Virgo Ascendant | कन्या लग्न

Virgo Ascendant | कन्या लग्न

Hindi:

देवीदास वर्मा मेरे घनिष्ठ मित्र तो नहीं हैं, मगर कुछ सालों से मैं उनसे परिचित हूं। उस दिन उनके मोहल्ले से गुजरते हुए मुझे ध्यान आया कि वर्माजी का दर्शन करते चलें। उनके ड्राईंग रूम में उनकी पत्नी मुझे ले गई, किंतु वर्माजी किसी दूसरे कमरे में बैठे काम में लगे हुए थे। वे एक मिनट के लिए ड्राईंग रूम में आए और मुझको नमस्कार करने के बाद कहने लगे–“अभी मैं थोड़ा व्यस्त हूं, मगर आप बैठो, बातें करो, चाय-नाश्ता करो, मैं थोड़ा-सा काम निपटा लूं। कल से मैं काम में बहुत व्यस्त हूं...." और यह कहकर, वे फिर अपने कमरे में चले गए। मैंने उनकी पत्नी से पूछा- “वर्माजी आख़िर किस काम में इतने व्यस्त हैं?" उनकी पत्नी हंसकर कहने लगी- “हम लोग चार दिन शिमला और मनाली घूमने के लिए जा रहे हैं। इसके लिए वर्माजी ने एक महीना पहले ही प्रोग्राम बना लिया था। पहले कुछ दिन तो उन्होंने बसों के आरक्षण (बुकिंग) और शिमला से मनाली कौन-कौन-सी बसें जाती हैं, इन सबके बारे में जानकारी हासिल की। फिर शिमला के लिए दो दिन पहले बस की रिजर्वेशन भी करवा ली है और पिछले हफ़्तों, इन्होंने शिमला अपने मित्र को पत्र में लिख दिया था कि शिमला से मनाली के लिए भी बस की टिकटें पहले से लेकर रख लें। इन्होंने समय भी बताया था कि वह पच्चीस तारीख को साढ़े ग्यारह बजे शिमला से मनाली के लिए चलेंगे और ठीक इसी तरह से यदि रिजर्वेशन का इंतजाम किया जाए तो ठीक रहेगा।” मैं अपने मन में थोड़ा-सा हैरान हुआ कि आख़िर ये लोग चार दिन के लिए बाहर जा रहे हैं तो बसें तो हर जगह मिल सकती हैं। लेकिन तब मुझे वर्माजी की कुछ पुरानी बातें याद करके ध्यान आया कि ये अपनी किसी भी काम के लिए योजना-बद्ध काम करने की आदत को कभी नहीं भूलते। मुझे वर्माजी का सारा वाकया कुछ अजीब-सा लगा, तो मैंने उनकी पत्नी से कहा- "वर्माजी हर काम बहुत ही अच्छे ढंग से करते हैं और हर काम लिखकर करते हैं, ताकि कहीं भूलने की गुंजाइश न रहे।" तब उन्होंने बताया- “इन्हें बहुत सालों से हर चीज़ के बारे में, जब भी आप पूछना चाहें दो मिनट में बता सकते हैं। जैसे हमारे घर के खर्च के बारे में ये पूरा हिसाब लिखते हैं। इनको फुटबाल के खेल में काफ़ी रुचि है, इसलिए पिछले बहुत सालों के रिकार्ड के लिए इन्होंने एक अलग कापी लगाई हई है, जिसमें फुटबाल में कौन-सा देश जीता, कौन-सा हारा। किस साल में सबसे ज्यादा गोल किस खिलाड़ी ने किए आदि! ये साल और तारीख के अनुसार लगभग पिछले बीस सालों से लिखते आ रहे हैं। ये किसी काम को करने में अपना पूरा ध्यान देते हैं। अभी जब शिमला से मनाली जाने के बारे में अपने मित्र को पत्र लिख रहे थे, तो पत्र बंद करने के बाद, ये फिर दोबारा पत्र को खोलने लगे। मैंने हैरान होकर पूछा कि क्यों खोल रहे हैं?” उसकी पत्नी ने बताया कि - "वे बहुत गंभीर मुद्रा बनाकर कहने लगे कि हो सकता है अब भी बस के समय से संबंधित कोई बात ग़लत न लिख दी हो । क्या हर्ज है, एक बार फिर से खोलकर देख लेता हूं।  सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी के अनुसार चतुर्वर्ग-चिंतामणि' ग्रंथ में कन्या राशि के बारे में, इसके स्वरूप की व्याख्या करते हुए लिखा है- 'कन्या एक खूबसूरत लड़की है, जो एक कमल के फूल पर बैठी है और उसने हाथ में एक कली थाम रखी है।' कन्या राशि का यह स्वरूप ऊपर बताए गए स्वरूप से भिन्न लगता है, किंतु कन्या लग्न के व्यक्ति में इस तरह की सूक्ष्मता तथा सुंदरता भी होती है। हमारे एक और प्राचीन ग्रंथ के अनुसार कन्या राशि का स्वरूप यह है कि एक कन्या नाव में बैठी हुई है और उसके हाथ में पूजा की आरती की थाली है। इन दोनों स्वरूपों से कन्या राशि की सूक्ष्मता और गंभीरता के बारे में काफ़ी ज्ञान होता है। कन्या लग्न में पैदा हुआ व्यक्ति विनम्र होता है और वह अपनी बात बहुत उग्र ढंग से नहीं कहता। आमतौर पर, बात करते हुए उसके चेहरे पर एक मुस्कुराहट रहती है। उसकी आवाज़ में एक हलकापन होता है, बल्कि यूं कहना चाहिए कि उसकी आवाज़ कुछ सीमा तक धीमी और स्त्रियों जैसी होती है। शायद स्त्रियों के कुछ लक्षण कन्या राशि में नज़र आते हैं। अतः कन्या लग्न के व्यक्ति को शृंगार करना प्रिय लगता है। आमतौर पर वह इत्र आदि का प्रयोग भी करते हैं और बालों में तेल की बजाय क्रीम या कोई कीमती तेल लगाना पसंद करते हैं। उनका अपने शरीर की ओर विशेष ध्यान रहता है और पहनने के वस्त्र आदि की सफाई के बारे में भी वह पूरे जागरूक होते हैं। कन्या लग्न के व्यक्ति आमतौर पर कम बोलने वाले होते हैं। जब वह नये लोगों की भीड़ में होते हैं, तो उन्हें यह जल्दी नहीं होती कि वह अपनी तरफ़ से जरूर कुछ बोलें। सबसे पहले, वे दूसरों की बात ध्यान से सुनते हैं और जब कभी उन्हें बोलने का मौका मिलता है, वे तभी बोलते हैं। लेकिन वे जिस विषय पर बोलते हैं, उसको बहुत ही विस्तार देने के आदी होते हैं। एक छोटे से सफ़र के बारे में भी व्यक्त करेंगे, तो यह नहीं कहेंगे कि मैं दिल्ली से कश्मीर गया था, बल्कि रास्ते में बसों का बदलना, छोटी-छोटी घटनाएं और कौन-कौन से लोग मिले, जिन बातों का उनके विषय से विशेष मंतव्य भी नहीं है. उनके बारे में भी वह बात करेंगे। दूसरे शब्दों में, हर बात बहुत विस्तार से करने के आदी होते हैं। गणित विद्या में कन्या लग्न वालों की विशेष रुचि होती है। यदि कुंडली में बुध अच्छा हो. तो आमतौर पर इन लोगों का गणित बहुत अच्छा होता है। लेकिन इनके अपने स्वभाव के अनुसार ये गणित का प्रयोग अपनी पढ़ाई में बहुत ऊंची पदवी पाने के बजाय, अपने जीवन की छोटी-छोटी बातों का हिसाब-किताब रखने में ही ज्यादा खर्च करते हैं। आमतौर पर कन्या लग्न वाले व्यक्ति गंभीर स्वभाव के होते हैं। वह अपना दुःख या अपने मन की बात, जल्दी से दूसरों के आगे जाहिर नहीं करते। लेकिन जीवन के किसी मोड़ पर, कभी वह किसी मुश्किल में पड़ते हैं, तो अपनी बात दूसरों के आगे न रखने के कारण, इसका दुःख उन्हें अंदर-ही-अंदर झेलना पड़ता है और इसके कारण कई बार उनके शरीर पर भी इसका प्रभाव पड़ता है और उन्हें कई प्रकार की दिमाग़ी या पेट संबंधी बीमारी होने की संभावना भी रहती है, क्योंकि बुध हमारे दिमाग़ की नसों से विशेष संबंध रखता है। कन्या लग्न के व्यक्ति, आमतौर पर एक मां की तरह, दूसरों की बीमारी के समय सेवा करने में बहुत रुचि रखते हैं। यदि कोई उनका जानने वाला बीमार होता है, तो वह उसकी छोटी-से-छोटी जरूरत के बारे में बहुत ध्यान देते हैं और अपने आराम की परवाह न करते हुए, एक अच्छी नर्स की तरह उनकी सेवा करते हैं। कुछ ज्योतिषियों का मत है कि कन्या लग्न वाले व्यक्ति, आमतौर पर अपना जन्म-स्थान छोड़कर किसी दूसरे स्थान में रहते हैं और यह उनके भाग्य में सहायक ही होता है। इसके अलावा ऐसे व्यक्ति लंबी यात्राओं के भी शौक़ीन होते हैं तथा प्रवास में इन्हें लाभ होता है। बहुत बार, इस तरह के प्रवास करवाने में उनके मित्र वर्ग या उनके जानने वाले लोग उनकी सहायता करते हैं। शायद इसका विशेष कारण यह है कि कन्या लग्न के व्यक्तियों का स्वभाव इतना अच्छा होता है कि दूसरों पर उनका प्रभाव बहुत अच्छा पड़ता है और जब वह किसी के थोड़ा नजदीक आते हैं, तो ऐसे व्यक्ति के साथ मित्रता पैदा करने के लिए उनको कोई मुश्किल पेश नहीं आती । कन्या लग्न के व्यक्तियों के स्वभाव को समझने के लिए हमें बुध ग्रह, जो इस राशि का स्वामी है. उसके बारे में कुछ जानकारी प्राप्त करना भी सहायक होगा। बुध ग्रह हमारी समझ, हमारी वाणी तथा हमारी प्रतिभा का प्रतीक है। हमारे मिथिहास के अनुसार बुध, चंद्र और बृहस्पति की पत्नी तारा के नाजायज प्रेम से पैदा हुआ था। इसलिए बुध, बेशक एक नाजायज बच्चा था, किंतु इसकी सुंदरता और समझ के कारण चंद्रमा और बृहस्पति-दोनों ने ही इसे अपना पुत्र मान लिया था। यही कारण है कि बुध में कुछ चंद्रमा जैसी यानी स्त्रियों जैसी वृत्तियां पैदा होती हैं, जैसे-स्वभाव का शांत होना और बुध-ग्रह, स्त्री ग्रह होने के कारण हार-श्रृंगार में विशेष रुचि रखता है और बृहस्पति के कारण बुध में एक अपनी किस्म की समझ तथा जीवन के प्रति ज्ञान भी होता है। लेकिन यह ज्ञान बहुत ऊंचे, आध्यात्मिक गहराई तक नहीं पहुंच सकता। शायद इसका कारण यह है कि बुध, कन्या राशि में उच्च का होने के कारण, इसमें दुनियावी गुण ज्यादा आते हैं, क्योंकि कन्या राशि पृथ्वी तत्त्व की राशियों में आती है, इसलिए इसकी बुद्धि का प्रयोग किसी आध्यात्मिक प्राप्ति के स्थान पर, आम जीवन के कामों में ज्यादा प्रयोग में आता है। कन्या लग्न के व्यक्तियों को जीवन में कई प्रकार की तब्दीलियां करने. की इच्छा बहुत होती है। शायद यही कारण है कि उनका मन यात्राओं के प्रति विशेषतौर पर आकर्षित होता है और कई बार वह अपने रहने के स्थान तथा नौकरियां या व्यवसाय भी बदलते रहते हैं। मैंने अभी बुध के गणित की विद्या की बात की थी। अन्य लग्नों के मुकाबले में, बुध ग्रह में चीज़ों को बहुत विस्तार से जानने की इच्छा जरूरत से ज्यादा होती है। किसी भी समस्या को हाथ में लेकर, वह उसके बारे में हर छोटी-से- छोटी बात को, बहुत ही गहराई से तथा गंभीर रूप से देखते हैं। इसलिए कई बार ऐसा होता है कि वह एक समस्या की गहराई को तो आम आदमियों के मुकाबले में, जरूरत से ज्यादा समझ पाते हैं, किंतु इस समस्या की पूरी पृष्ठ-भूमि के बारे में उतना ध्यान नहीं दे पाते। दूसरे शब्दों में, इसे ऐसा कहना चाहिए कि जैसे एक आदमी जंगल में एक वृक्ष को देखता है, वह एक ही वृक्ष के बारे में बहुत गहराई से जान लेता है, उसके पत्ते-पत्ते, उसकी कोंपल-कोंपल के बारे में उसे ज्ञान प्राप्त हो जाता है, लेकिन बह उस वृक्ष को पूरे जंगल के संदर्भ में जानने की शक्ति नहीं रखता। दूसरे शब्दों में, वह यह नहीं जान सकता कि इस वृक्ष का, इस जंगल में क्या स्थान है, क्या आवश्यकता है? क्या यह दूसरे वृक्षों से भिन्न है? क्या इस वृक्ष में दूसरे वृक्षों के मुकाबले में इसमें कोई विशेष प्रकार के गुण हैं? कन्या लग्न का व्यक्ति, हर काम को अपने एक निश्चित ढंग के साथ करता है। ऐसा काम करने में वह हमेशा किसी-न-किसी प्रकार की तकनीक का सहारा लेता है और उसी तकनीक को वह हर काम के लिए प्रयोग में लाता है। यही कारण है कि ऐसे लोग अच्छे इंस्पेक्टर, आयकर अधिकारी या स्कूलों के गणित के अध्यापक बन सकते हैं। लेकिन बहुत बड़े प्रोजेक्ट जैसे-किसी बड़ी बिल्डिंग का बनाना या किसी बड़े कारखाने को चलाना, जिसके बारे में बातों की एक प्रकार की नहीं, बल्कि समूचे तौर पर पूरी जानकारी की जरूरत होती है. वहां वह इतने सफल नहीं रह पाते। कन्या लग्न एक पृथ्वी राशि है, इसलिए जीवन से संबंधित चीज़ों के बारे में उनकी समझ बहुत तेज़ होती है। पैसे के बारे में वे हमेशा इच्छा रखते हैं कि कुछ पैसा जोडा जा सके। इसका मतलब यह नहीं कि वह अपने खर्च करने में कंजूस होते हैं, बल्कि खर्च करने में भी उनकी एक तकनीक होती है। उदाहरण के तौर पर किस रिश्तेदार को कितने पैसे देने हैं? किस महीने कितना खर्च करना है? कौन-सी चीज़ इस महीने की बजाय अगले महीने पर छोड़ी जा सकती है? आदि-आदि... इस प्रकार के हिसाब-किताब लगाने में वह सबसे ज्यादा सफल होते हैं।. जैसे 'चतुर्वर्ग चिंतामणि' में इसे एक कमल के फूल पर बैठी हुई सुंदर स्त्री कहकर पुकारा गया है, इसी तरह कन्या लग्न के व्यक्ति अपने जीवन में भी, जहां तक हो सुंदरता और स्वच्छता बनाना चाहते हैं। अपने घर में वे चाहते हैं कि घर को पूरे तौर से सजाकर रखा जाए। यह जरूरी नहीं है कि इसमें सजावट की चीजें ही हों या बहुत सुंदर चीजें ही हों, किंतु चीज़ों को रखने का ढंग, उनका अपनी ही किस्म का होता है। उदाहरण के तौर पर उसकी कोशिश होती है कि यह विशेष कमीज टांगने के लिए जो निश्चित जगह है, वह कमीज वहीं पर टांगी जाए। कई बार उनकी यह वृत्ति हद से ज्यादा बढ़ जाने के कारण घर के दूसरे व्यक्तियों के लिए एक प्रकार की परेशानी भी पैदा करती है। कन्या लग्न के व्यक्तियों का स्वास्थ्य आमतौर पर अच्छा ही रहता है। वह खाने में बहुत लालच नहीं करते और सही मात्रा में और ठीक चीजें ही खाते हैं। किसी लालच में आकर जरूरत से ज्यादा नहीं खाते। लेकिन जब उन्हें कोई परेशानी हो, तब उनकी सेहत पर इसका असर जरूर पड़ता है और जब वे थोड़ा बीमार होते हैं, तो वे अपनी बीमारी को कुछ सीमा तक बढ़ा लेते हैं और इस बीमारी के बारे में दूसरे लोगों के साथ बहुत विस्तार के साथ बात करते हैं और आमतौर पर बातें करते-करते, वह इस बीमारी के बारे में इतना जान लेते हैं, जितना एक साधारण डॉक्टर जान सकता है। कन्या लग्न वाले लोगों में इंट्यूशन बहुत कम मात्रा में होती है। इसलिए किसी भी काम को करने के लिए, उनके मन में जो पहला विचार आता है, यदि वह उसी पर चलें तो उनके फैसले बहुत सीमा तक ठीक हो सकते हैं। यदि कल्या लग्न वाला व्यक्ति, दूसरे बहुत से लोगों से किसी प्रकार की सलाह ले, तो वह अपनी समस्या को सुलझाने की बजाय उसको और उलझा सकता है। दूसरे शब्दों में, वह अपने आप में ही अच्छा फैसला करने की योग्यता रखता है और उसको अपनी इसी योग्यता को प्रयोग में लाना चाहिए। कन्या लग्न का व्यक्ति, जब किसी ज्योतिषी या डॉक्टर से अपनी बीमारी या समस्या के संबंध में मिलने जाता है, तो उसका किसी एक ही डॉक्टर या किसी एक ही ज्योतिषी पर पूर्ण विश्वास नहीं रह पाता। इसलिए वह बहुत-से डॉक्टरों, ज्योतिषियों या वकीलों से, अपने बारे में उनसे सलाह लेने के लिए जाता है, तो इससे वह उनसे लाभ उठाने की बजाय, अपने मन में एक प्रकार का धुंधलापन पैदा कर लेता है और किसी-न-किसी रूप में वह किसी एक व्यक्ति पर पूरा विश्वास भी नहीं करता। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह अच्छा मित्र नहीं बन सकता। वह मित्र तो बहुत अच्छा बन सकता है, किंतु जब वह अपनी समस्या के लिए, मित्रों के अलावा किसी दूसरे योग्य व्यक्तियों से, जो उस क्षेत्र में योग्य समझे जाते हैं, उनसे राय लेता है तब उसके फैसले ठीक नहीं रह पाते। आमतौर पर कन्या लग्न के जातक अपने घर में, अपनी स्त्री के काम-काज में सहायता करते हैं या यूं कहिए कि घर की सफाई रखने के लिए, ऐसा व्यक्ति पत्नी के मुकाबले में खुद ज्यादा काम करता है और यह काम आमतौर पर चीज़ों को संभालने या उनको ठीक जगह पर रखने में होता है।    कन्या लग्न के व्यक्ति को यदि अपनी मर्जी से शादी करने का मौका मिले, तो वह अपनी पत्नी का चयन ठीक ढंग से नहीं कर पाते। बेशक उनमें पूरी समझ हो, किंतु शादी के मामले में उनकी समझ कहीं-न-कहीं किसी प्रकार का धोखा खा सकती है और इसके नतीजे पर, कई दफा अपने घर में, स्त्रियों के करने के बहुत से काम, उन्हें खुद ही करने पड़ते हैं। उनका वैवाहिक जीवन ठीक तो रहता है, लेकिन उसमें किसी-न-किसी प्रकार की कमी रहती है। मगर फिर भी वे तलाक या संबंध-विच्छेद के बारे में सोचते नहीं। जहां तक हो सके, वे अपनी स्त्री के साथ ठीक ढंग से निर्वाह करने की कोशिश करते हैं; बेशक उनकी अपनी योग्यता के अनुसार, पत्नी उस सतह पर उतरती भी न हो।

कन्या लग्न के सटीक उपाय के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.youtube.com/watch?v=_VTTU06ick4

English:

Devidas Verma is not a close friend, but I have known him for a few years. One day, while passing through his neighborhood, I remembered that I should visit Vermaji. His wife took me to the drawing-room, but Vermaji was busy working in another room. He came to the drawing-room for a minute and, after greeting me, said, "I am a little busy right now, but please sit down, chat, have tea and snacks, I will finish a little work. I have been very busy with work since yesterday..." and saying this, he went back to his room. I asked his wife, "What work is Vermaji so busy with?" His wife laughed and said, "We are going to Shimla and Manali for a four-day trip. Vermaji had made the program for this a month ago. For the first few days, he gathered information about bus reservations (bookings) and which buses go from Shimla to Manali. Then, two days ago, he also got the bus reservation done for Shimla, and in the past few weeks, he had written to his friend in Shimla asking him to get the bus tickets for Manali in advance. He had also mentioned the time, that he would leave Shimla for Manali at half-past eleven on the twenty-fifth, and it would be good if the reservation could be arranged accordingly." I was a little surprised in my mind that if these people are going out for four days, buses can be found everywhere. But then, remembering some old things about Vermaji, I realized that he never forgets his habit of working in a planned way for any task. Vermaji's whole incident seemed a bit strange to me, so I said to his wife, "Vermaji does every work very well and does everything in writing so that there is no chance of forgetting." Then she told me, "For many years, he can tell you about everything in two minutes whenever you want to ask. For example, he writes down the complete account of our household expenses. He is quite interested in football, so for the records of the past many years, he has kept a separate copy in which he writes which country won and which lost in football, in which year which player scored the most goals, etc.! He has been writing this according to the year and date for almost the last twenty years. He gives his full attention to doing any work. Just now, when he was writing a letter to his friend about going from Shimla to Manali, after closing the letter, he started to open it again. I asked, surprised, why he was opening it?" His wife said, "He said in a very serious tone that maybe there is still some mistake in writing about the bus time. What's the harm, let me open it and check once more." According to India Best Astrologer In the 'Chaturvarga-Chintamani' text, while explaining the nature of the Virgo sign, it is written: 'Virgo is a beautiful girl sitting on a lotus flower and holding a bud in her hand.' This form of Virgo seems different from the form described above, but a person with the Virgo ascendant also has such subtlety and beauty. According to another of our ancient texts, the form of the Virgo sign is that a girl is sitting in a boat and has a plate of worship Aarti in her hand. From both these forms, one gets a lot of knowledge about the subtlety and seriousness of the Virgo sign. A person born in the Virgo ascendant is humble and does not say their point in a very aggressive way. Usually, while talking, there is a smile on their face. There is a lightness in their voice, rather, it should be said that their voice is somewhat soft and feminine. Perhaps some characteristics of women are seen in the Virgo sign. Therefore, a person with the Virgo ascendant likes to adorn themselves. Usually, they also use perfumes etc. and prefer to use cream or some expensive oil in their hair instead of oil. They pay special attention to their body and are fully aware of the cleanliness of their clothes etc. People with the Virgo ascendant are usually less talkative. When they are in a crowd of new people, they are not in a hurry to say something from their side. First, they listen carefully to others, and only speak when they get a chance. But they are in the habit of elaborating a lot on the topic they speak about. Even if they express about a short journey, they will not just say that they went from Delhi to Kashmir, but will also talk about changing buses on the way, small incidents, and which people they met, even if those things do not have a special significance to their topic. In other words, they are in the habit of doing everything in great detail. People with the Virgo ascendant have a special interest in mathematics. If Mercury is well-placed in the horoscope, then usually these people are very good at mathematics. But according to their nature, they use mathematics more to keep track of the small details of their lives rather than to achieve a high degree in their studies. Usually, people with the Virgo ascendant are of a serious nature. They do not quickly reveal their sorrow or their inner thoughts to others. But at some point in life, if they ever get into trouble, due to not expressing their feelings to others, they have to bear the sorrow internally, and because of this, their body is also affected many times, and they are likely to have many kinds of mental or stomach-related illnesses, because Mercury has a special connection with the nerves of our brain. People with the Virgo ascendant are usually very interested in serving others during their illness, like a mother. If someone they know is sick, they pay close attention to their smallest needs and serve them like a good nurse, without caring for their own comfort. Some astrologers believe that people with the Virgo ascendant usually live in a place other than their birthplace, and this is helpful for their fortune. Apart from this, such people are also fond of long journeys, and they benefit from travel. Many times, their friends or acquaintances help them in making such travels. Perhaps the special reason for this is that the nature of people with the Virgo ascendant is so good that they have a very good influence on others, and when they get a little close to someone, they do not face any difficulty in forming a friendship with such a person. To understand the nature of people with the Virgo ascendant, it will also be helpful to get some information about the planet Mercury, which is the lord of this sign. The planet Mercury is a symbol of our understanding, our speech, and our talent. According to our mythology, Mercury was born out of the illicit love of the Moon and Tara, the wife of Jupiter. Therefore, although Mercury was an illegitimate child, both the Moon and Jupiter considered him their son due to his beauty and understanding. This is why some lunar, that is, feminine tendencies arise in Mercury, such as a calm nature, and because Mercury is a feminine planet, it has a special interest in adornment, and due to Jupiter, Mercury also has its own kind of understanding and knowledge of life. But this knowledge cannot reach very high, spiritual depths. Perhaps the reason for this is that because Mercury is exalted in the Virgo sign, it has more worldly qualities, because the Virgo sign comes under the earth element signs, so its intellect is used more in the tasks of common life instead of spiritual attainment. People with the Virgo ascendant have a great desire to make many kinds of changes in their lives. Perhaps this is why their mind is especially attracted to travels, and many times they keep changing their place of residence and jobs or businesses. I have just spoken about Mercury's knowledge of mathematics. Compared to other ascendants, the planet Mercury has an excessive desire to know things in great detail. Taking any problem in hand, they look at every small detail about it very deeply and seriously. Therefore, it happens many times that they can understand the depth of a problem more than ordinary people, but they do not pay so much attention to the entire background of this problem. In other words, it should be said that like a man looks at a tree in a forest, he learns very deeply about that one tree, he gains knowledge about every leaf, every bud of it, but he does not have the power to know that tree in the context of the entire forest. In other words, he cannot know what is the place and need of this tree in this forest? Is it different from other trees? Does this tree have any special qualities compared to other trees? A person with the Virgo ascendant does every work with their own specific method. While doing such work, they always take the help of some kind of technique and use the same technique for every work. This is why such people can become good inspectors, income tax officers, or mathematics teachers in schools. But they are not so successful in very large projects, such as building a large building or running a large factory, about which a complete understanding is needed, not just of one kind of thing, but as a whole. Virgo ascendant is an earth sign, so their understanding of things related to life is very sharp. Regarding money, they always have a desire to save some money. It does not mean that they are miserly in their spending, but they also have a technique in spending. For example, how much money to give to which relative? How much to spend in which month? Which thing can be postponed to the next month instead of this month? And so on... They are most successful in making such calculations. Just as in 'Chaturvarga Chintamani' it has been called a beautiful woman sitting on a lotus flower, similarly, a person with the Virgo ascendant also wants to create beauty and cleanliness in their life as much as possible. In their home, they want the house to be fully decorated. It is not necessary that it should only have decorative items or very beautiful things, but their way of keeping things is unique. For example, they try to ensure that the particular shirt that is meant to be hung in a certain place is hung there. Many times, this tendency of theirs, when it goes beyond a limit, also creates a kind of trouble for other people in the house. The health of people with the Virgo ascendant is usually good. They are not very greedy in eating and eat the right amount and the right things. They do not overeat out of greed. But when they have any trouble, it definitely affects their health, and when they are a little sick, they increase their illness to some extent and talk about this illness with other people in great detail, and usually while talking, they learn so much about this illness that an ordinary doctor can know. People with the Virgo ascendant have very little intuition. Therefore, for doing any work, if the first thought that comes to their mind is followed, their decisions can be very correct to a great extent. If a person with the Virgo ascendant takes any kind of advice from many other people, they can further complicate their problem instead of solving it. In other words, they have the ability to make good decisions on their own, and they should use this ability. When a person with the Virgo ascendant goes to meet an astrologer or a doctor regarding their illness or problem, they are not able to have complete faith in just one doctor or just one astrologer. Therefore, they go to many doctors, astrologers, or lawyers to seek advice about themselves, so instead of benefiting from them, they create a kind of confusion in their mind and in some form or the other, they do not fully trust any one person. But this does not mean that they cannot become a good friend. They can become a very good friend, but when they take advice for their problem from qualified people other than their friends, who are considered qualified in that field, then their decisions are not correct. Usually, natives of the Virgo ascendant help in their home, in the work of their wives, or rather, to keep the house clean, such a person works more than their wife and this work is usually in handling things or keeping them in the right place. If a person with the Virgo ascendant gets a chance to marry according to their own will, they are not able to choose their wife properly. Of course, they have full understanding, but in the matter of marriage, their understanding can be deceived in some way or the other, and as a result, many times in their own house, they have to do many of the tasks that women do themselves. Their married life remains okay, but there is some kind of deficiency in it. But even then, they do not think about divorce or separation. As far as possible, they try to get along well with their wife; even if, according to their own abilities, the wife does not come down to that level.

Click on the link provided for accurate remedies for the Virgo Ascendant  https://www.youtube.com/watch?v=_VTTU06ick4

Virgo Ascendant, Kanya Lagna, Humility, Detail-Oriented, Analytical Mind, Cleanliness, Mathematics, Reserved, Good Listener, Elaborate Speaker, Serious Nature, Internalizing Emotions, Health Conscious, Service-Oriented, Love for Travel, Influence of Mercury, Budh, Practical Intelligence, Desire for Change, Methodical Approach, Less Intuitive, Difficulty Trusting Advice, Helpful in Household Work, Challenges in Marriage, Perfectionism, Organization, Critical Thinking, Observant, Discerning, Introspection, Earth Sign, Prithvi Tattva, Logical, Precise, Systematic, Astrology, ज्योतिष, Vedic Astrology, वैदिक ज्योतिष, Natal Chart, Birth Chart, जन्म कुंडली, Analytical, Detail-Oriented, Practical, Humble, Service-Oriented, Organized, Methodical, Precise, Efficient, Diligent, Studious, Intellectual, Rational, Logical, Observant, Discerning, Refined, Modest, Helpful, Caring, Adaptable, Resourceful, Prudent, Shrewd, Astute, Overthinking, Worrying, Self-critical, Skeptical, Perfectionist, Critical, Reserved, Less Intuitive, Indecisive, Soft Voice, Grooming, Fragrances, Hair Cream, Hair Oil, Clothing Cleanliness, Mathematics, Accounting, Research, Analysis, Editing, Healthcare, Teaching, Writing, Crafts, Gardening, Good Listener, Elaborate Speaker, Helpful Spouse, Private, Seeks Multiple Opinions, Relationship Challenges, Mercury, बुध, Earth Sign, पृथ्वी राशि, Practicality, Hard Work, Desire for Change, Love of Travel, Living Away, Health Conscious, Routine, Order, Sixth House, Mutable Sign, Fastidious, Systematic, Intellectual Curiosity, Problem-Solving, Accuracy, Frugal, Thrifty, Health-Focused, Dietary Habits, Digestive Issues, Nervousness, Efficiency, Skillful, Competent, Systematic Approach, Keen Eye for Detail, Critical Thinking, Judgmental, Introspective, Self-Awareness, Desire for Improvement, Tendency to Analyze, Need for Order, Preference for Structure, Can be Picky, May Over-Analyze Relationships, Focus on Work and Service, Dedicated, Responsible, Reliable, Trustworthy, Supportive, Nurturing (in a practical way), Grounded, Sensible, Realistic, Down-to-Earth, Methodical Planner, Careful, Cautious, Precise Communication, Clear Thinker, Organized Mind, Systematic Approach to Problems, Attention to Hygiene, Well-Organized Life, Focus on Self-Improvement, Desire for Knowledge, Learning, Intellectual Pursuits, Technical Skills, Aptitude for Science, Medicine, or Research, Interest in Health and Nutrition, May Be Critical of Imperfection, Strives for Excellence, High Standards. Virgo horoscope, Virgo astrology, Virgo predictions 2025, Virgo daily horoscope, Virgo weekly horoscope, Virgo monthly horoscope, Virgo yearly horoscope, Virgo love horoscope, Virgo career horoscope, Virgo finance horoscope, Virgo health horoscope, Virgo compatibility, Virgo traits, Virgo zodiac sign, Virgo sun sign, astrological forecast Virgo, Virgo readings, horoscope for Virgo, astrology for Virgo, future for Virgo, Virgo personality, Virgo characteristics, Virgo man, Virgo woman, Virgo in love, Virgo career prospects, Virgo money luck, Virgo health outlook, Virgo relationships, Mercury ruled Virgo, earth sign Virgo, mutable sign Virgo, Virgo season, April 15 2025 Virgo horoscope, today's Virgo prediction, Virgo tomorrow, Virgo this week, Virgo this month, Virgo in April 2025, 2025 predictions for Virgo, love life Virgo 2025, career growth Virgo 2025, financial stability Virgo 2025, health and well-being Virgo 2025, relationships for Virgo 2025, challenges for Virgo 2025, opportunities for Virgo 2025, Kanya Rashifal, कन्या राशिफल, Kanya Rashi, कन्या राशि, Aaj ka Kanya Rashifal, आज का कन्या राशिफल, Kanya daily horoscope, कन्या दैनिक राशिफल, Kanya weekly horoscope, कन्या साप्ताहिक राशिफल, Kanya monthly horoscope, कन्या मासिक राशिफल, Kanya yearly horoscope, कन्या वार्षिक राशिफल, Virgo horoscope, Virgo astrology, कन्या भविष्यफल, Kanya Bhavishyafal, राशिफल कन्या, Rashifal Tula, आज का राशिफल कन्या, Aaj ka Rashifal Kanya, साप्ताहिक राशिफल कन्या, Saptahik Rashifal Kanya, मासिक राशिफल कन्या, Masik Rashifal Kanya, वार्षिक राशिफल कन्या, Varshik Rashifal Kanya, 15 April 2025 Kanya Rashifal, 15 अप्रैल 2025 कन्या राशिफल, Kanya love horoscope, कन्या प्रेम राशिफल, Kanya career horoscope, कन्या करियर राशिफल, Kanya finance horoscope, कन्या वित्त राशिफल, Kanya health horoscope, कन्या स्वास्थ्य राशिफल, कन्या compatibility, Kanya traits, कन्या zodiac sign, कन्या sun sign, astrological forecast Kanya, कन्या readings, horoscope for Kanya, astrology for Kanya, future for Kanya, कन्या personality, कन्या characteristics, कन्या man, कन्या woman, कन्या in love, कन्या career prospects, कन्या money luck, कन्या health outlook, कन्या relationships, Mercury ruled Kanya, earth sign Kanya, mutable sign Kanya, Kanya season, today's Kanya prediction, कन्या tomorrow, कन्या this week, कन्या this month, कन्या in April 2025, 2025 predictions for Kanya, love life Kanya 2025, career growth Kanya 2025, financial stability Kanya 2025, health and well-being Kanya 2025, relationships for Kanya 2025, challenges for Kanya 2025, opportunities for Kanya 2025.


100% SECURE PAYMENT

100% secure payment
SSL
AstroSage verified astrologer
Visa & Master card
phonepe