क्या आप नए घर में प्रवेश करने के लिए उत्सुक हैं? शमी के पौधे के पास लोहे के दीये में तिल का तेल डालकर काले धागे की बाती जलाएं। यह दीया चार मुखी होना चाहिए। इस उपाय को 27 शनिवार तक करने से आपके नए घर में प्रवेश करने के योग प्रबल होंगे। यह एक प्राचीन और शक्तिशाली टोटका है जो आपके सपनों को साकार करने में मदद कर सकता है।