Hindi:
मंगल ग्रह जो फौज में एक सेनापति है और युद्ध के समय नीले घोड़े पर चढ़ा शाह सवार बहादुर है, वह छठे घर में, जहाँ मेष लग्न वालों के लिए कन्या राशि पड़ती है, वहाँ बुध की इस राशि में आकर, मंगल अपने गुणों को यानी एक वीर सैनिक व योद्धा के गुणों को बिल्कुल छोड़ नहीं देता। हाँ, इतना अंतर जरूर होता है कि उसके इन गुणों का रूप किसी हद तक बदल जाता है। इस घर में होने से उसके पास बेशक जीत के तमगे न हों, लेकिन फिर भी वह अपने समाज में किसी-न-किसी तरह के सम्मान का पात्र जरूर रहता है। शायद यही कारण है जब पुराने ज्योतिषी कल्याण वर्मा कहते हैं कि-'छठे घर में मंगल होने से, वह व्यक्ति ग्राम या जन-समूह में मुखिया होता है'। छठे घर में आकर मंगल में शक्ति तो वही रहती है, किंतु कुछ बुध की अक्ल की बारीकी का प्रभाव उसमें शामिल हो जाता है। यहाँ पर मंगल अपनी शक्ति को एक विशेष प्रकार की समझ के साथ प्रयोग में लाता है। शायद इसीलिए ऐसा व्यक्ति जिस भी जन-समुदाय के बीच रहता है, वहाँ इज्जत की नजरों से देखा जाता है। 'चमत्कार चिंतामणि' के रचयिता नारायण भट्ट का विचार है कि- जिस जातक के छठे भाव में मंगल हो, उसके शत्रु आमतौर पर डरे हुए या कमजोर किस्म के नहीं होते, बल्कि उसके शत्रु शक्तिशाली होते हैं। लेकिन ये शत्रु युद्धभूमि में उसकी शक्ति के आगे ठहर नहीं सकते। बल्कि यूँ कहना चाहिए कि इस घर में उसके रोब-दाब व प्रभाव की वजह से उसके शत्रु उसके सामने आने से ही डरते हैं। एशिया के सर्वश्रेष्ठ अंक विशेषज्ञ के अनुसार अगर ऐसा शत्रु उसका कुछ बिगाड़ने की कोशिश भी करे तो उसे पीठ दिखाकर भागना पड़ेगा। इस तरह से यहाँ इस बहादुर मंगल को अपनी शक्ति का प्रयोग किसी और ढंग से करना भी आ सकता है। 'किसी और ढंग से करने से' मेरा मतलब है कि कन्या राशि उसे इस प्रकार की शक्ति देती है, जिससे उसकी समझ या रौब के आगे शत्रु अपने आप प्रभावहीन हो जाते हैं। छठे घर का मंगल अपने परिवार के लोगों के साथ अच्छे संबंध रखने का प्रतीक है। महऋषि पाराशर के अनुसार- इस स्थान में मंगल होने से वह व्यक्ति अपने संबंधियों का शुभचिंतक होता है और उनसे मेल-मिलाप रखता है। एक तरह से वह व्यक्ति अपने खून के रिश्तेदारों की हर तरह से सफलता देखना चाहता है। किंतु यहाँ संबंधियों के बारे में भी मैं भाई या पुत्रों के संबंध में विशेष प्रकार से इस मंगल के प्रभाव का जिक्र करना चाहता है । लाल किताब के अनुसार ऐसे व्यक्ति के भाई उसको आर्थिक हालत के मुकाबले में कुछ कमजोर होंगे। यदि वे आर्थिक स्थिति से कमजोर न हों तो भाइयों को अचानक नुकसान का मुंह देखना पड़ सकता है। कहने का अर्थ है कि इस घर में मंगल होने से वह अपने भाइयों के मुकाबले में श्रेष्ठ होगा। इसी तरह से लाल किताब में जिक्र आता है कि इस घर में मंगल होने से यदि उस व्यक्ति के बच्चे या उसका बेटा अपने जिस्म पर मोना धारण करें तो उसका फल बहुत खराब हो जाएगा। वह बच्चा दुनिया में खाक ही उड़ाएगा। अपने जीवन में ठीक ढंग से सोना यानी रुपया-पैसा, घन नहीं कमा पाएगा। इसके अलावा यदि लड़का सोना पहनेगा तो उसको किसी-न-किसी तरह की बीमारी का भी डर हो सकता है। जैसा मैंने अभी कहा- छठे घर का मंगल उस व्यक्ति के लिए भाइयों की ओर से सुख का कारक है। परंतु यदि बारहवें घर से इस मंगल पर बुध की दृष्टि पड़ती हो तो भाई किसी-न-किसी तरह उस इंसान की जिंदगी में क्लेश का कारण भी धन सकते हैं। बारहवें घर में बुध होने की स्थिति में यह भी देखने में आता है कि मंगल की शक्ति जो बुध के घर में आकर एक अच्छे ढंग से प्रयोग में लाई जा रही थी, उस पर भी कुछ बुरा प्रभाव आ जाता है। कुछ हालातों में यदि बुध बारहवें घर में हो तो सिर में पीड़ा रहने की संभावना बहुत रहती है। इसके अलावा व्यक्ति के नर्वस सिस्टम (स्नायु-तंत्र) पर भी इसका घातक असर हो सकता है। पुराने ज्योतिषी जीवनाथ का विचार है कि छठे घर में मंगल होने से कई बार जातक के घर का एक-आध बार नाश हो जाता है, किंतु कुछ समय बाद उसकी बिगड़ी हुई आर्थिक स्थिति में आशातीत सुधार हो जाता है। ऐसा नहीं कि जीवन में ऐसा बार-बार ही हो; मगर एक-आध बार ऐसा होने की संभावना पक्की रहती है। इस घर का मंगल व्यक्ति को अच्छा कार्यकर्ता या अच्छा प्रबंधक बनाता है। इसके साथ-ही-साथ वह अपनी इस सवृत्ति को धार्मिक कार्यों में भी प्रयोग करता है। कई दफा मंदिरों या धार्मिक संस्थाओं में प्रबंधक का कार्यभार संभालना; इस अच्छे मंगल की वजह से संभव होता है। आचार्य काशीनाथ के अनुसार ऐसे व्यक्ति का अंतःकरण शुभ होता है। यहाँ पर शुभ अंतःकरण होने के कारण ऐसे व्यक्ति जब धार्मिक संस्थाओं का संचालन करते हैं या उनके प्रबंध में अपना योगदान देते हैं, तो उनकी ईमानदारी हमेशा बनी रहती है। धार्मिक संस्था के धन का ऐसे लोग कभी दुरुपयोग नहीं करते। छठे घर का मंगल हमें दूसरे लोगों की ओर से की जानेवाली निंदा से बचाता है। हमारी जिंदगी में सबसे ज्यादा रुकावटें हमारे लिए बुरा चाहने वालों की ओर से आती हैं। इस दृष्टि से छठे घर का मंगल हमारे लिए साक्षात् हनुमान बनकर पहुँचता है। मंगल के शत्रु नाशक स्वभाव को समझने के लिए हमें ये याद रखना चाहिए कि यहाँ मंगल होने से हमारी निंदा करने का कोई व्यक्ति हौसला नहीं कर सकता। सिर्फ शत्रु ही पीठ-पीछे हथियार से वार नहीं करता, निंदा करनेवाले भी अपने शब्दों की तलवारों से हमें नुकसान पहुँचा सकते हैं। लेकिन छठे घर का मंगल उनकी तलवारों के मुँह मोड़ देता है और उनकी जुबान को बंद कर देता है। अपने माँ-बाप की तरस-तरसकर जन्मी हई संतान होती है। ऐसा व्यक्ति बहुत देर के बाद लाल किताब के अनुसार जिस व्यक्ति के छठे घर में मंगल होता है वह व्यक्ति पैदा होता है जबकि माँ-बाप को शीघ्र बच्चा होने की बहुत इच्छा रहती है। इसके लिए करें बार माँ-बाप उस बच्चे के लिए धार्मिक स्थानों से साधुओं से बक्शीशें माँगते हैं और तब कहीं जाकर ऐसा बच्चा पैदा होता है। देखने में आता है कि छठे घर में मंगल वाला व्यक्ति आमतौर पर रिश्वत के लालच में नहीं पड़ता। क्योंकि उसका अंतःकरण शुद्ध होता है। किंतु यदि किसी थोडे-बहत ब्रे ग्रह के प्रभाव से वह रिश्वत ले ही लेता है तो उसके रिश्वत लेने के इल्जाम में पकड़े जाने की संभावना बहुत कम होती है। छठे घर का संबंध किसी-न-किसी रूप से हमारी नौकरी से भी होता है। इस घर में मंगल होने से आदमी फौज या पुलिस के महकमे में अच्छी उन्नति कर सकता है। कई बार अच्छे जासूसों की कुंडलियों में भी छठे घर का मंगल आमतौर पर पाया जाता है। कुछ हालातों में, इस घर में मंगल होने से बीमारियों संबंधी सामान या दवाइयों आदि के काम से भी व्यक्ति अच्छा धन प्राप्त कर सकता है। लाल किताब के अनुसार हर ग्रह, हर घर में किसी विशेष रिश्तेदार का कारक हो जाता है। छठे घर का मंगल बहनोई का कारक है। यहाँ पर शुभ मंगल होने से बहनोई के साथ संबंध अच्छे बने रहते हैं और बहनोई की ओर से किसी किस्म का मानसिक संताप पैदा नहीं होता। छठे घर में यदि मंगल के साथ बृहस्पति हो तो ये बुध पर भी अच्छा असर देता है यानी बहन या बेटी के लिए यह ग्रह योग शुभ होगा। आमतौर पर वह व्यक्ति अपने भाइयों में से बड़ा भाई होगा। इसी प्रकार इस घर में मंगल के साथ बुध होने से भी दोनों ग्रहों का अपना-अपना शुभ-फल किसी भी प्रकार से नष्ट नहीं होता। बल्कि इस घर के शुभ फलों को और भी शक्तिशाली बना देता है। यदि इस घर में मंगल के साथ शनि हो तो मंगल का असर और भी शुभ हो जाता है। उस व्यक्ति के जीवन में इस असर के शुभ होने की निशानी ये होगी कि उसके घर के सामने कोई कुतिया बच्चे देगी या उस व्यक्ति के पाँव की तरफ से कोई छिपकली कभी उसके जिस्म पर चढ़ जाए। यदि ऐसी अलामत हो तो ये उस व्यक्ति की किस्मत जागने की निशानी होगी। इस घर में मंगल के साथ केतु का होना अशुभ फल देता है। एक तरह से मंगल और केतु दोनों ही मंदे और नष्ट होते हैं। ऐसी हालत में कई दफा लड़के की पैदाइश में रुकावट आती है और भाइयों की तरफ से भी किसी-न-किसी तरह के अशुभ फल की संभावना बढ़ जाती है। लाल किताब के अनुसार मंगल शेर है और केतु कुत्ते का कारक है। जब दोनों इस घर में होंगे और छठा घर जो झगड़े का भी कारक है, इस कारण से शेर और कुत्ते की लड़ाई का दृश्य पैदा हो जाएगा जिसमें न कुत्ता हारेगा न शेर और एक तरह की जद्दोजहद दोनों के बीच चलती रहेगी। इस कारण से वे यह अपना शुभ फल देने में असमर्थ हो जाएँगे। छठे घर में मंगल के साथ सूर्य का होना अच्छा फल देता है। ऐसे व्यक्ति का उसके शत्रु कुछ नहीं बिगाड सकते। बल्कि यूँ कहना चाहिए कि ऐसे व्यक्ति के शत्रु या उससे ईर्ष्या करनेवाले बहुत कम लोग होते हैं। यदि इन दोनों ग्रहों पर शनि की दृष्टि पडती हो. तो पेट संबंधी या पेट के निचले हिस्से संबंधी कुछ बीमारियाँ होने का डर रहता है। इस भाव में मंगल के साथ चंद्रमा का होना, व्यक्ति के शैशवकाल में उसके स्वास्थ्य को ज्यादा अच्छा नहीं रहने देता। आमतौर पर उसका पेट भी सामान्यतः जल्दी खराब होने की संभावना रहती है। इस स्थान पर मंगल के साथ शुक्र का होना कोई विशेष अशुभ फल नहीं देता। यदि व्यक्ति की स्त्री को स्वास्थ्य संबंधी किसी प्रकार का कोई कष्ट हो या औलाद की उत्पत्ति में किसी प्रकार की कोई बाधा आती हो तो, उसकी औरत को अपने बालों में सोने का क्लिप लगाना जिससे अशुभ असर काफी हद तक दूर हो जाता है। इस स्थान पर मंगल के साथ राहु होने से व्यक्ति शत्रुओं पर विजय प्राप्त करता है और अपने विरोधियों पर हावी रहता है; किंतु यदि उसे पेट संबंधी कोई रोग उत्पन्न हो जाए, तो वह डॉक्टरों की समझ में जल्दी नहीं आता। इस अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए किसी धर्मस्थान में छह दिन लगातार छह बादाम देने चाहिए।
अपने वर्तमान को अच्छा और भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https:// अपने ग्रहों को संतुलित करने के लिए
English:
Mars, who is a commander in the army and a brave warrior on a blue horse during wartime, does not entirely abandon its qualities as a valiant soldier and warrior when it is in the sixth house for Aries ascendants, where the sign Virgo falls. Yes, there is definitely a difference to some extent in the form these qualities take. Being in this house, even if the native doesn't have medals of victory, they still remain worthy of some kind of respect in their society. This is perhaps why the ancient astrologer Kalyana Varma says that 'with Mars in the sixth house, that person becomes the head of a village or a community.' According to Asia Best Numerologist When Mars comes into the sixth house, its power remains the same, but some subtlety of Mercury's intellect is incorporated into it. Here, Mars uses its power with a special kind of understanding. Perhaps that's why such a person is respected in whatever community they live in. Narayana Bhatt, the author of 'Chamatkar Chintamani,' believes that a native with Mars in the sixth house usually does not have timid or weak enemies; rather, their enemies are powerful. But these enemies cannot stand against his might on the battlefield. Rather, it should be said that due to his awe and influence in this house, his enemies fear even coming before him. If such an enemy tries to harm him, they will have to turn their back and flee. In this way, this brave Mars here may also know how to use its power in a different manner. By 'in a different manner,' I mean that the sign Virgo bestows upon him such power that enemies become ineffective on their own, due to his understanding or awe. Mars in the sixth house symbolizes good relations with one's family. According to Maharishi Parashara, with Mars in this position, the person is a well-wisher of their relatives and maintains good relations with them. In a way, that person desires the success of their blood relatives in every respect. However, here, regarding relatives, I specifically want to mention the effect of this Mars concerning brothers or sons. According to Lal Kitab, the native's brothers will be somewhat weaker financially compared to his own financial status. If they are not financially weak, then brothers might face sudden losses. This means that with Mars in this house, the native will be superior to his brothers. Similarly, Lal Kitab mentions that if Mars is in this house, and the native's children or son wear gold on their body, the result will be very bad. That child will only suffer in the world, unable to earn money or wealth properly in life. Besides, if the son wears gold, there might be a fear of some kind of illness. As I just said, Mars in the sixth house is a factor for happiness from siblings for that person. However, if Mercury aspects this Mars from the twelfth house, then brothers can somehow become a cause of strife in that person's life. In the situation where Mercury is in the twelfth house, it is also observed that the power of Mars, which was being used effectively in Mercury's sign, also comes under some negative influence. In some situations, if Mercury is in the twelfth house, there is a high possibility of constant headaches. Additionally, it can have a fatal effect on the person's nervous system. Ancient astrologer Jeevanath believes that with Mars in the sixth house, a native's house may be destroyed once or twice, but after some time, their deteriorated financial situation sees unexpected improvement. It's not that this happens repeatedly in life; but the possibility of it happening once or twice is definite. Mars in this house makes a person a good worker or manager. Along with this, they also use this tendency in religious work. Often, taking charge as a manager in temples or religious organizations is possible due to this auspicious Mars. According to Acharya Kashinath, such a person has a pure conscience. Due to having a pure conscience, when such individuals manage religious organizations or contribute to their management, their honesty always remains intact. Such people never misuse the funds of religious institutions. Mars in the sixth house protects us from the slander of other people. Most of the obstacles in our lives come from those who wish us ill. In this regard, Mars in the sixth house reaches us as a direct Hanuman. To understand the enemy-destroying nature of Mars, we must remember that with Mars here, no one dares to slander us. Not only does an enemy not strike with a weapon from behind, but slanderers can also harm us with their swords of words. But Mars in the sixth house turns the edge of their swords and silences their tongues. According to Lal Kitab, a person with Mars in the sixth house is born after their parents have longed for a child, even when the parents desire a child quickly. For this, parents often seek blessings from saints at religious places, and only then is such a child born. It is observed that a person with Mars in the sixth house usually does not fall for the lure of bribes because their conscience is pure. However, if they do take a bribe due to the influence of some minor malefic planet, the probability of them being caught for taking the bribe is very low. The sixth house is related to our job or profession in some way. With Mars in this house, a person can achieve good progress in the army or police department. Often, Mars in the sixth house is also found in the horoscopes of good detectives. In some situations, with Mars in this house, a person can also earn good wealth from business related to medical supplies or medicines. According to Lal Kitab, every planet becomes a karaka (significator) of a specific relative in every house. Mars in the sixth house is the karaka of the brother-in-law. With an auspicious Mars here, relations with the brother-in-law remain good, and no mental distress arises from the brother-in-law's side. If Jupiter is with Mars in the sixth house, it also has a good effect on Mercury, meaning this planetary combination will be auspicious for a sister or daughter. Generally, that person will be the elder brother among their siblings. Similarly, with Mercury along with Mars in this house, the auspicious effects of both planets are not destroyed in any way. Rather, it makes the auspicious results of this house even more powerful. If Saturn is with Mars in this house, the effect of Mars becomes even more auspicious. The sign of this auspicious effect in that person's life will be that a female dog will give birth to puppies in front of their house, or a lizard will climb onto their body from their feet. If such signs occur, it will be a sign of that person's fortune awakening. The presence of Ketu with Mars in this house gives inauspicious results. In a way, both Mars and Ketu become weak and destructive. In such a situation, sometimes there are obstacles in the birth of a male child, and the possibility of some kind of inauspicious result from siblings also increases. According to Lal Kitab, Mars is the lion and Ketu is the significator of the dog. When both are in this house, and the sixth house is also the significator of disputes, this will create a scene of a fight between a lion and a dog, where neither the dog nor the lion will lose, and a kind of struggle will continue between them. Because of this, they will be unable to give their auspicious results. Having Sun with Mars in the sixth house gives good results. Such a person's enemies cannot harm them. Rather, it should be said that such a person has very few enemies or envious people. If Saturn aspects both these planets, there is a risk of stomach or lower abdominal related diseases. The presence of Moon with Mars in this house does not keep the person's health very good during infancy. Generally, their stomach also has a high probability of getting upset quickly. Having Venus with Mars in this position does not give any significant inauspicious results. If the native's wife has any health problems or any obstruction in progeny, then her wife should wear a gold clip in her hair, which largely removes the inauspicious effect. If Rahu is with Mars in this position, the person triumphs over enemies and dominates their opponents; however, if they develop any stomach-related disease, it is not easily understood by doctors. To remove this inauspicious effect, six almonds should be offered continuously for six days at a religious place.
Click on this link to improve your present and brighten your future. https:// For Align your Planetary