Hindi:
लाल किताब में दसवें घर के मंगल को 'चींटी के घर भगवान राजा' कहकर पुकारा गया है। बहुत-से लोगों को इसका अर्थ समझने में कुछ मुश्किल महसूस होती है। वास्तव में, इसके दो अर्थ हैं। पहला तो यह है कि यहाँ बैठा हुआ मंगल व्यक्ति को किसी ऐसे परिवार में जन्म देता है जो अपनी स्थिति के अनुसार बहुत अच्छा न हो। सामाजिक तौर पर उसकी स्थिति अच्छी हो तब भी एक चींटी की तरह होगी। बाद में उस व्यक्ति के अच्छे भाग्य के कारण उस परिवार का नाम ख्याति प्राप्त करेगा। क्योंकि, यहाँ पर बैठा मंगल एक राजा के समान है और राजा जब चाहे किसी को भी उसकी सामाजिक स्थिति से ऊँचा उठा सकता है। इसका दूसरा अर्थ यह है कि- मेष लग्न वालों के लिए दसवें घर में मकर राशि आती है। यहाँ पर मंगल उच्च का है। यह मकर राशि शनि की राशि है। यहाँ इस बारीकी को समझना होगा कि इस घर में मंगल एक चींटी के घर में इतना महान कैसे हो गया ? आपने चीटियाँ देखी होंगी। धीरे-धीरे एक एक दाना लिए एक के पीछे दूसरी लाइन बनाकर चलती हैं, बहुत सब के साथ। लेकिन, क्या आपने किसी बंदर को देखा है? बंदर जो मंगल का कारक है, और यहां पर वो बंदर हनुमानजी का ही दूसरा रूप धारण कर लेता है। बंदर जब चाहे एक स्थान से दूसरे स्थान को, जब इच्छा हो लंबी छलांग लगाकर कहीं-का-कहीं चला जाता है। उसमें चींटी की रफ्तार से चलने की आदत नहीं होती। इसीलिए यहाँ जो इतना शक्तिशाली मंगल है, वो वास्तव में डरे हुए, हर बात को सोच-विचारकर करने वाले शनि के घर में आकर राजा बन जाता है। मंगल की यह स्थिति अपनी राशि मेष में भी आ सकती है, वृश्चिक में भी आ सकती है, किंतु मकर राशि में मंगल का एक और स्वरूप देखने में आता है। मकर राशि शनि की राशि है। अगर हम शनि ग्रह के चरित्र को देखें तो हम पाएँगे कि शनि हर बात सोच-विचारकर करता है। उसमें किसी भी प्रकार से एक सीमा से बाहर जाने का स्वभाव नहीं होता। इसलिए शनि के प्रभाव को शनैः शनैः अर्थात् बहुत आहिस्ता आहिस्ता चलने वाला कहा है। शनि अपनी शक्ति को बहुत धीरे-धीरे और विधिपूर्वक ढंग से प्रयोग में लाता है। मंगल एक बहता हुआ दरिया है। छलांग लगाकर बहुत लंबा रास्ता तय करने वाला बंदर है या संजीवनी की बजाय पूरा ही पहाड़ उठाकर लाने वाले हनुमानजी का प्रतीक है। दूसरे शब्दों में यहाँ मंगल को अथाह शक्ति को शनि इतने सुचारू ढंग से चलाता है कि उसकी हर कोशिश का फल उसे पूरी तरह मिलता है। दूसरे घरों में या दूसरी राशियों में मंगल अपनी शक्ति को नष्ट भी कर सकता है यानी प्राप्ति कम हो और शक्ति ज्यादा लगे। लेकिन, यहाँ शनि की राशि में आकर उसकी शक्ति का प्रयोग बहुत ही अच्छे ढंग से होने लगता है. और इसी कारण से मंगल यहाँ होने से उस व्यक्ति के जीवन में आर्थिक तौर पर, नाम के तौर पर बहुत अच्छी प्राप्ति होती है। यही कारण है कि ऐसा व्यक्ति जिस घर में जन्म लेगा उस परिवार की स्थिति पहले चाहे कुछ कमजोर रही हो. मगर बाद में जरूर एक दर्जे से उठकर उम्दा स्थिति में पहुंच जाती है। यदि ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति का बड़ा भाई भी हो तो इस मंगल का शुभ फल और भी शुभ हो जाता है। एशिया के सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी के अनुसार विचार है कि इस घर में मंगल होने से व्यक्ति क्रियाशील पराक्रमी, अजय, महान् पुरुषों की सेवा करने वाला, पुत्र-सुख से युक्त तथा बहुत प्रतापी होता है। यह दसवें घर के मंगल का बहत अच्छा फल कथन है। किंतु 'महान पुरुषों की सेवा करने वाला, इस बात को थोड़ा बारीकी से समझने की जरूरत है। स्वाक अन्य ज्योतिष ग्रंथ 'आर्यग्रंथ' में आता है कि- दसवें घर मंगल होने से वह व्यक्ति ब्राह्मणों का तथा बड़े-बूढ़ों का भक्त होता है। वास्तव में इन दोनों तथ्यों को समझने के लिए हमें मंगल की लगाम को शनि के हाथ में होने से, समझने में आसानी होती है। बड़े लोगों की सेवा करने से मतलब यह है कि वह व्यक्ति अपने जीवन में बहुत ऊँची पदवी पर पहुँचता है। यहाँ पर मंगल होने से फौज की नौकरो, पुलिस को नौकरी, किसी उच्च पद पर होने वाली नौकरी, यह सब मंगल के फल होते हैं। हाँ, इसके अलावा ये डॉक्टरों और वकीलों की कुंडली में एक प्रकार का वरदान है। जब ऐसा व्यक्ति अपने कार्य में उच्च पद पर पहुँचता है, तो यह कुदरती बात है कि जिनके वह अधीन होगा, वे लोग उससे भी बड़े उच्च पदस्थ लोग होंगे। शायद यही कारण है कि-ऐसे व्यक्ति को महान् व्यक्तियों की सेवा करने वाला कहा गया है। दूसरे ब्राह्मणों व बड़े-बूढ़ों की सेवा का अर्थ, हम उसी रूप में समझ सकते हैं जब इस घर में बैठे मंगल को हनुमानजी के रूप में समझें। रामभगत हनुमान जब सेवा में जुट जाता है तो दूसरों का भला करने के लिए या दूसरों के हित में काम करने के लिए कोई भी कोशिश बाकी नहीं रहने देता। अठाहरवीं सदी के एक ज्योतिषी वशिष्ठजी का मत है कि इस घर में मंगल होने से वह व्यक्ति दुराचारी होता है और उसके पुत्र भी अच्छे नहीं होते। मुझे इस बात का हेतु बिल्कुल भी समझ में नहीं आ रहा। यहाँ पर उच्च का मंगल, मेष लग्न वालों के लिए, चौथी दृष्टि से लग्न को देखता है, जिससे उस व्यक्ति में इंसाफ की भावना या उसके अच्छे होने के गुणों में वृद्धि होती है। दूसरा, इस घर के मंगल को आठवीं दृष्टि औलाद के घर पर पड़ती है। मेष लग्न वालों के लिए पाँचवें घर में सिंह राशि यानी मंगल की मित्र राशि आती है, इसलिए इस उच्च मंगल का आठवीं दृष्टि से औलाद के घर को देखना, उसके पुत्रों के लिए किसी प्रकार का बुरा प्रभाव नहीं दे सकता। लाल किताब के अनुसार इस मंगल का फल काफी हद तक कमजोर या अशुभहो जाएगा यदि तीसरे या छठे घर में मंगल के शत्रु बैठे हों। बल्कि यदि तीसरे घर में मित्र ग्रह भी बैठे हों तब भी मंगल का प्रभाव थोड़ा कम हो जाता है। क्योंकि, तीसरे और दसवें घर के ग्रह आपस में टकराव की हालत में होंगे और यहाँ का अशुभ मंगल इस टकराव में अपनी शक्ति को काफी सीमा तक कमजोर कर सकता है। इस स्थान पर मंगल के साथ बृहस्पति की युति साधारण-सा ही प्रभाव देती है। इसका कारण यह है कि मेष लग्न में, बृहस्पति दशम् भाव में शनि की मकर राशि में आकर नीच हो जाता है, इसलिए इसे लाल किताब में 'सूखा पीपल' कहकर पुकारा गया है या ऐसा बाप कहा गया है 'जो बच्चों को यतीम ही छोड़ जाए'। बृहस्पति के बहुत कमजोर होने के कारण मंगल भी पूरा शुभ फल नहीं दे पाता। इस युति से व्यक्ति के व्यवसाय में स्थिरता आने में काफी देर लगती है। इस घर में मंगल के साथ सूर्य होने से आमतौर पर, व्यक्ति के व्यवसाय के लिए अच्छा फल ही देता है। किंतु यदि इन दोनों ग्रहों पर चौथे घर से शनि की दृष्टि पड़ती हो तो अपने किसी-न-किसी नजदीकी रिश्तेदार के साथ संबंध अच्छे नहीं रहते, या जायदाद या पैसों के मामले में झगड़ा होने की संभावना भी रहती है। इस भाव में मंगल के साथ चंद्रमा होने से जातक को कोई विशेष शुभ फल नहीं देता। इसका कुछ-न-कुछ अशुभ प्रभाव जातक की माता के अपने सुख या उसके स्वास्थ्य पर पड़ता है। इसका हेतु यह है कि यहाँ चंद्रमा अपने शत्रु शनि की राशि में आकर बहुत कमजोर हो जाता है। लाल किताब में ऐसे चंद्रमा को 'आक का दूध' कहकर पुकारा है। इस भाव में मंगल के साथ शुक्र का होना जातक को शुभ फल देता है। इसका कारण यह है कि यहाँ पर मंगल शनि की मकर राशि में उच्च का है और शुक्र स्वयं अपने मित्र शनि की राशि में है। यह भी देखने में आया है कि ऐसे व्यक्ति की पत्नी के भाई आर्थिक रूप से अच्छे होते हैं। यदि उस व्यक्ति के ससुराल घर के व्यक्ति का रंग काला हो, लेकिन उसकी पत्नी का रंग गोरा हो तो जातक स्वयं बहुत अमीर होगा; किंतु ऐसी हालत में ससुराल वालों के अमीर होने की शर्त जरूरी नहीं। इस भाव में मंगल के साथ बुध का होना कोई विशेष अशुभ फल नहीं देता। जातक के व्यवसाय के क्षेत्र में पूर्ण रूप से स्थिरता आने में थोड़ी-बहुत अड़चनें अवश्य आती हैं किंतु कुल मिलाकर आर्थिक स्थिति पर कोई विशेष बुरा प्रभाव नहीं पड़ता । इस स्थान पर मंगल के साथ शनि का होना, व्यक्ति की आर्थिक स्थिति तथा व्यवसाय पर शुभ असर ही डालता है। क्योंकि यहाँ पर मकर राशि में मंगल उच्च राशि का हो जाता है और अपनी ही राशि में आ जाता है। लाल किताब में वर्णन आता है कि इस युति के होते हुए यदि दिन के समय घर में साँप आ जाए या निकल आए तो ऐसे व्यक्ति की किस्मत जाग जाती है। ऐसे साँप को मारना नहीं चाहिए। यहाँ दसवें घर में मंगल के साथ राहु होने से, व्यक्ति की औलाद पर किसी-न-किसी रूप में कुछ अशुभ असर पड़ता है जिसके कारण व्यक्ति को औलाद संबंधित किसी-न-किसी रूप में चिंता रहती है। इस अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए मिट्टी के बर्तन में जौ डालकर बहते पानी में बहाना लाभदायक उपाय है। यहाँ पर मंगल के साथ केतु का होना जातक को अच्छा फल नहीं देता। जातक की उनतीस से लेकर पैंतालीस वर्ष की उम्र के बीच इस युति का विशेष अशुभ फल देखने में आता है।
अपने वर्तमान को अच्छा और भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https:// अपने ग्रहों को संतुलित करने के लिए
English:
In Lal Kitab, Mars in the tenth house is called 'King God in an ant's house.' Many people find it difficult to understand the meaning of this. In reality, it has two meanings. The first is that Mars here gives a person birth into a family that may not be very well-off according to their status. Even if their social status is good, it will be like that of an ant. Later, due to the person's good fortune, the family's name will gain fame. This is because Mars, being like a king, can elevate anyone from their social position whenever he wishes. The second meaning is that for those with an Aries Ascendant, the tenth house is occupied by the sign of Capricorn. Here, Mars is exalted. Capricorn is the sign of Saturn. One must understand the subtlety of how Mars became so great in this house, which is an ant's house. You must have seen ants; they walk slowly, one after another in a line, carrying a single grain. But have you seen a monkey? A monkey, which is the significator of Mars, here takes on the form of Hanumanji. A monkey can leap from one place to another whenever it wishes, covering a long distance. It does not have the habit of moving at the speed of an ant. This is why the powerful Mars here becomes a king in the house of a fearful and cautious Saturn. This position of Mars can also occur in its own signs, Aries or Scorpio, but in Capricorn, Mars shows another form. Capricorn is Saturn's sign. If we look at the character of the planet Saturn, we will find that Saturn thinks before doing anything. He does not have the nature to go beyond a limit in any way. That is why the influence of Saturn is said to be "Shanai Shanai," meaning very slowly. Saturn uses his power very slowly and methodically. Mars is a flowing river. He is a monkey who covers long distances with a single leap, or a symbol of Hanumanji who brought the entire mountain instead of just the Sanjeevani herb. In other words, here, Saturn makes Mars use his immense power so efficiently that he gets the full benefit of every effort. In other houses or signs, Mars can also waste its power, meaning the gain is less, but the effort is more. However, here in Saturn's sign, his power starts being used very effectively, and for this reason, the person gets a lot of financial and reputational gains. This is why such a person, even if born into a family that was previously weak, will later elevate it to an excellent position. If such a person also has an elder brother, the auspicious effects of this Mars become even more pronounced. The author of the 'Saravali' text believes that Mars in this house makes a person active, valiant, unconquerable, a servant of great men, blessed with the happiness of a son, and very powerful. This is a very good statement about the result of Mars in the tenth house. However, the phrase "a servant of great men" needs to be understood with a little more subtlety. Another astrological text, 'Aryagranth,' says that Mars in the tenth house makes a person a devotee of Brahmins and elders. In reality, to understand these two facts, it is easier to comprehend that the reins of Mars are in Saturn's hands. To serve great men means that the person reaches a very high position in their life. Mars being here gives results related to jobs in the military, police, or any high-ranking position. Yes, besides this, it is a kind of blessing in the horoscopes of doctors and lawyers. When such a person reaches a high position in their work, it is a natural thing that those whom they serve will also be high-ranking people. This is probably why such a person is called a servant of great men. The meaning of serving Brahmins and elders can be understood in the same way if we consider Mars in this house to be in the form of Hanumanji. When Hanuman, a devotee of Rama, dedicates himself to service, he leaves no stone unturned to do good for others. An eighteenth-century astrologer, Vashishtji, is of the opinion that Mars in this house makes a person a scoundrel and his sons are also not good. I do not understand the reason for this at all. Here, the exalted Mars for an Aries Ascendant, aspects the Ascendant with its fourth sight, which increases the person's sense of justice or his good qualities. Second, the eighth sight of Mars from this house falls on the house of children. For Aries Ascendant, the fifth house is the sign of Leo, which is a friendly sign to Mars, so the sight of this exalted Mars on the house of children cannot give any bad effect to his sons. According to Lal Kitab, the result of this Mars will be quite weak or inauspicious if enemies of Mars are sitting in the third or sixth house. In fact, even if friendly planets are sitting in the third house, the effect of Mars is slightly reduced. This is because the planets in the third and tenth houses will be in a state of conflict, and the inauspicious Mars here can weaken its power to a great extent in this conflict. The conjunction of Mars with Jupiter in this place gives only a moderate effect. The reason for this is that for an Aries Ascendant, Jupiter becomes debilitated in the tenth house in Saturn's Capricorn sign, so it is called 'Sookha Peepal' (dry Banyan tree) in Lal Kitab or a father who 'leaves his children orphans'. Due to Jupiter being very weak, Mars also cannot give full auspicious results. Due to this conjunction, it takes a long time for a person's profession to stabilize. The presence of Mars with the Sun in this house generally gives good results for a person's profession. However, if these two planets are aspected by Saturn from the fourth house, the person's relationships with some close relatives are not good, or there is a possibility of a dispute over property or money. The presence of Mars with the Moon in this house does not give any special auspicious results to the native. Its inauspicious effect falls on the native's mother's happiness or her health. The reason for this is that here, the Moon becomes very weak by coming into its enemy Saturn's sign. In Lal Kitab, such a Moon is called 'Aak ka Doodh' (the milk of the Calotropis plant). The presence of Mars with Venus in this house gives auspicious results to the native. The reason for this is that here, Mars is exalted in Saturn's Capricorn sign, and Venus is in its friend Saturn's sign. It has also been seen that the brothers of such a person's wife are financially well-off. If the person's in-laws are dark-skinned, but his wife is fair, the native will be very rich himself; however, in this situation, the wealth of the in-laws is not a necessary condition. The presence of Mars with Mercury in this house does not give any particularly inauspicious results. There are certainly some obstacles in the person's profession in achieving complete stability, but overall, there is no major bad effect on the financial situation. According to Asia Best Astrologer The presence of Mars with Saturn in this place has a beneficial effect on a person's financial situation and profession. This is because here, Mars in Capricorn is in its exalted sign and also in its own sign. Lal Kitab mentions that if a snake comes into or comes out of the house during the day, the person's luck awakens. Such a snake should not be killed. The presence of Mars with Rahu in the tenth house has some inauspicious effect on the person's children, due to which the person remains worried about his children in some form. To remove this inauspicious effect, it is a beneficial remedy to put barley in an earthenware pot and float it in running water. The presence of Mars with Ketu here does not give good results to the native. A special inauspicious effect of this conjunction is seen between the ages of twenty-nine and forty-five.
Click on this link to improve your present and brighten your future. https:// For Align your Planetary