Hindi:
वृष राशि भोगको कारक है और शुक्र यह भोग-विलास का प्रतीक है। वृष राशि का है। इस भोग की परिभाषा को यदि हम ठोक प्रकार से समझ लें तो वृष लग्न में बैठे हुए जीवन के भोग से विशेष संबंध है और शुक्र मह अपने आपमें एक महान मागकारक ग्रह शुक्र के फल को भी ठीक ढंग से समझ पाएंगे। एशिया के सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी के अनुसार लग्न में बैठा हुआ शुक्र दूसरे महों के तीन सौ अशुभ प्रभावों को भी दूर करता है। वास्तव में यह विचार बहुत हद तक ठीक प्रतीत होता है क्योंकि, यदि वृष राशि में बैठा हुआ शुक्र हमें भोग बहु कामपी देगा और ऐसी साममी या साधनों का मिलना भी तभी संभव है, यदि हमारे पास धन हो और हर प्रकार की शुभ स्थितियाँ हमारे इर्द-गिर्द हों। दूसरे और विद्वानों का भी यह विचार है कि यहाँ बैठा हुआ शुक्र आदमी के भाग्य को अच्छा बनाता है। वृष लग्न में बैठा हुआ शुक्त व्यक्ति में उत्सव मनाने तथा उत्सव से जुड़ी जीवन-ऊर्जा को बढ़ाता है। देखने में आया है कि जिन व्यक्तियों के वृष लग्न में शुक्र होता है, वह अपने मित्रों तथा अपने दूसरे रिश्तेदारों को अपने घर बुलाकर उनकी मेहमाननवाजी करने में बहुत खुशी अनुभव करते हैं। दूसरे लोगों को अपने घर में बुलाने से सिर्फ खाने-पिलाने से ही मतलब नहीं है, ऐसे व्यक्तियों की ये बहुत कोशिश होती है कि जब भी मेहमानों को घर में बुलाया जाए तो घर का पूरे तौर पर श्रृंगार किया जाए यानी कि घर को अच्छे-से-अच्छे ढंग से सजाया जाए। एशिया के सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी के अनुसार यदि आपको किसी ऐसे व्यक्ति के घर में बुलाया जाए तो इसमें हैरानी की बात नहीं होगी कि घर बत्तियों से पूरी तरह रोशन होगा और कहीं से भीनी-भीनी सुंगध आकर वाताववण में घुल रही होगी। यह सुंगध किसी अगरबत्ती से, फूलों से या हो सकता है ये पुष्प गंध और अगरबत्ती दोनों की हो हो। ऐसा व्यक्ति जब दूसरों को घर में बुलाकर सेवा करने में इतना आनंद प्राप्त करता है, तो ये कुदरती बात है कि उसके मित्र और दूसरे बंधु भी उस व्यक्ति को प्यार करते हैं और उसे अच्छा समझते हैं। सिर्फ रिश्तेदार या बंधु ही नहीं, वृष लग्न में शुक्र होने से व्यक्ति अपने गाँव-शहर या जहाँ कहीं भी वह रहता है, उसका हरमन प्यारा होना निश्चित है। इसका कारण यह भी है कि जब वृष लग्न में शुक्र आ जाता है तो वृष लग्न में जो हठ का स्वभाव है, वह बहुत हद तक दूर हो जाता है और ऐसा व्यक्ति बिना किसी विशेष कारण के दूसरों को खुश करने की कोशिश करता है। आचार्य जयदेव ने ठीक हो कहा है कि ऐसा व्यक्ति हमेशा उत्तम बोलता है। बहुत-से दूसरे विद्वानों का भी यही विचार है कि ऐसे व्यक्ति की भाषा में एक विशेष प्रकार की मिठास होती है। यह मिठास सभी के लिए होती है। मीठा बोलना उसका स्वभाव होता है। एक प्राचीन ज्योतिषी कल्याण वर्मा ने अपने ज्योतिष ग्रंथ 'सारावली' में कहा है कि ऐसा व्यक्ति युवतियों के लिए एक विशेष आकर्षण बन जाता है। मेरा विचार है कि उसके आकर्षण को केवल युवतियों तक ही सीमित रखना ठीक नहीं। वह जिस वातावरण में भी रहता है उसका आकर्षण उसमें काफी हद तक बना रहता है। इस भाव में शुक्र होने से व्यक्ति अमीर हो, यह जरूरी नहीं है। वास्तव में, वह व्यक्ति जिस कुल या घर में जन्म लेता है, उस घर की स्थिति के मुकाबले में उसका रहन-सहन ऊँचे स्तर का होता है और उसकी आमदनी के स्रोत भी अपने कुल के मुकाबले में अच्छे होते हैं। इसीलिए हमारे पुराने ज्योतिषी हरिवंश का यह मत बहुत ठीक प्रतीत होता है कि ऐसा व्यक्ति अपने कुल का भूषण होता है। दूसरी बात यह भी है कि वृष लग्न में, धन को प्राप्त करने की बहुत तीव्र इच्छा होती है और शुक्र ग्रह अपने आपमें संपतिदायक मह है जो जीवन में सुख तथा शानो-शौकत से रहने की संभावना पैदा करता है। यही वजह है कि वृष लग्न में शुक्र होने पर, बहुत संपत्ति न मिले, तो भी जीवन सुखपूर्वक बिताने के लिए पर्याप्त धन जरूर मिलता है और व्यक्ति बहुत सीमा तक अपने जीवन के स्तर को परिवार के मुकाबले में ऊँचा करता है व उसके अपने जीवन में उन्नति के अवसर बढ़ते हैं। वृष लग्न में शुक्न वाले पैसा बहुत कमाते हैं किंतु उसको फिजूल खर्च में नष्ट न करते हुए भी ऐसे लोगों का खर्च बढ़ा-चढ़ा होता है। इसीलिए कुछ ज्योतिषियों का यह विचार ठीक है कि ऐसे व्यक्ति को अपने पैसे को ठीक ढंग से सँभाल पाना मुश्किल होता है। मेरा अपना विचार है कि जब शुक्र इस स्थिति में हो तो उस व्यक्ति को खर्च के मामले में ज्यादा परवाह नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यदि वह व्यक्ति अपने खर्च पर काबू करने की कोशिश करेगा तो किसी-न-किसी हद तक उसका प्रभाव उसकी आमदनी पर बुरा ही पड़ेगा। लाल किताब में, पहले घर में शुक्र होने की हालत में कहा गया है कि यदि उस व्यक्ति के सातवें और दसवें घर में कोई मह न हो तो पच्चीसवें साल में शादी होने की हालत में, न उसका धन रहता है और न स्त्री जिंदा रहती है। यहाँ जरूरी नहीं कि स्त्री जीवित नहीं रहेगी, किंतु स्त्री के अपने लिए सुख में बहुत भारी कमी हो जाएगी। लाल किताब में ही शुक्र को इस हालत के बारे में कहा गया है कि यदि कुंडली में सातवें घर में राहु हो तो उस व्यक्ति की स्त्री की दिमागी या शारीरिक हालत अच्छी नहीं होती और साथ ही उसकी गृहस्थी जलती मिट्टी के समान होगी। देखने में तो सब कुछ होगा किंतु अंत में ऐसी हालत होगी जैसे किसी जमींदार की पकी हुई खेती में आग लगी हुई हो। लाल किताब में विशेषतौर से कहा गया है कि वह व्यक्ति दिमागी तौर पर दूसरी स्त्रियों के प्रति विशेष रुबि रखता है, किंतु व्यक्ति को अपने जीवन में इस तरह की रुचि से कभी कोई हानि नहीं होगी। यहाँ शुक्र व्यक्ति को और प्रकार के सुख तो देता ही है. परंतु सवारी-वाहन का सुख उसे विशेष तौर से प्राप्त होता है। कहने का तात्पर्य है कि अपनी घरेलू स्थिति के अनुसार उसे शीघ्र ही सवारी का सुख होगा या उसको अच्छी सवारी मिलने की संभावनाएँ बहुत प्रबल होंगी। मेरा अपना विचार है कि वृष लग्न में शुक्र होने की हालत में उस व्यक्ति को इत्र या सेंट आदि का प्रयोग जरूर करना चाहिए। इससे शुक्र की शुभता में और अधिक वृद्धि होती है। यदि लग्न में शक्र के साथ बृहस्पति हो तो व्यक्ति जंगल में भी इज्जत प्राप्त कर लेता है। लेकिन उसके जीवन में पिता के रहते उसका भाग्य पूरी तरह से उदय नहीं हो पाता। शायद इसका कारण यह है कि बहस्पति और शुक्र आपस में मित्र पह नहीं हैं, इसीलिए ऐसा कहा गया है। लग्न में में शुक्र के साथ सूर्य का योग बहुत अच्छा नहीं कहा गया है। दोनों मह यदि लग्न में हो तो स्त्री के सख में बाधक होते हैं। ऐसी हालत में यदि व्यक्ति अपनी स्त्री के बजाय दूसरी स्त्री से प्रेम करने लगे तो उसका भाग्य बहुत हद तक बरबाद हो जाता है। इस भाव में शुक्र के साथ मंगल का होना शुभ फल देता है। इसका कारण यह है कि काल-पुरुष कुंडली के अनुसार यहाँ मंगल को अपनी ही मेष राशि आती है तथा शुक्र वृष लग्न में अपनी ही राशि में है, इसलिए दोनों ग्रहों का फल गृहस्थ सुख और आर्थिक पक्ष में अच्छा फल देता है। इस स्थान पर शुक्र के साथ बुध का होना भी शुभ फल देता है। कई बार ऐसे व्यक्ति कुछ देर तक नौकरी करने के बाद अपना व्यापार करने की इच्छा रखते हैं और यदि वह ऐसा करें तो उनके सफल होने की प्रबल संभावना रहती है। इस स्थान पर शुक्र के साथ शनि का होना, व्यक्ति की बाहरी शानौ-शौकत बनाए तो रखता है किंतु आर्थिक तौर पर यह युति 'मिट्टी के खुश्क पहाड़' जैसा प्रभाव देती है। शायद इसका हेतु यह है कि काल-पुरुष कुंडली के अनुसार शनि नीच राशि में होने से शुक्र के फल कम कर देता है। वृष लग्न के प्रथम भाव में शुक्र के साथ राहु का होना, व्यक्ति के जीवन को अस्त-व्यस्त रखता है। जातक का अपना या उसकी पत्नी का स्वास्थ्य खराब रहने की संभावनाएँ रहती हैं। इसी स्थान में शुक्र के साथ चंद्र का फल भी अशुभ ही है। लाल किताब में, चंद्र और शुक्र उस व्यक्ति की पत्नी और माँ हैं- इसीलिए बहुत बार उसकी पत्नी और माँ के बीच बहुत अच्छे संबंध नहीं रह पाते और यदि स्त्री की कुंडली में ऐसा योग हो तो उसके पति को किसी-न-किसी प्रकार से मानसिक तौर पर अशुभ फल मिलते हैं। पहले घर में शुक्र के साथ केतु का होना उस व्यक्ति को औलाद के बारे में किसी-न-किसी प्रकार की चिंता देता है। यदि पाँचवाँ घर भी शुभ न हो तो कई बार औलाद होती ही नहीं, या बहुत देर के बाद पैदा होती है।
अपने वर्तमान को अच्छा और भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https:// अपने ग्रहों को संतुलित करने के लिए
English:
Since Taurus is a sign of enjoyment and Venus is the symbol of luxury and pleasure, understanding this connection is key to properly interpreting the results of Venus in a Taurus Ascendant. The great astrologer Maharishi Vashistha believed that Venus in the ascendant can nullify the ill effects of up to 300 other malefic influences. This holds true because a well-placed Venus in Taurus provides material comforts, which are only possible with wealth and auspicious circumstances. Other scholars also believe that this position makes a person's luck strong. A native with Venus in a Taurus ascendant has a great love for celebration and a high life-force energy associated with festivities. They find great joy in inviting friends and relatives over and are wonderful hosts. Their hospitality isn't just about food and drink; they also take great care to decorate and beautify their home for guests. If you are invited to such a person's home, you won't be surprised to find it beautifully lit and filled with a pleasant aroma from flowers or incense. Because they enjoy serving others so much, their friends and relatives naturally love and appreciate them. This affection extends beyond their family, making them popular in their town or wherever they live. The Taurus ascendant's stubbornness is also significantly reduced by this placement, and the person tries to please others without any specific reason. Acharya Jayadeva rightly said that such a person always speaks with kindness, a quality other scholars agree on, noting a special sweetness in their speech for everyone. The ancient astrologer Kalyan Varma stated in his text 'Saravali' that such a person becomes a special attraction for young women. My view is that their charm is not limited to women; they remain attractive in any environment they are in. The presence of Venus in this house doesn't necessarily make a person rich. However, their lifestyle is typically more elevated than their family's, and their sources of income are also better. This is why our ancient astrologer Harivansh's view that such a person is an ornament to their lineage seems very apt. The Taurus ascendant has a strong desire for wealth, and Venus itself is a giver of prosperity and a luxurious lifestyle. This is why even if they don't acquire immense wealth, they always have enough to live a comfortable life and raise their standard of living higher than their family's, and their opportunities for advancement increase. Although people with this placement earn a lot of money, their expenses are also high, even without being wasteful. Some astrologers believe it's hard for such people to manage their money properly. My opinion is that they shouldn't worry too much about expenses, as trying to control their spending could negatively impact their income. Lal Kitab states that if there are no planets in the 7th and 10th houses for a native with Venus in the 1st house, marriage at age 25 could lead to the loss of both wealth and the spouse. While the spouse may not necessarily die, their life would be fraught with extreme difficulties. Lal Kitab also says that if Rahu is in the 7th house, the spouse's mental or physical health may not be good, and their domestic life would be like "burning soil." It might appear complete, but in the end, it will feel as if a farmer's ripe crop has caught fire. Lal Kitab specifically mentions that such a person has a special attraction towards other women, but this interest will never cause them any harm. This Venus placement gives a person many kinds of comforts, but they are particularly blessed with the comfort of vehicles. According to Asia Best Astrologer They get a good vehicle early in life, or the chances of getting one are very high, in line with their domestic situation. My personal opinion is that a person with Venus in a Taurus ascendant should definitely use perfume or cologne, as this enhances the beneficence of Venus. If Jupiter is with Venus in the ascendant, the person earns respect even in the wilderness. However, their luck may not fully manifest as long as their father is alive. This is perhaps because Jupiter and Venus are not friendly planets. The conjunction of the Sun and Venus in the ascendant is not considered good; it can be an obstacle to the spouse's happiness. In this condition, if the person becomes romantically involved with someone other than their spouse, their luck can be greatly ruined. Mars with Venus in this house gives auspicious results because, according to the natural zodiac (Kal-Purush Kundli), Mars is in its own sign of Aries here, and Venus is in its own sign of Taurus. Therefore, the conjunction of these two planets gives good results in domestic life and financial matters. The presence of Mercury with Venus is also auspicious. Such people often desire to start their own business after a period of employment, and if they do, their chances of success are very high. The presence of Saturn with Venus maintains a person's outward show of grandeur, but financially, this conjunction is like a "dry mountain of soil." This may be because, according to the natural zodiac, Saturn is debilitated here and reduces the beneficence of Venus. The presence of Rahu with Venus in the 1st house can keep a person's life in a state of chaos. There are chances of their own or their spouse's health being poor. The result of the Moon with Venus in this place is also inauspicious. Lal Kitab says that the Moon and Venus represent the person's wife and mother, which is why the relationship between the wife and mother-in-law is often not very good. If a woman has this yoga in her horoscope, her husband will face some kind of mental hardships. Finally, the presence of Ketu with Venus gives the person some kind of worry about children. If the 5th house is also inauspicious, they may not have children at all, or they may have them very late in life.
Click on this link to improve your present and brighten your future. https:// For Align your Planetary