीदल डाल दें।


कन्या । Virgo

चन्द्रग्रहण का प्रभाव आपकी राशि से षष्ठम् भाव पर पड़ने वाला है। यह ग्रहण आपको करियर में शानदार मौके उपलब्ध करायेगा। कानूनी मामलों में विजय मिलने के योग बन रहे हैं। आप अपने शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। भविष्य को लेकर महत्त्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं।

समाधान: भगवान विष्णु के मन्त्रों का जप करें।


तुला । Libra


शेयर बाजार और वित्तीय मामलों में व्यापक उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। गर्भवती महिलाओं को ग्रहण काल में चाकू, सुई और धारदार वस्तुओं से दूरी बनाकर रखनी चाहिये। पाचन विकार बढ़ सकते हैं। प्रेम सम्बन्धों में संवादहीनता उत्पन्न होने की आशंका है। पुराने मामले दोबारा उलझ सकते हैं। सन्तान को लेकर चिन्ता हो सकती है।

समाधान: ग्रहण के दिन कौओं को मीठे चावल खिलायें।

वृश्चिक । Scorpio


नयी सम्पत्ति और वाहन में निवेश कर सकते हैं। हृदय रोगियों को अगले तीन-महीने विशेष रूप से सतर्क रहना चाहिये। उच्च पद की इच्छा और आकांक्षा रहेगी। माता का स्वास्थ्य परेशानी का कारण बन सकता है। अनावश्यक बातों को तूल न दें। सोचे हुए कार्य तय समय पर पूरे नहीं होंगे।

समाधान: प्रतिदिन भगवान शिव का जलाभिषेक करने से कुछ राहत मिलेगी।

धनु । Sagittarius


नये व्यापारिक समझौते हो सकते हैं। रुके हुये कार्य इस ग्रहण के प्रभाव में दोबारा शुरू हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति मिल सकती है। मेहनत का सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगा। महत्वपूर्ण कार्यों की योजना बना सकते हैं। अगले तीन महीने का समय नये अवसरों को पहचानने का है।

समाधान: चींटियों को आटे और शक्कर खिलायें।

मकर । Capricorn

व्यर्थ के खर्चों से आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। दाँतों और आँखों में कुछ समस्या आ सकती है। परिजनों के व्यवहार से असन्तुष्ट होंगे। गलत माध्यमों से धन कमाने की प्रवृत्ति नुकसानदेह होगी। धन के उधार लेन-देन से बचना चाहिये। किसी परिजन को स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। जोखिम भरे निवेश लाभकारी सिद्ध होंगे।

समाधान: ग्रहण के बाद किसी ब्राह्मण को धन और अन्न का दान करें।

कुम्भ । Aquarius

चन्द्रग्रहण आपकी ही राशि में घट रहा है। इसके कारण मानसिक तनाव बढ़ सकता है। तन्त्र और अध्यात्म में रुचि ले सकते हैं। भावनात्मक फैसले लेने से बचें। करियर को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। अनुसन्धानात्मक कार्यों के प्रति झुकाव बढ़ेगा। अपने से बड़ों की बातों का निरादर न करें। आत्मविश्वास में कमी हो सकती है।

समाधान: ग्रहण के बाद श्वेत वस्त्र और चावल का दान करें।

मीन । Pisces

दिखावटी जीवनशैली से बचें। एकाग्रचित्त होने में सफलता मिलेगी। दाम्पत्य जीवन में सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी जिम्मेदारियाँ बढ़ने वाली हैं। किसी को धन उधार न दें। रात्रि में बुरे स्वप्न आ सकते हैं। मन में बहुत सारे विचारों का प्रवाह रहेगा। किसी योग्य गुरु से दीक्षा लेने का संकल्प मन में उदित होगा। सन्तान की सेहत का ध्यान रखें।

समाधान: "नमः शिवाय।" मन्त्र का ग्रहण काल के दौरान जप करें।

100% SECURE PAYMENT

100% secure payment
SSL
AstroSage verified astrologer
Visa & Master card
phonepe