Hindi:
मंगल एक न्यायप्रिय ग्रह है और मेष लग्न वालों के लिए अपने मित्र बृहस्पति के धनु राशि में होने से इसका न्यायप्रिय होना और भी बढ़ जाता है। लेकिन बहुत-से ज्योतिष के ग्रंथों में मंगल नौवें के बारे में जो वर्णन किया है उससे वास्तव में बहुत हालातों में मंगल के साथ एक तरह का अन्याय हुआ है। महऋषि पाराशर के अनुसार नौवें घर का मंगल अनर्थ करता है तथा पाप-कर्म में उस व्यक्ति की रुचि होती है। समझ में नहीं आता है कि इस तरह की बात किस हेतु को लेकर की गई है। यहाँ पर नौवाँ घर बृहस्पति की राशि है और वह मंगल का मित्र है। ऐसा मंगल लग्न से भी नवम् स्थान में आता है। इस तरह मंगल पर पाप-कर्म का दोष लगाना कुछ अन्याय ही प्रतीत होता है। यदि हम ध्यान से देखें तो इस धनु राशि में आया हुआ मंगल बहुत अशुभ फल नहीं देता। हाँ, वह बात और है कि किसी कारण से मंगल बहुत अशुभ हो जाए तो इसके अच्छे फलों में कमी आ सकती है। धनु राशि में मंगल होने से आदमी में एक विशेष प्रकार की बुद्धि पैदा होती है। वह अच्छा राजनीतिज्ञ भी बन सकता है। लेकिन, यहाँ पर मंगल होने से व्यक्ति जरूरत से ज्यादा स्पष्ट वक्ता होता है। कई दफा यह जरूर देखने में आया है कि उसके स्पष्ट वक्ता होने के कारण, बहुत-से लोग उसे अभिमानी भी समझ लेते हैं। इसका कारण यह है कि वो जो है; जो सोचता है, जो उसका विचार है उसे दूसरों के आगे प्रगट करने में किसी प्रकार की चालाकी नहीं करता । मंगल के शुभ प्रभाव को 'जातक परिजात' में ठीक ढंग से नहीं समझा गया है। सर्वश्रेष्ठ अंकशास्त्री के अनुसर है कि इस घर में मंगल होने से व्यक्ति दराचारी, पौरुष हीन, नीच लोगों के साथ रहने वाला, क्रूर तथा कपटी होता है। इस विचार से सहमत होना बहुत मुश्किल लगता है। क्योंकि नौवें घर में बृहस्पति की राशि में बैठा हुआ मंगल किसी भी प्रकार से इस बात का हेत नहीं बनता कि वह व्यक्ति नीच लोगों के साथ रहेगा और पौरुषहीन होगा। इसलिए क्योंकि वह अपने मित्र ग्रह की राशि में है। यदि वह बुध की राशि में होता या शुक्र की राशि में होता तब शायद मंगल पर इस तरह का इल्जाम लगाना ठीक था। लेकिन इस घर में मंगल के बारे में इस तरह के विचार प्रकट करना समझ में नहीं आता। व्यक्ति का क्रूर होना भी इस स्थान के मंगल पर लागू नहीं होता। तेरहवीं शताब्दी के एक प्रसिद्ध ज्योतिष ग्रंथ 'यवन जातक' में कहा गया है कि इस घर में मंगल होने से वह व्यक्ति राजमान्य होता है। वह विख्यात होता है। भाग्यवान तथा अपने ग्राम में रहकर सुखी होता है। इन विचारों से सहमत होना ही पड़ेगा। यहाँ अपने गाँव में सुखी रहने का वास्तव में अर्थ यह है कि नौवाँ घर हमारे बुजुर्गों और हमारे परिवार से संबंध रखता है। यदि वह व्यक्ति अपने बुजुर्गों से मिलता रहे, यानी अपने माँ-बाप से, बड़े भाई-बहनों से या उनके साथ रहे या उसी स्थान पर रहे तो इससे भी उसके 'भाग्योदय' में काफी सहायता मिलती है। ज्योतिष ग्रंथ 'बृहद् यवन जातक' में यह भी कहा गया है कि नौवें घर में मंगल होने से, व्यक्ति के अट्ठाईसवें वर्ष में विशेषतौर से उसका भाग्योदय होता है। इस विचार को लाल किताब में भी इसी रूप से प्रकट किया गया है। लाल किताब के अनुसार नौवें घर में मंगल होने से यदि वह व्यक्ति अपने बड़े भाई या भाइयों की ताबेदारी में रहे; उनकी आज्ञा का पालन करे और उनका आशीर्वाद लेता रहे तो वह हर प्रकार से सुखी रहेगा। इसके अलावा धर्म पर विश्वास करना भी इस मंगल को बहुत शक्तिशाली बना देगा। वह व्यक्ति नास्तिक न बने और अपने परिवार के रीति-रिवाज तथा पुरानी रस्मों का पालन करे या मंदिर आदि में सिर झुकाकर परमात्मा को याद करता रहे तो उसके भाग्य में एक विशेष प्रकार का योगदान मिलता है। इस भाव में मंगल के साथ बृहस्पति का होना गृहस्थ सुख तथा शांति को बढ़ाता है। परिवार में अचानक मुसीबतें नहीं आतीं। आर्थिक तौर पर भी इसका फल शुभ ही रहता है। इस घर में मंगल के साथ सूर्य होने से, व्यक्ति अपने परिवार के मुकाबले में ज्यादा तरक्की करता है। वह जिस समाज में भी रहता है, वहाँ उसे सम्मान प्राप्त होता है। इसका कारण यह है कि मेष लग्न वालों के लिए यहाँ बृहस्पति की धनु राशि आती है तथा लाल किताब के अनुसार भी यह वैसे भी बृहस्पति का पक्का घर है। इसलिए यहाँ सूर्य और मंगल, दोनों ग्रहों के असर शुभ हो जाने से, जातक का भाग्य अच्छा रहता है। इस स्थान पर मंगल के साथ चंद्रमा एक साथ होने से, जातक को शुभ असर देता है, किंतु आदमी में कई बार गलत तरीकों से धन कमाने की इच्छा बनी रहती है। इस युति से ननिहाल परिवार पर शुभ असर पड़ता है। इस भाव में मंगल के साथ शुक्र का होना जातक के लिए किसी-न-किसी रूप में अशुभ ही रहता है। इसका कारण यह है कि यहाँ शुक्र, बृहस्पति के घर में बैठकर बृहस्पति को अशुभ कर देता है इसलिए नवम् भाव अर्थात् भाग्य स्थान जातक को पूरा फल नहीं देता। कई बार इसका अशुभ प्रभाव पत्नी के स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। यदि पत्नी का स्वास्थ्य ठीक न रहता हो तो पत्नी अपने भाइयों से मिली खाने की चीजें या दवाइयाँ खाए तो यह उसके स्वास्थ्य के लिए अच्छा फल देगा। इस घर में मंगल के साथ बुध का होना आमतौर पर बुरा फल देता है। आदमी के भाग्य की वृद्धि में कई प्रकार की अड़चनें आती हैं। जातक को अपनी बुआ, बहन या लड़की को लेकर भी मन में किसी-न-किसी तरह की चिंता बनी रहने की संभावनाएँ रहती हैं। यहाँ मंगल के साथ शनि होने से जातक के लिए बहुत अच्छा फल देती है। व्यक्ति को गृहस्थ सुख संपूर्ण रूप से मिलता है तथा आर्थिक तौर पर भी जातक के जीवन में कोई विशेष प्रकार की अड़चनें नहीं आतीं। यदि ऐसा व्यक्ति अपने घर में यज्ञ करवाता रहे या घर में जन्मदिन आदि पर उत्सव मनाता रहे तो इससे उसकी किस्मत को पूरी तरह जागने में सहायता मिलती है। इस घर में मंगल के साथ राहु का होना व्यक्ति के भाग्य में कोई विशेष प्रकार की अड़चनें तो पैदा नहीं करता, किंतु इस युति का थोड़ा-बहुत अशुभ प्रभाव पिता पर अवश्य पड़ता है। इस घर में मंगल के साथ केतु होने से जातक के लिए अच्छा असर ही देता है। इसका कारण यह है कि बृहस्पति के पक्के नवम् घर तथा बृहस्पति की ही राशि में बैठे हुए ये दोनों ग्रह जो बृहस्पति के मित्र भी हैं, इसलिए जातक के भाग्य संबंधित फल को शुभ करते हैं।
अपने वर्तमान को अच्छा और भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https:// अपने ग्रहों को संतुलित करने के लिए
English:
Mars (Mangal), an inherently just and righteous planet, becomes even more so for Aries ascendant (Mesh Lagna) individuals when it is positioned in its friendly sign of Sagittarius (Dhanu Rashi), which belongs to its close friend, Jupiter (Brihaspati). However, it is truly perplexing that many astrological texts have, in essence, done a disservice to Mars by describing its effects in the ninth house (Navam Bhava) so negatively. For instance, Maharishi Parashar states that Mars in the ninth house causes misfortune and inclines the native towards sinful acts, which is hard to fathom given its placement in Jupiter's sign, a friend's house, and its position as the ninth from the ascendant. Attributing sinful tendencies to Mars in such a beneficial placement seems quite unjust. Upon careful observation, Mars situated in Sagittarius does not generally yield highly inauspicious results. Of course, if Mars becomes severely afflicted for other reasons, its positive outcomes might diminish. The presence of Mars in Sagittarius endows an individual with a unique type of intelligence, and they can even become a proficient politician. However, this placement also makes the person excessively outspoken (spasht vakta). It has often been observed that due due to their straightforwardness, many perceive them as arrogant, simply because they express their thoughts and opinions without any cunning or hidden agenda. The auspicious effects of Mars in this position were not properly understood in 'Jataka Parijata'. Shri Vaidyanath, the author of 'Jataka Parijata', opined that Mars in this house makes a person immoral, lacking virility, associated with low-class individuals, cruel, and deceitful. It is incredibly difficult to agree with this view because Mars, sitting in its friend Jupiter's sign in the ninth house, provides no logical basis for the native to be associated with low people or to lack virility, precisely because it is in a friendly sign. Had it been in a sign of Mercury or Venus, perhaps such accusations against Mars might have been justified, but expressing such views about Mars in this house is truly incomprehensible. The idea of the person being cruel also does not apply to Mars in this position.A renowned astrological text from the thirteenth century, 'Yavana Jataka', states that Mars in this house makes the person respected by the king (rajamanya), famous, fortunate, and happy living in their own village. These views are certainly agreeable. The phrase "happy living in their own village" actually implies that the ninth house relates to our elders and family. If the individual maintains connection with their elders (parents, elder siblings), lives with them, or stays in their native place, it significantly aids their rise in fortune (bhagyoday). The astrological text 'Brihad Yavana Jataka' further states that Mars in the ninth house particularly brings about the native's rise in fortune around their twenty-eighth year. This notion is also similarly expressed in Lal Kitab. According to Best Numerologer, if Mars is in the ninth house, and the individual remains obedient to their elder brother(s) (bade bhaiyon ki tabedari mein rahe), follows their commands, and seeks their blessings, they will be happy in every way. Furthermore, faith in religion (dharma par vishwas) significantly strengthens this Mars; if the person avoids being an atheist, adheres to family customs and traditions, or bows their head in temples, remembering the Almighty, it contributes immensely to their fortune. The conjunction of Mars with Jupiter in this house enhances domestic happiness (grihastha sukh) and peace, preventing sudden family troubles. Economically, its results also remain auspicious. When Mars is conjoined with the Sun in this house, the individual progresses more than their family members and gains respect (samman) in society. This is because for Aries ascendant, Jupiter's sign Sagittarius falls here, and according to Lal Kitab, this is also Jupiter's 'pakka ghar' (fixed house). Therefore, the auspicious influence of both Sun and Mars here leads to good fortune for the native. The conjunction of Mars with the Moon in this position gives auspicious results to the native, though sometimes the person may harbor a desire to earn money through unethical means. This conjunction also positively impacts the maternal family. However, the conjunction of Mars with Venus in this house generally remains inauspicious for the native in some form. This is because Venus, sitting in Jupiter's house, makes Jupiter inauspicious, thus preventing the ninth house (house of fortune) from giving full beneficial results. Sometimes, its inauspicious effect also impacts the wife's health; if the wife's health is poor, consuming food or medicines received from her brothers can be beneficial. The conjunction of Mars with Mercury in this house typically gives bad results, creating various obstacles in the native's progress and fortune. The native may also experience some form of worry regarding their paternal aunt, sister, or daughter. The conjunction of Mars with Saturn in this house yields very good results for the native, bringing complete domestic happiness and no significant financial hurdles in life. If such a person performs Yajna (sacred fire rituals) at home or celebrates birthdays, it significantly helps in fully awakening their destiny. The conjunction of Mars with Rahu in this house does not create specific major obstacles in the person's fortune, but it does have some inauspicious effect on the father. Finally, the conjunction of Mars with Ketu in this house gives good results for the native because both these planets, sitting in Jupiter's fixed ninth house and Jupiter's sign, are also friends with Jupiter, thereby making the native's fortune-related outcomes auspicious.
Click on this link to improve your present and brighten your future. https:// For Align your Planetary