Rahu Dosh aur Kaal Sarp Dosh ke Upay. रात्रि में सोते समय अपने सिरहाने रखें, सुबह पक्षियों को डाल दें साथ ही बाजरा+काले तिल मिलाकर डालें और अपने पास सदेव चाँदी का चोरस ( बर्ग़ाकार ) टुकड़ा रखें।
ज्योतिष में राहु और केतु को छाया ग्रह माना जाता है। राहु को अशुभ ग्रह माना जाता है और यह जातक के जीवन में कई तरह की परेशानियां पैदा कर सकता है। राहु दोष के कारण व्यक्ति को मानसिक तनाव, आर्थिक समस्याएं और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
काल सर्प दोष भी एक अशुभ योग है जो राहु और केतु के कारण बनता है। जब सभी ग्रह राहु और केतु के बीच में आ जाते हैं तो काल सर्प दोष बनता है। इस दोष के कारण व्यक्ति को जीवन में कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ता है।