Prediction of VENUS in SECOND House in TAURUS Ascendant वृष लग्न शुक्र दूसरे भाव में

Prediction of VENUS in SECOND House in TAURUS Ascendant वृष लग्न शुक्र दूसरे भाव में

Hindi:

ज्योतिष के एक ग्रंथ एशिया के सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी का विचार है कि यदि शुक्र दूसरे घर में हो तो वह व्यक्ति सुंदर रूपवती स्त्री का पति होता है तथा अच्छे कुल से युक्त होता है। उसके बच्चे परिवार तथा घर में हर तरह का सुख होता है। इसी विचार को लाल किताब में व्यक्त करते हुए कहा गया है कि यदि शुक्र दूसरे घर में हो तो उस व्यक्ति का गृहस्थ बहुत अच्छा होगा तथा पति-पत्नी दोनों में, एक-दूसरे के प्रति अतिशय से मोह रहता है। यह भी देखने में आया है, कि दूसरे घर में शुक्र होने की हालत में वह व्यक्ति अपनी पत्नी को प्रसन्न रखने की कोशिश करता है। वास्तव में, इसको हम और ढंग से देखें तो उस व्यक्ति के भाग्य का विकास ठीक ढंग से होने में भी यह बात बहुत सहायक है, कि वह अपनी पत्नी को प्रसन्न रखे । अन्य विद्वानों का विचार है कि शुक्र दूसरे घर में होने से कई बार व्यक्ति मदिरापान का आदी हो जाता है। मेरे विचार में, केवल शुक्र दूसरे घर में होने से ऐसा होना संभव नहीं। शुक्र दूसरे घर में होने की हालत में चंद्र या शनि इनमें से कोई यदि आठवें घर में हो तो मदिरापान की आदत होने की संभावना हो सकती है। इसी तरह से हमारे प्राचीन ज्योतिषियों ने कहा है कि शुक्र के इस घर में होने से व्यक्ति में धार्मिक भावना जरूर होती है। कुछ लोगों का विचार है कि यहाँ शुक्र होने से व्यक्ति गुरु भक्त होता है। अगर हम ध्यान से देखें तो वृष लग्न वालों के लिए दूसरे घर में मिथुन राशि आती है, जो बुध की राशि है और बुध के घर में शुक्र के होने से धार्मिक होना कोई बहुत नीतियुक्त नहीं लगता। लेकिन हम इस विचार को ठीक से समझने के लिए लाल किताब का सहारा लिए बगैर किसी नतीजे पर नहीं पहुँच पाएँगे। लाल किताब में कुंडली का दूसरा घर बृहस्पति का पक्का घर है। बृहस्पति गुरु है और बृहस्पति का धर्म से निकट का संबंध है। शायद यही कारण है कि शुक्र के दूसरे घर में होने से व्यक्ति में धार्मिक भावना बहुत हद तक बढ़ जाती है। यदि किसी कारण से ऐसा व्यक्ति धर्म के खिलाफ ही हो तो शायद इससे उसकी आर्थिक हालत पर भी अशुभ असर पड़ सकता है; क्योंकि, दूसरा घर धन स्थान भी है इसीलिए धन संबंधी कार्यों में हानि की संभावना बन सकती है। प्राचीन ज्योतिषी नारायण भट्ट का यह भी विचार है कि ऐसे व्यक्ति के घर में परंपरागत देवोपासना विधिपूर्वक की जाती है। यह विचार बहुत हद तक ठीक प्रतीत होता है। क्योंकि, दूसरे घर में बैठा हुआ शुक्र, अपने आप में राक्षसों का गुरु और धर्म का कारक है। इसके अलावा दूसरा घर बृहस्पति का पक्का घर है, अतः उस घर में धार्मिक परंपरा का होना जरूरी है। यहाँ से प्रश्न पैदा होता है कि परंपरागत देवोपासना क्यूँ जरूरी है? इस बात को समझने के लिए हमें और विस्तार से समझने की जरूरत है। दूसरी बातों के अलावा, कुंडली का दूसरा घर हमारे कुटुंब का घर भी है। यही कारण है कि उस कुटुंब में या उस परिवार में परंपरागत देवोपासना का प्रचलन होता है। अगर किसी वजह से ऐसा न हो, तो यह उस व्यक्ति के भाग्य के विकास के लिए अच्छा फल नहीं दे सकता। इसी संदर्भ में, ज्योतिष के एक और विद्वान् श्री हरिवंश ने कहा है कि ऐसा व्यक्ति दान-पुण्य में तत्पर होता है या उसके मन में दान-पुण्य की इच्छा काफी प्रबल होती है। देखने में आता है कि दूसरे घर में शुक्र होने से कुछ लोगों का भाग्योदय शादी के बाद होता है, और जीवन में पत्नी बहुत हद तक शुभ योगदान देती है। शायद इसका कारण यह है यदि हम काल-पुरुष कुंडली को लें, तो दूसरे घर में वृष राशि आती है जो शुक्र की ही राशि है और दूसरा घर ही, लाल किताब के अनुसार ससुराल का घर भी है। इसीलिए, ससुराल से या पत्नी से जीवन में अच्छा योगदान मिलने की संभावना बहुत सीमा तक बढ़ जाती है। महऋषि पाराशर का विचार है कि यदि दूसरे घर में शुक्र हो तो वह व्यक्ति विविध रीतियों से धन का संग्रह करता है। यह बात बहुत ठीक लगती है, क्योंकि वृष लग्न वालों के लिए, दूसरे घर में बुध की राशि आती है मिथुन और बुध राशि के अंतर्गत व्यापार या व्यापार को सँभालने की विशेष क्षमता पैदा होती है। इसलिए ऐसा व्यक्ति धन कमाने के लिए एक से ज्यादा स्रोतों का प्रयोग कर सकता है। इस संदर्भ में, यह कहना बहुत जरूरी होगा कि वह जो धन प्राप्त करता है, वह अवश्य ही उसका संग्रह करेगा। ऐसा व्यक्ति धन कमाता भी है और वह खर्च भी खुले मन से करता है। इसी वजह से उसके पास बहुत ज्यादा धन का संग्रह नहीं हो पाता, किंतु उसको कभी धन की बड़ी चिंता भी नहीं रहती। यदि कभी जीवन के किसी मोड़ पर ऐसी चिंता आ भी जाए, तो वह लंबे समय तक चिंता का कारण नहीं बनती। इस घर में शुक्र का बुध की राशि में होना यह नहीं दर्शाता कि वह व्यक्ति कैसे भी तरीके अपनाकर धन कमा लेगा। असल में वह जो भी धन कमाएगा, वह ठीक ढंग से ही कमाएगा। इस बारे में एक पुराने ज्योतिषी गोलप का विचार है कि ऐसा व्यक्ति सदा न्यायोचित ढंग से धन को कमाता है। इसका कारण यह है कि दूसरा घर बृहस्पति का पक्का घर है और शुक्र इस स्थान में होने से व्यक्ति में किसी भी प्रकार के धोखे से या अन्याय से धन कमाने की इच्छा कभी भी नहीं हो पाती। शायद यही कारण है कि उसका धन बेशक कम ही हो, उसको फलता जरूर है; यानी उसके धन में एक प्रकार की बरकत जरूर रहती है। तेरहवीं शताब्दी के एक ग्रंथ 'बहद यवन जातक' में जिक्र आता है कि ऐसे व्यक्ति को साठवें वर्ष में संपत्ति प्राप्त होती है। बहत से ज्योतिषियों का ये कहना है कि इसका कोई विशेष हेतु प्रतीत नहीं होता। वास्तव में लाल किताब के ज्ञान के बगैर इस वर्णन को समझना संभव नहीं: क्योंकि लाल किताब में आदमी की आयु के साठ से बासठ साल, यानी इन तीन सालों में शुक्र का प्रभाव होता है। इसीलिए दूसरे घर में बैठा हुआ शुक्र, साठ साल की आयु में संपत्ति या धन प्राप्त होने का कारक कहा गया है। दसरे स्थान पर बुध की मिथुन राशि में बैठा हुआ शुक्र, व्यक्ति की कल्पनाशक्ति को बहुत तेज करता है। इसीलिए कुछ लोगों का विचार है कि ऐसे लोग अपनी बुद्धि के बल पर धन कमाते हैं, किंतु बुद्धि के बल पर धन कमाना कुछ स्पष्ट वर्णन नहीं है। वास्तव में विद्या के बल पर तथा कुछ हालातों में लेखन के द्वारा धन कमाना संभव होता है, क्योंकि बुध का लेखन शक्ति से विशेष तौर से संबंध है और दूसरा घर धन स्थान है। धन संबंधी विचार की पुष्टि 'गर्ग संहिता' में भी की गई है। उसमें कहा गया है, कि ऐसा व्यक्ति विद्या के बल पर अपना धन कमाता है। यह जरूरी नहीं है कि वह लेखन द्वारा ही धन कमाए। लेकिन इसके धन कमाने में किसी-न-किसी रूप में विद्या का योगदान अवश्य रहता है। लाल किताब में जिक्र आता है, कि यदि ऐसे व्यक्ति का घर गऊघाट हो, यानी मकान का अगला हिस्सा तंग हो और पीछे से खुला हो तो उस व्यक्ति के भाग्य के विकास के लिए शुभ असर देगा। लेकिन इसके विपरीत मकान शेरमुँहा हो, यानी आगे से खुला और पीछे से तंग हो तो वह उसके भाग्य के विकास में एक प्रकार की रुकावट ही डालेगा। इस घर में बैठा हुआ शुक्र यदि अशुभ हो तो उस व्यक्ति में या उस व्यक्ति की स्त्री में खून की कमी होने की संभावना होती है। इस घर में बैठे हुए शुक्र की हालत में, यदि वह व्यक्ति किसी की बुराई करे या किसी की चुगली-निंदा करे, तो वह व्यक्ति स्वयं ही बरबाद होगा। लाल किताब में कहा गया है, कि यदि दूसरे घर में शुक्र के साथ बृहस्पति हो तो उस व्यक्ति के लिए सोने (स्वर्ण) के काम अशुभ फल देंगे, किंतु मिट्टी के कामों से सोना नसीब होगा। इस घर में शुक्र और बृहस्पति का योग धन के लिए अच्छा नहीं है। मेरा यह भाव नहीं है कि वह व्यक्ति निर्धन होगा। वास्तव में, ऐसे आदमी की दुनियाबी तौर पर आर्थिक हालत जितनी अच्छी नजर आएगी, अंदर से उतनी अच्छी नहीं होगी। इसीलिए लाल किताब में, दोनों के इस योग को 'बूर के लड्डू' या 'दिखावे का धन' कहा है। शुक्र और सूर्य यदि इस घर में हों तो भी पैसे के लिए बहुत अच्छा नहीं होता। दोनों का प्रभाव एक-दूसरे के लिए मंदा हो जाता है। शुक्र और चंद्र यदि दूसरे भाव में हो तो ऐसे व्यक्ति के लिए दवाइयों के काम से लाभ होता है। इसका यह अर्थ कदापि नहीं है कि ऐसा व्यक्ति डॉक्टर या हकीम होगा, बल्कि दवाइयों से संबंधित किसी भी काम से उसको फायदा जरूर होता है। यदि ऐसा व्यक्ति किसी से प्रेम-विवाह करना चाहता हो तो उसके सफल होने की संभावना बहुत होती है। वैसे भी वह व्यक्ति प्रेम के क्षेत्र में सफल ही रहता है। इस स्थान पर शुक्र के साथ मंगल होने से व्यक्ति को ससुराल से लाभ होता है। आमतौर पर ससुराल घर की आर्थिक स्थिति भी अच्छी होती है, किंतु यदि यहाँ पर राहु की दृष्टि पड़ती हो या साथ में राहू भी हो तो जातक की पत्नी की सेहत के लिए बुरा फल देता है। शुक्र और बुध का योग इस घर में, व्यक्ति को शुभ फल देंगे। लेकिन, यहाँ पर यह जरूरी शर्त है कि उसका चाल-चलन अच्छा हो। यहाँ दोनों के होने से व्यापार या आढ़त के कामों से विशेष लाभ होने की संभावना रहती है। शुक्र और शनि यदि एक साथ इस घर में हों तो आर्थिक लाभ के लिए यह मंदा योग है। शुक्र और राहु की युति इस घर में स्त्री की सेहत के लिए अशुभ होगी और इसके द्वारा ऐसे रोग होंगे जो सरलता से किसी डॉक्टर की समझ में भी नहीं आएँगे। शुक्र के साथ केतु का होना भी राहु जैसे फलों को दर्शाता है। दूसरे घर के शुक्र के अशुभ फल को दूर करने के लिए गऊ को आटे का पेड़ा देना अच्छा उपाय है। \

अपने वर्तमान को अच्छा और भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें  https:// अपने ग्रहों को संतुलित करने के लिए

English:

According to Asia Best Astrologer, if Venus is in the second house, the individual is blessed with a beautiful, well-born spouse and enjoys a life filled with happiness from family and children. This perspective is echoed in the Lal Kitab, which states that such a person will have a very good domestic life, with a deep mutual affection between partners. It is also observed that these individuals often strive to keep their spouse happy, a practice that is considered highly beneficial for their own fortune. While some scholars suggest this placement can lead to alcohol addiction, this is more likely only if the Moon or Saturn is also in the eighth house. Ancient astrologers believed that Venus in this house fosters religious feelings. The Lal Kitab provides a deeper explanation, calling the second house Jupiter's permanent house. Since Jupiter is the guru and is closely related to religion, its influence on Venus strengthens a person's religious inclinations. If such an individual acts against their faith, their financial situation may suffer, as the second house also governs wealth. Narayan Bhatt also believed that individuals with this placement would follow traditional family worship rituals. This seems plausible because Venus is both the guru of demons and a significator of religion. Additionally, as the second house is Jupiter's domain, it is a natural place for religious traditions to be upheld. The second house also represents the family, making it vital to maintain these traditions for the person's fortune to thrive. Marriage, Wealth, and Other Effects Another scholar, Shri Harivansh, noted that a person with this placement is inclined towards charity. It's often observed that their fortune improves after marriage, with their spouse contributing significantly to their success. This could be because in the natural zodiac, the sign Taurus (ruled by Venus) falls in the second house, and the Lal Kitab considers the second house to be the house of the in-laws. Maharishi Parashar believed that individuals with Venus in the second house accumulate wealth through various means. For those with a Taurus ascendant, the second house would be in Gemini, which is ruled by Mercury. This gives them special skills in trade and business, enabling them to earn from multiple sources. While they earn and accumulate money, they also spend generously, so they may not have a vast collection of wealth, but they are rarely concerned about money. Any financial worries they face are short-lived. This placement also ensures that they earn their wealth through honest means, as the influence of Jupiter's permanent house prevents any desire for deceitful gain. The ancient astrologer Golap supported this, stating that such a person always earns money in a just manner. This is why even if their wealth is small, it is blessed and prosperous. The 13th-century text Brihad Yavan Jataka mentions that these individuals acquire property around the age of sixty, which the Lal Kitab explains by noting that the years from 60 to 62 are governed by Venus's influence. Venus in the sign of Mercury also sharpens a person's imagination, allowing them to earn money through education and, in some cases, writing. This is a concept also supported by the Garg Samhita. The Lal Kitab also provides specific guidance. A house with a "Gau-ghat" shape (narrow in front, wide in the back) is auspicious, while a "Sher-muha" shape (wide in front, narrow in back) can hinder progress. An afflicted Venus can cause blood deficiency in the person or their spouse. Backbiting or gossiping can lead to the individual's downfall. Planetary Conjunctions and Remedies The Lal Kitab describes the effects of different planetary conjunctions with Venus in the second house: Venus and Jupiter: This combination is not ideal for wealth. It creates a facade of financial stability, which is why the Lal Kitab refers to it as "boore ke laddu" (a sweet that looks good but is hollow inside). Gold-related businesses are inauspicious, but ventures related to soil can be very profitable. Venus and Sun: This is also not good for money, as the influence of both planets is weakened. Venus and Moon: This brings benefits from work related to medicine. Venus and Mars: This provides financial gains from the in-laws, who are usually well-off. However, if Rahu aspects this combination, it can be bad for the spouse's health. Venus and Mercury: This is an auspicious combination for wealth, especially in trade, but requires the individual to have good character. Venus and Saturn: This is a weak combination for financial gain. Venus and Rahu: This can lead to health problems for the spouse that are difficult to diagnose. Venus and Ketu: This shows similar results to Venus and Rahu. A simple remedy to mitigate the negative effects of an afflicted Venus in the second house is to feed a flour ball to a cow.

Click on this link to improve your present and brighten your future. https:// For Align your Planetary

Venus in 2nd house, Taurus Ascendant, Vrish Lagna, Shukra 2nd house, वृष लग्न शुक्र दूसरे भाव में, astrology predictions, Vedic astrology, Venus in Taurus, 2nd house effects, wealth and astrology, Shukra fal, Vrish Lagna predictions, Venus in Lagna chart, Venus in second house, Shukra in Dwitiya Bhava, Vrish Rashi Lagna, financial fortune, savings, family happiness, speech power, luxury and comfort, possessions and assets, artistic talents, creative skills, birth chart analysis, horoscope reading, kundli analysis, planetary placement, astrological remedies, Shukra Mahadasha, financial luck, Venus in 2nd house benefits, negative effects of Venus, financial prosperity, Dhana Yoga, family relationships, Vani dosha, facial beauty, Venus in 2nd house remedies, Taurus ascendant second house analysis, effects of Venus on speech, Venus position in birth chart, Vrish Lagna Shukra effect on wealth, शुक्र की महादशा, शुक्र का फल, वृष लग्न के लिए शुक्र, धन प्राप्ति के उपाय, कुंडली में शुक्र, ज्योतिषीय विश्लेषण, planetary transit, natal chart, benefic planet, malefic influence, astrological significations, business success, earned income, liquid assets, jewelry, inherited wealth, self-worth, astrological remedies for Venus, शुक्र का प्रभाव, विवाह, दांपत्य जीवन, वाणी, कुटुंब, शुक्र की दृष्टि, कला, सौंदर्य, शुक्र ग्रह, Venus in 2nd house for Taurus ascendant female, Venus in 2nd house male, Shukra in Dwitiya Bhava effects, Vrish Lagna second house remedies, financial management, material gains, karaka of wealth, karaka of spouse, relationship with other planets, planetary aspects, sign lord, exalted Venus, retrograde Venus, public speaking, communication skills, artistic professions, singing, acting, design, astrology consultation, Indian astrology, best astrologer in India, famous astrologer, accurate predictions, horoscope analysis, birth chart reading, graha dosha, Jyotish, Janam Kundli, numerology reading, life path number, destiny number, lucky numbers, Vastu Shastra, Vastu for home, Vastu for wealth, Vastu dosh, Vastu tips, Vastu consultant, trusted astrologer, expert astrologer, online astrology, Kundli matching.


100% SECURE PAYMENT

100% secure payment
SSL
AstroSage verified astrologer
Visa & Master card
phonepe