अनाफा योग । Anafa Yoga.
In Vedic Astrology, Anapha Yoga is formed when planets (excluding the Sun) are positioned in the 12th house from the Moon. This yoga is generally considered auspicious, bestowing the individual with a charming personality, good communication skills, and a strong sense of self-respect. Those with Anapha Yoga often enjoy a comfortable and luxurious life, and are admired by others. The specific effects of Anapha Yoga can vary depending on the planets involved and their placement in the birth chart. It signifies a life of enjoyment and comfort, often leading to a respected position in society.
अगर कुण्डली में सूर्य को छोडकर चन्दमा से बारहवें स्थान अथवा पिछले स्थान में कोई ग्रह हो ,तो अनाफा योग बनता है. इस योग के निर्माण में विशेष बात ध्यान देने योग्य यह है कि इस योग में बारहवें स्थान पर सूर्य की स्थिति नहीं होनी चाहिए. सूर्य के होने पर यह योग भंग हो जाता है.
जिस व्यक्ति की कुण्डली में अनाफा योग होता है, वह व्यक्ति सुन्दर, बलवान, गुणवान, मृ्दुभाषी व प्रसिद्ध होता है. इसके साथ ही वह शरीर से ह्र्ष्ट पुष्ट होता है. उसमें राजनेता बनने की योग्यता होती है.