*मकान या जमीन कब तक ले पाएंगे?* मकान या जमीन तब ही हो पाती है या मकान बनाने/जमीन लेने का सपना तब ही पूरा हो पाता है जब मकान/जमीन लेने या बनाने के कुंडली मे योग हो और समय आ जाये वरना रुपए पैसा भी होने पर या अन्य किसी कारण से मकान/जमीन योग न होने पर कोशिश करने पर भी मकान/जमीन नही हो पाते है तो आज इसी बारे में बात करते है कब तक मकान/जमीन ले पाएंगे या बना पाएंगे आदि?? कुंडली का चोथा भाव मकान/जमीन का है तो मंगल जमीन तो शनि मंगल दोनों यह मकान के कारक है अब कुंडली मे चौथा भाव और चौथे भाव स्वामी कुंडली मे बलवान होकर मंगल शनि से संबंध बनाकर बैठा हो तब मकान खरीदने/बनाने के योग बहुत प्रबल होते है इस संबध में अब चौथे भाव या चौथे भाव स्वामी से राजयोग ग्रह बनाकर बैठे है तब उच्च स्तरीय लक्ज़री मकान बनेगा,गुरु बुध शुक्र चन्द्र जैसे शुभ ग्रहों का प्रभाव चौथे भाव पर या चौथे भाव स्वामी पर मकान जमीन के लिये शुभ रहता है, आसानी से मकान/जमीन अच्छी जगह मिल जाते है।अब चौथे भाव या चौथे भाव स्वामी की दशा अन्तर्दशाये आने पर ही मकान और जमीन हो पायेगा आपका। अब कुछ उदाहरणों से समझते है मकान/जमीन कब तक बन पाएगा या हो पायेगा और कैसा आदि?? उदाहरण_
_मेष_लग्न1:- मेष लग्न में चौथे भाव स्वामी चन्द्रमा है अब चन्द्रमा यहाँ बलवान होकर मंगल से सम्बन्ध बनाकर बैठे हो या शनि चौथे भाव मे राजयोग बनाकर बैठे है या हो तब मकान ,जमीन के अच्छे योग बन रहे है इसके अलावा चन्द्रमा या चौथा भाव गुरु शुक्र जैसे शक्तिशाली ग्रहो से राजयोग बना रहा हो और मंगल शनि बलवान हो कुंडली मे तब यहाँ चौथे भाव स्वामी या मंगल शनि की दशा अन्तर्दशाये आने पर मकान/जमीन इस समय तक हो जाएगा। उदाहरण_
_कर्क_लग्न2:- कर्क लग्न चौथे भाव स्वामी शुक्र बलि होकर मंगल या शनि से संबध बनाकर बैठे हो या शुक्र शुभ व बलि स्थिति में कुंडली मे हो और मंगल शनि भी बलि हो तब यहाँ मकान/जमीन योग बन रहे है अगर हाँ मंगल शनि चौथे भाव या चौथे भाव स्वामी यहाँ शुक्र से संबंध में है तब बहुत जल्दी मकान बनने की स्थिति बनी हुई है बहुत अच्छे और मजबूत मकान बनने के रास्ते है अब यहां शुक्र या चौथे भाव या फिर शुक्र/चौथे भाव स्वामी से अनुकूल सम्बन्ध बना रहे ग्रहो की दशा अन्तर्दशाये जब शुरू होंगी या आ रही होगी उसी समय आपका मकान बन जायेगा या जमीन की खरीदारी हो पाएगी। उदाहरण_
_धनु_लग्न3:- धनु लग्न में चौथे भाव स्वामी गुरु कुंडली मे बलवान होकर बैठे हो और गुरु कुंडली मे बलवान होकर शनि या मंगल से सम्बन्ध में हो या है तब मकान बनने और जमीन खरीदने के योग बहुत प्रबल है अब यहाँ जब चौथे भाव स्वामी या चौथे भाव सम्बन्धी ग्रहो की जब महादशा अन्तर्दशाये शुरू होंगी उस समय मकान/जमीन का काम आपका हो पायेगा मतलब मकान/जमीन ले लेंगे। मकान बनाने/मकान खरीदने/जमीन लेने के उपरोक्त स्थिति अनुसार योग होने पर जब चौथे भाव स्वामी या चौथे भाव सम्बन्धी ग्रहो की महादशा या अन्तर्दशाये या प्रत्यंतर दशा शुरू होगी तब उस समय मकान/जमीन हो पायेगा आपका।मकान/जमीन योग अगर बहुत कमजोर है या अशुभ स्थिति में है तब मकान/जमीन सम्बन्धी ग्रहो के उपाय करने से ही मकान/जमीन आपको मिल पाएगी।

According to astrology, the possibility of owning a house or land in a person's life arises only when there are auspicious signs in their horoscope. If this yoga is not present in the horoscope, then no matter how much effort is made or how much money is available, the dream of owning a house or land cannot be fulfilled. The positions and conditions of the planets in the horoscope determine when and how a person will acquire property.

Key Astrological Factors:

Fourth House: This house represents home, land, and comforts.
Mars: Mars is the significator of land and property.
Saturn: Saturn represents construction and long-term assets.
Jupiter: Jupiter symbolizes expansion and prosperity.


*कुंडली विश्लेषण और ज़मीन जायदाद सम्बंधित समस्या के निवारण आदि के लिये सम्पर्क करें
91 ⁨092161 24444⁩

house, land, astrology, horoscope, property, planets, yoga, fourth house, mars, saturn, jupiter

100% SECURE PAYMENT

100% secure payment
SSL
AstroSage verified astrologer
Visa & Master card
phonepe