Jail Yog in Kundali: Causes, Effects, and Formation Explained | जानिए जन्म कुण्डली में कब, क्यों और कैसे बनते हैं जेल (कारावास/बन्धन) योग
जानिए जन्म कुण्डली में कब, क्यों और कैसे बनते हैं जेल (कारावास/बन्धन) योग
किसी भी व्यक्ति के जीवन में कई बार दुखद स्थिति का सामना करना पड़ता है एवं पुलिस के द्वारा जेल जाना, कारावास और इस तरह के योग बनते हैं। इंद्रियों के पीछे ग्रहों का खेल होता है. शनि मंगल एवं राहु इन ग्रहों के बुरे योग एवं दृष्टि कारावास को इंगित करती है. लग्न कुंडली में छठे आठवें एवं बारहवें भाव वह उनके स्वामी ग्रह कारावास के लिए जिम्मेवार होते हैं। कभी-कभी मानव को अपने दुर्भाग्य या सौभाग्यवश जीवन में जेल-यात्रा भी करनी पड़ जाती है। लेकिन इसका यह तात्पर्य नहीं कि जेल-यात्रा करने वाले सभी व्यक्ति अपराधी होते है। सामान्यतया ऐसा आभास होता है कि सदाचारी व्यक्ति को जेल-यात्रा की नौबत नहीं आ सकती। किन्तु ऐसा सोचना भ्रम है। हम प्रत्यक्ष देखते है कि नृशंस डाकू-हत्यारे, चोर और लुटेरे ही नही, बल्कि कुलीन घरानों के महापुरूष भी कभी-कभी बन्दीगृह के मेहमान बन जाते हैं।
यदि कोई शुभ ग्रहों की उपस्थिति या दृष्टि दशम भाव पर नव हो एवं शनि मंगल राहु शनि राहु मंगल का योग दशम स्थान पर होने से व्यक्ति को अपराध एवं और समाजिक कार्यों में लिप्त करता है कुंडली अथवा प्रश्न कुंडली में छठे स्थान एवं आठवें स्थान का स्वामी एवं राहु का बारहवे स्थान या 12 वे स्थान के स्वामी के साथ संबंध रहने पर व्यक्ति को जेल की सजा होती है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार मुख्य रूप से शनि, मंगल एवं राहु ये तीन ग्रह कारागार के योग निर्मित करने में निर्णायक भूमिका निभाते हैं। इसके अतिरिक्त सभी लग्नों में द्वादशेश, षष्ठेश एवं अष्टमेश भी इस तरह के योग बनाने में अपनी भूमिका निभाते हैं। इस प्रकार के योगों के साथ-साथ यदि दशा भी अशुभ ग्रहों की हो, तो उन योगों को घटित होने के लिए उपयुक्त स्थिति मिल जाती है और इस प्रकार की घटना होती है।
ज्योतिषाचार्य दीपक जी ने बताया की कई बार जन्मकुण्डली में ही इस प्रकार के योग बनते हैं, तो कई बार गोचर एवं दशा-अन्तर्दशा के फलस्वरूप अल्प समय के लिए ऐसे योग बन जाते हैं| आज इस लेख में उक्त आधार पर ही जेल जाने से सम्बन्धित या बन्धन में पड़ने के योगों पर विचार करते है।
जेल-यात्रा (कारावास या बन्धन योग) का अध्ययन किसी जातक की जन्म-कुण्डली से किस प्रकार किया जाये?
भारतीय ज्योतिष-ग्रन्थों में जेल-यात्रा के अनेक योगों का उल्लेख मिलता है। जातकालकांर के अनुसार यदि सम्पूर्ण अशुभ ग्रह 2, 5, 9 और 12 वें भावों में स्थित हों, तो जातक गिरफ्तार होकर जेल जाता है, और यदि जन्म लग्न में मेष, वृषभ अथवा धनु राशि हो तो उसे सपरिश्रम-कारावास का दण्ड मिलता है।
जातकतत्व :- में भी इसी नियम का निर्देश है, किन्तु साथ ही एक विधान और है कि यदि वृश्चिक लग्न हो और द्वितीय, द्वादश, पंचम एवम् नवम् भाव में अशुभ ग्रह हों तो, जातक हवालात में बन्द रहता है। यदि मेष, मिथुन, कन्या अथवा तुला लग्न हो, तथा द्वितीय, द्वाद्वश पंचम् और नवम् भाव में अशुभ गृह हों तो जातक हथकडी पहनता है। परन्तु यदि कर्क, मकर, अथवा मीन लग्न हो, और लग्न से द्धितीय एवम् द्वादश भावों में अशुभ ग्रह हों तो, जातक को राजकीय भवन में नजर बन्द रहना पड़ता है, और यदि पंचम् एवम् नवम् स्थान से कोई शुभ ग्रह लग्न को देखता हो तो, उसे बेड़ियाँ नहीं डाली जाती। यदि लग्नेश और षष्ठेश शनि के साथ युक्त होकर केन्द्र या त्रिकोण में स्थित हों तो जातक को कैद की सजा होती है।
उत्तरकालामृत:- के अनुसार द्वादश भाव से जेल का बोध होता है। संकेत-निधि के अनुसार यदि शुक्र द्वितीय भाव में, चन्द्रमा लग्न में, सूर्य एवं बुध द्वादश भाव में, और राहु पचंम भाव में हों तो जातक को जेल की सजा होती है। इसी ग्रन्थ में जेल यात्रा के लिए षष्ठम् एवम् द्वादश भाव का विवेचन भी आवश्यक माना गया है। इस प्रकार हमारे आचार्यो ने द्वादश भाव के साथ-साथ पचंम् नवम् एवम् अष्टम् भावों की विवेचना को ‘जेल यात्रा’ के लिए आवश्यक निर्दिष्ट किया है।
जब जन्मपत्रिका में सूर्यादि ग्रह समान संख्या में लग्न एवं द्वादश, तृतीय एवं एकादश, चतुर्थ एवं दशम, पंचम एवं नवम, षष्ठ एवं अष्टम में स्थित हो जाएँ, तो यह एक प्रकार का बन्धन योग बनता है यथा; किसी जन्मपत्रिका में द्वितीय भाव में शनि एवं द्वादश भाव में मंगल स्थित है, तो इस स्थिति में यह योग निर्मित होगा, लेकिन यदि द्वितीय में शनि और द्वादश में मंगल के साथ एक और पाप या शुभ ग्रह स्थित हो जाए, तो यह योग भंग हो जाएगा, क्योंकि उक्त दोनों भावयुगलों में समान संख्या में पाप ग्रहों का स्थित होना आवश्यक होता है। इस योग के फलस्वरूप चाहे कोई व्यक्ति कैसा भी क्यों न हो? उसे जीवन में कभी न कभी जेल अवश्य जाना पड़ता है| इस योग में बन्धन योग कारक उन ग्रहों पर शुभ ग्रहों की दृष्टि भी हो, तो इस योग के फल बहुत अल्पमात्रा में प्राप्त होते हैं| इस जेल यात्रा से जातक को अधिक कष्ट भी नहीं होता है, लेकिन यदि यह योग बनाने वाले पापग्रहों पर अन्य पाप ग्रहों या द्वादशेश की दृष्टि पड़ रही हो, तो यह जेल यात्रा कष्टकारक हो सकती है और लम्बे समय के लिए भी हो सकती है।
यह योग यदि शुभ ग्रहों से निर्मित हो रहा हो, तो इसका अर्थ है कि जातक ने कोई अपराध नहीं किया है अथवा बहुत छोटे से अपराध के लिए उसे सजा भोगनी पड़ी, लेकिन यदि यह योग पाप ग्रहों से निर्मित हो रहा हो, तो इसका अर्थ है उस व्यक्ति ने क्रोध, लालच, ईर्ष्या या द्वेष की भावना के वशीभूत होकर निश्चित रूप से अपराध किया है। यह योग बनाने वाले ग्रह यदि शनि-मंगल या राहु में से कोई हो और साथ ही षष्ठ एवं द्वादश भावों के स्वामी भी यही हों, किसी शुभ ग्रह की इन पर दृष्टि भी नहीं हो और पापग्रहों की दशा भी चल रही हो, ऐसी स्थिति में व्यक्ति को मृत्युदण्ड या उम्रकैद की सजा मिलने की पूर्ण आशंका रहती है| मिथुन, कन्या एवं मीन लग्न में यह योग अधिक नुकसानदायक होता है, क्योंकि इन लग्नों में त्रिक भावों में किन्हीं दो भावों के स्वामी पाप ग्रह होते हैं, जबकि तुला लग्न में यह योग कम फलप्रद होता है, क्योंकि तीनों त्रिक भावों के स्वामी सौम्य ग्रह हैं| शेष लग्नों में यह योग सामान्य फल देता है। किसी भी जन्मपत्रिका में लग्न भाव जातक का स्वयं का प्रतीक होता है। यदि लग्नेश के साथ षष्ठेश (शत्रु कारक) की युति केन्द्र अथवा त्रिकोण भाव में हो और राहु या केतु भी इनके साथ स्थित हों, तो इस स्थिति में भी कारावास योग बनता है| यदि इन दोनों (लग्नेश एवं षष्ठेश) की स्थिति पूर्वोक्त ही हो अर्थात् केन्द्र या त्रिकोण में ही हो और इनकी युति शनि से बन रही हो, तो जातक को जेल जाना पड़ता है| इतना ही नहीं जेल में उसे यातना एवं भूख-प्यास भी सहनी पड़ती है।
ज्योतिषाचार्य दीपक जी बताते हैं की तीन ग्रहों की युति के कारण भी जेल योग बनता है यथा; जातक की जन्मपत्रिका के नवम भाव में सूर्य, शुक्र एवं शनि की युति हो, तो किसी अनैतिक कार्य के लिए या ऐसा कार्य जो समाज में अत्यन्त निन्दित हो, के लिए जेल यात्रा होती है| यदि पंचमेश अथवा सप्तमेश शुक्र की युति नवम भाव में शनि एवं मंगल के साथ हो, तो स्त्री सम्बन्धी किसी मामले के कारण कोर्ट केस होता है और कुछ दिन जातक को जेल में ही रहना पड़ता है।
यदि द्वादश भाव में शनि एवं नवम भाव में मंगल स्थित हो, तो जातक को अपने जन्मस्थान से दूर किए गए किसी अपराध के लिए जेल जाना पड़ता है। इतना ही नहीं इस मामले में उसका काफी धन भी खर्च होता है| द्वितीय एवं पंचम ये दोनों ही भाव व्यक्ति की आर्थिक स्थिति को प्रभावित करते हैं। द्वितीय भाव जहॉं स्थायी धन का कारक है, वहीं पंचम भाव आकस्मिक धन और एकादश भाव से सप्तम होने के कारण लाभ का भी प्रतीक है| यदि शनि, राहु, मंगल, सूर्य एवं केतु ये ग्रह इन दोनों भावों में स्थित हो जाएँ, तो व्यक्ति को टैक्स चोरी, तस्करी, कालाबाजारी इत्यादि धन सम्बन्धित मामलों के कारण जेल जाना पड़ता है| यह भी हो सकता है कि वह किसी अन्य कार्य से जेल जाए, लेकिन उसे आर्थिक हानि बहुत अधिक हो जाए या उसकी सम्पत्ति जब्त कर ली जाए।
प्रसिद्ध ज्योतिषी वराह मिहिर के अनुसार यदि किसी जातक का जन्म सर्प द्रेष्काण, निगड़ द्रेष्काण या आयुध द्रेष्काण में हो, तो कारावास एवं दण्ड के योग बनते हैं। सर्प द्रेष्काण में केवल कारावास या ऩजरबन्दी होती है। आयुध द्रेष्काण में कारावास नहीं होता है, लेकिन प्रताड़ना होती है, जबकि निगड़ द्रेष्काण में कारावास और सजा दोनों प्राप्त होते हैं। द्वादश भाव जैसा कि हम पूर्व में बता चुके हैं सजा, बन्धन, दबाव इत्यादि से विशेष सम्बन्ध रखता है, में पापग्र्रहों की स्थिति बहुत परेशानीदायक होती है। यदि द्वादश भाव के साथ-साथ द्वितीय भाव में भी उतने ही ग्रह स्थित हो जाएँ, तो स्पष्ट रूप से बन्धन योग बनेगा, लेकिन यदि शनि, राहु या सूर्य इसमें स्थित हों, तो यह आवश्यक नहीं है कि जातक को जेल जाना पड़े, लेकिन ऐसा जातक सदैव किसी न किसी के दबाव में या वश में रहता है। यह दबाव पिता का, माता का, पत्नी का, मित्र का या किसी प्रभावशाली व्यक्ति का भी हो सकता है। ऐसा व्यक्ति कोई भी महत्त्वपूर्ण निर्णय स्वयं नहीं ले सकता है, अन्य किसी व्यक्ति का हस्तक्षेप उसमें अवश्य होता है| इस कारण वह जातक बहुत मानसिक क्लेश और पीड़ा का अनुभव करता है|
यदि द्वादश भाव में मेष, सिंह, वृश्चिक, मकर या कुम्भ राशि हो, सूर्य, मंगल, शनि, राहु या केतु में से कोई एक या अधिक ग्रह इस भाव में स्थित हों, षष्ठेश, अष्टमेश या द्वादशेश की इन पर दृष्टि हो, कोई शुभ ग्रह द्वादश भाव को नहीं देख रहा हो और द्वादशेश नवांश में त्रिक भावगत, नीच अथवा शत्रु राशिगत हो, तो इस स्थिति में जातक को अल्पायु में ही जेलयात्रा करनी पड़ती है। यदि अल्पायु में जेल का कष्ट नहीं प्राप्त हो, तो फिर उसे और उसके अन्य परिजनों को भी उसके कारण जेल के दु:ख भोगने पड़ते हैं।
क्यों बनता हैं कुछ समय का जेलयोग ??
जन्मपत्रिका में नहीं होने पर भी दशा-अन्तर्दशा और गोचर के ग्रहों की अशुभ स्थिति के फलस्वरूप जेलयात्रा हो जाती है यथा; शनि या मंगल की महादशा में द्वादशभावस्थ राहु की अन्तर्दशा आ जाए, गोचरानुसार जन्मकालीन सूर्य पर से शनि या राहु का गोचर हो और द्वादश एवं लग्न भाव भी पाप ग्रह के प्रभाव में हो, तो इसके फलस्वरूप भी बन्धन में पड़ने या कुछ समय के लिए जेल जाने के योग बन सकते हैं।
जानिए कैसे बचें जेल या कारावास योग से?
इस प्रकार के योगों से बचने के लिए निम्न उपायों का सहारा लेना चाहिए —
सर्वप्रथम यह पता करें कि किन ग्रहों के कारण यह योग निर्मित हो रहा है| फिर उस ग्रह की शान्ति हेतु उसके चतुर्गुणित जप करवाएँ, हवन करें, निश्चित संख्या में उससे सम्बन्धित वार के व्रत करें और तदनुसार सम्बन्धित वस्तुओं का दान करें|
शुभ मुहूर्त में भगवान् शिव के नर्मदेश्वर शिवलिंग पर सात सोमवार तक सहस्रघट करवाएँ|
यदि बिना कारण जेल हो गई है तो यह उपाय करें —
हनुमानजी सभी बंधनों से मुक्त करने वाले देव हैं। इसके लिए संबंधित व्यक्ति या उसके निकट परिजन को प्रतिदिन 9 बार हनुमान चालिसा का पाठ करना चाहिए। पाठ करते समय मुंह की दिशा उत्तर की ओर रहनी चाहिए। पाठ के बाद भगवान से बंधन से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें, आपकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी।
अपनी आयु वर्षों के चतुर्गुणित संख्या में किलोग्राम ज्वार लें और जिस ग्रह के कारण यह योग बन रहा हो, उस ग्रह के वार को या शनिवार को प्रारम्भ कर ज्वार एक-एक मुट्ठी डालते हुए कबूतरों को खिलाएँ|
यदि आपने वास्तव में अपराध किया है, तो यह निश्चित है कि आपको उसकी सजा मिलेगी, इतना अवश्य है कि उपाय करने से या प्रायश्चित से वह सजा कम हो जाएगी| जिस व्यक्ति के प्रति आपने अपराध किया है, उससे क्षमा मॉंगें| इसके अतिरिक्त शनिवार से प्रारम्भ कर किसी शिव मन्दिर में जाएँ और भगवान् के समक्ष अपने सारे अपराध स्वीकार करें| यह ध्यान रखें कि मन्दिर आपके घर के पास में नहीं हो, थोड़ा दूर हो और वहॉं आप नंगे पैर ही जाएँ|
शनिवार से प्रारम्भ कर चालीस दिनों तक मूँगा के हनूमान् जी की मूर्ति के समक्ष हनूमान् चालीसा के प्रतिदिन 100 पाठ करें या करवाएँ| पाठ से पूर्व संक्षेप में हनूमान् जी की पूजा भी करें|
शुभ मुहूर्त में प्रारम्भ कर ११ पण्डितों से ‘बन्दीमोचन स्तोत्र’ के 3100 पाठ करवाएँ|
यदि नौकरी-कारोबार संबंधी कोई झूठा मुकदमा है
ऎसे मुकदमों को शांत करने के लिए मंगलवार की शाम को हनुमान जी को चमेली का तेल चढ़ावें तथा तुलसी के पत्तों की माला मारूतिनंदन के गले में पहनावें। महिलाओं को माला गले में पहनाने के बजाय उनके पैरों में अर्पण करनी चाहिए। इसके बाद ऊँ नमो भगवते रामदूताय का जाप करे हुए अपनी मुक्ति की कामना करें। आप जल्द ही मुकदमों से आजाद हो जाएंगे।
इनके साथ ही आपको भगवान सूर्य की भी आराधना करनी चाहिए। उन्हें ग्रहों का अधिपति तथा सरकारी प्रशासन का प्रतीक माना जाता है। उनकी अनुकूलता से मुकदमे का फैसला आपके ही पक्ष में होगा। इस दौरान भगवान शिव-पार्वती की पूजा करने से भी बहुत आराम मिलता है।
जेल योग दूर करने के लिए यह टोटका अत्यन्त प्रसिद्ध और अनुभूत है| इसके अन्तर्गत अपनी जान-पहचान से या अन्य किसी की सहायता से एक दिन के लिए जेल जाएँ, वहॉं का भोजन करें और रात्रिकाल में वहीं शयन करें| इस उपाय से जेलयोग पूरा भी हो जाएगा और टल भी जाएगा|
jail yog in kundali, imprisonment yoga astrology, bondage yoga in birth chart, jail yoga formation, kundali jail yog timing, why jail yog forms, how jail yog forms, jail yog effects, birth chart jail yoga, astrology jail yoga, prison yoga in horoscope, jail yog meaning, kundali bondage yoga, jail yog planetary positions, jail yog causes, jail yog prediction, jail yog remedies, jail yog in astrology, birth chart imprisonment yoga, jail yog significance, jail yog analysis, astrology imprisonment effects, jail yog timing in kundali, jail yog formation reasons, jail yog impact, kundali jail yog study, astrology bondage yog, jail yog in horoscope analysis, jail yog and destiny, jail yog planetary combinations, jail yog birth chart analysis, jail yog understanding, jail yog in kundali, imprisonment yoga, bondage yoga in birth chart, jail yoga formation, kundali jail yog timing, jail yog causes, why jail yog forms, how jail yog forms, jail yog effects, birth chart jail yoga, astrology jail yoga, prison yoga horoscope, jail yog meaning, kundali bondage yoga, jail yog planetary positions, jail yog prediction, jail yog remedies, jail yog significance, jail yog analysis, astrology imprisonment yoga, jail yog timing kundali, jail yog reasons, jail yog impact, kundali jail yog study, astrology bondage yog, jail yog horoscope analysis, jail yog destiny, jail yog planetary combinations, jail yog birth chart analysis, jail yog understanding, jail yog and life, jail yog influence on life, jail yog and fate, jail yog effects on personality, jail yog importance, prison yoga in astrology, jail yoga planetary combinations, imprisonment in horoscope, karavas yoga in kundali, bondage yoga astrology meaning, jail yog in vedic astrology, reasons for jail yog, jail yog and punishment, jail yog planetary effects, jail yog dos and donts, jail yog prediction in kundali, how to identify jail yog, kundali imprisonment yog, jail yog remedies and solutions, astrology tips for jail yog, jail yog planetary positions meaning, jail yog impact on career, jail yog effect on relationships, how to avoid jail yog effects, jail yog in kundali dosha, jail yog life problems, jail yog timing prediction, imprisonment yoga in horoscope, jail yog and karmic effects, jail yog and legal troubles, jail yog and life challenges, jail yog and planets combination, jail yog and shani dosh, jail yog effects on finances, jail yog and transit effects, jail yog house placement, jail yog in 7th house, jail yog in 12th house, jail yog in 8th house, jail yog and rahu ketu, jail yog and mangal dosh, jail yog and astrology remedies, jail yog preventive measures, jail yog impact on mental health, jail yog case studies, jail yog in astrology charts, jail yog significance in vedic astrology, imprisonment yoga in astrology, jail yog effects in kundali, karavas dosha in horoscope, astrology of confinement, planets causing imprisonment, jail yog planetary combinations, shani and jail yog, rahu ketu imprisonment yoga, birth chart imprisonment prediction, planetary causes of jail in kundali, jail yog remedies astrology, jail yog in vedic kundali, how to detect jail yog in birth chart, jail yog timing analysis, planetary doshas causing imprisonment, jail yog and legal problems, punishment yog in astrology, imprisonment effect on life astrology, jail yog in 7th and 12th house, planets responsible for jail yog, shani dosh and imprisonment, rahu ketu dosh effects jail, jail yog and life obstacles, how to overcome jail yog, jail yog and karmic astrology, jail yog planetary strength, jail yog and horoscope analysis, jail yog impact on relationships, jail yog and career problems, astrology for jail yog solutions, jail yog prediction techniques, jail yog house placement effects, jail yog and transit planets, jail yog in navamsa chart, jail yog planetary combinations in kundali, jail yog remedies with gemstones, jail yog impact on finances, jail yog and horoscope dosha, jail yog and planetary aspects, jail yog preventive astrology, jail yog and spiritual remedies, jail yog effects on mental health, jail yog case studies in astrology, jail yog significance in birth chart, jail yog in horoscope interpretation, jail yog effects on marriage, jail yog and legal issues prediction, jail yog, imprisonment yoga, karavas yog, jail yog in kundali, jail yog effects, jail yog astrology, jail yog remedies, jail yog prediction, karavas dosha, jail yog planetary combinations, jail yog causes, jail yog in horoscope, jail yog timing, jail yog in vedic astrology, jail yog planetary positions, shani and jail yog, rahu ketu jail yog, jail yog planetary influence, jail yog in birth chart, jail yog dosha, jail yog in 7th house, jail yog in 12th house, jail yog impact, jail yog solutions, jail yog and legal problems, jail yog planetary strength, jail yog effects on life, jail yog in navamsa, jail yog and punishment, jail yog planetary aspects, jail yog karmic effects, jail yog house placement, jail yog significance, jail yog spiritual remedies, jail yog and career issues, jail yog and marriage problems, jail yog financial impact, jail yog transit effects, jail yog gemstone remedies, jail yog case studies, jail yog and mental health, jail yog prediction techniques, jail yog and horoscope dosha, jail yog planetary dignity, jail yog and planetary power, jail yog in astrology chart, jail yog dosha removal, jail yog impact on relationships, jail yog horoscope analysis, jail yog and legal issues, jail yog and punishment dosha, jail yog astrology guide, jail yog in vedic kundali, jail yog remedies with mantras, jail yog and karmic astrology, jail yog for beginners, jail yog horoscope interpretation, jail yog meaning, jail yog and spiritual healing, jail yog astrology meaning, jail yog planetary combinations in kundali, jail yog dosha remedies, jail yog prediction in vedic astrology, jail yog and shani dosha, jail yog and rahu effects, jail yog in kundali analysis, jail yog impact on career, jail yog and legal troubles, jail yog horoscope significance, jail yog and planetary transit effects, jail yog and punishment in astrology, jail yog and birth chart effects, jail yog and house placement, jail yog spiritual mantras, jail yog in 7th and 12th houses, jail yog and planetary aspects, jail yog and vedic remedies, jail yog and gemstone therapy, jail yog in natal chart, jail yog and life challenges, jail yog dosha removal tips, jail yog timing in horoscope, jail yog karmic effects explanation, jail yog and mental peace, jail yog and jail timing prediction, jail yog in marriage horoscope, jail yog impact on personal relationships, jail yog dosha in horoscope, jail yog planetary strength analysis, jail yog in navamsa chart, jail yog remedies for peace, jail yog and planetary power balance, jail yog and transit remedies, jail yog and spiritual healing techniques, jail yog planetary dignity importance, jail yog and graha dosha, jail yog and vedic astrology tools, jail yog and judicial issues, jail yog case studies in astrology, jail yog and its effects on life path, jail yog and horoscope corrections, jail yog influence on karma, jail yog and bad planetary combinations, jail yog and planetary positions in signs, jail yog and longevity effects, jail yog planetary dosha cures, jail yog and spiritual growth, jail yog astrology prediction software, jail yog and its impact on health, jail yog in astrology books, jail yog analysis by expert astrologers, jail yog importance in kundali reading, jail yog and planetary retrograde effects
जेल योग कुंडली में, कारावास योग ज्योतिष, बंधन योग जन्म पत्रिका में, जेल योग निर्माण, कुंडली जेल योग समय, जेल योग क्यों बनता है, जेल योग कैसे बनता है, जेल योग के प्रभाव, जन्म पत्रिका जेल योग, ज्योतिष जेल योग, जेल योग का अर्थ, कुंडली बंधन योग, जेल योग ग्रह स्थिति, जेल योग कारण, जेल योग भविष्यवाणी, जेल योग उपाय, जेल योग ज्योतिष में, जन्म पत्रिका में कारावास योग, जेल योग महत्व, जेल योग विश्लेषण, ज्योतिष कारावास प्रभाव, कुंडली में जेल योग समय, जेल योग बनने के कारण, जेल योग प्रभाव, कुंडली जेल योग अध्ययन, ज्योतिष बंधन योग, कुंडली में जेल योग विश्लेषण, जेल योग और भाग्य, जेल योग ग्रह योग, जेल योग जन्म पत्रिका विश्लेषण, जेल योग समझ, जेल योग कुंडली में, कारावास योग, बंधन योग जन्म पत्रिका में, जेल योग निर्माण, कुंडली जेल योग समय, जेल योग कारण, जेल योग क्यों बनता है, जेल योग कैसे बनता है, जेल योग प्रभाव, जन्म पत्रिका जेल योग, ज्योतिष जेल योग, जेल योग राशि कुंडली, जेल योग अर्थ, कुंडली बंधन योग, जेल योग ग्रह स्थिति, जेल योग भविष्यवाणी, जेल योग उपाय, जेल योग महत्व, जेल योग विश्लेषण, ज्योतिष कारावास योग, कुंडली जेल योग समय, जेल योग कारण, जेल योग प्रभाव, कुंडली जेल योग अध्ययन, ज्योतिष बंधन योग, जेल योग राशि विश्लेषण, जेल योग भाग्य, जेल योग ग्रह योग, जेल योग जन्म पत्रिका विश्लेषण, जेल योग समझ, जेल योग और जीवन, जेल योग जीवन पर प्रभाव, जेल योग और भाग्य, जेल योग व्यक्तित्व पर प्रभाव, जेल योग महत्व, ज्योतिष में कारावास योग, जेल योग ग्रह योग, जन्म कुंडली में कारावास, कारावास योग कुंडली में, बंधन योग ज्योतिष अर्थ, वेदिक ज्योतिष में जेल योग, जेल योग बनने के कारण, जेल योग और दंड, जेल योग ग्रह प्रभाव, जेल योग क्या करें क्या न करें, कुंडली में जेल योग भविष्यवाणी, जेल योग पहचान कैसे करें, कुंडली में कारावास योग, जेल योग उपाय और समाधान, जेल योग ज्योतिष सुझाव, जेल योग ग्रह स्थिति का अर्थ, जेल योग कैरियर पर प्रभाव, जेल योग रिश्तों पर प्रभाव, जेल योग के प्रभाव से बचाव कैसे करें, कुंडली में जेल योग दोष, जेल योग जीवन समस्याएं, जेल योग समय की भविष्यवाणी, कुंडली में कारावास योग, जेल योग और कर्म फल, जेल योग और कानूनी परेशानियां, जेल योग और जीवन की चुनौतियां, जेल योग और ग्रहों का योग, जेल योग और शनि दोष, जेल योग वित्तीय प्रभाव, जेल योग ग्रह गोचर प्रभाव, जेल योग घर स्थिति, जेल योग 7वें घर में, जेल योग 12वें घर में, जेल योग 8वें घर में, जेल योग और राहु केतु, जेल योग और मंगल दोष, जेल योग और ज्योतिष उपाय, जेल योग रोकथाम, जेल योग मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव, जेल योग केस स्टडी, जेल योग ज्योतिष चार्ट में, वेदिक ज्योतिष में जेल योग महत्व, कुंडली में कारावास योग, जेल योग के प्रभाव कुंडली में, कारावास दोष कुंडली में, कारावास का ज्योतिषीय अध्ययन, जेल बनने वाले ग्रह, जेल योग ग्रह योग, शनि और जेल योग, राहु केतु कारावास योग, जन्म कुंडली में कारावास भविष्यवाणी, कुंडली में कारावास के ग्रह कारण, जेल योग उपाय ज्योतिष, वेदिक कुंडली में जेल योग, जन्म पत्रिका में जेल योग कैसे पता करें, जेल योग समय का विश्लेषण, ग्रह दोष जो कारावास बनाते हैं, जेल योग और कानूनी समस्याएं, दंड योग ज्योतिष में, जीवन पर कारावास का ज्योतिषीय प्रभाव, 7वें और 12वें घर में जेल योग, जेल योग के लिए जिम्मेदार ग्रह, शनि दोष और कारावास, राहु केतु दोष और जेल, जेल योग जीवन बाधाएं, जेल योग से कैसे बचें, जेल योग और कर्मिक ज्योतिष, जेल योग ग्रह शक्ति, जेल योग और कुंडली विश्लेषण, जेल योग रिश्तों पर प्रभाव, जेल योग कैरियर समस्याएं, जेल योग उपाय ज्योतिष, जेल योग भविष्यवाणी तकनीक, जेल योग घर स्थिति प्रभाव, जेल योग ग्रह गोचर, जेल योग नवांश चार्ट में, कुंडली में जेल योग ग्रह योग, जेल योग रत्न उपाय, जेल योग वित्तीय प्रभाव, जेल योग दोष कुंडली में, जेल योग ग्रह दृष्टि, जेल योग रोकथाम ज्योतिष, जेल योग और आध्यात्मिक उपाय, जेल योग मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव, जेल योग ज्योतिष में केस स्टडी, जन्म पत्रिका में जेल योग महत्व, जेल योग राशि कुंडली में व्याख्या, जेल योग विवाह पर प्रभाव, जेल योग और कानूनी समस्याओं की भविष्यवाणी, जेल योग, कारावास योग, कुंडली में जेल योग, जेल योग प्रभाव, जेल योग ज्योतिष, जेल योग उपाय, जेल योग भविष्यवाणी, कारावास दोष, जेल योग ग्रह योग, जेल योग कारण, जेल योग राशि कुंडली में, जेल योग समय, वेदिक ज्योतिष में जेल योग, जेल योग ग्रह स्थिति, शनि और जेल योग, राहु केतु जेल योग, जेल योग ग्रह प्रभाव, जन्म कुंडली में जेल योग, जेल योग दोष, 7वें घर में जेल योग, 12वें घर में जेल योग, जेल योग प्रभाव, जेल योग समाधान, जेल योग और कानूनी समस्याएं, जेल योग ग्रह शक्ति, जेल योग जीवन पर प्रभाव, नवांश में जेल योग, जेल योग और दंड, जेल योग ग्रह दृष्टि, जेल योग कर्मिक प्रभाव, जेल योग घर स्थिति, जेल योग महत्व, जेल योग आध्यात्मिक उपाय, जेल योग और कैरियर समस्या, जेल योग और विवाह समस्याएं, जेल योग वित्तीय प्रभाव, जेल योग ग्रह गोचर प्रभाव, जेल योग रत्न उपाय, जेल योग केस स्टडी, जेल योग मानसिक स्वास्थ्य, जेल योग भविष्यवाणी तकनीक, जेल योग दोष कुंडली में, जेल योग ग्रह प्रतिष्ठा, जेल योग और ग्रह शक्ति, जेल योग ज्योतिष चार्ट में, जेल योग दोष निवारण, जेल योग संबंधों पर प्रभाव, जेल योग राशि कुंडली विश्लेषण, जेल योग कानूनी समस्याएं, जेल योग और दंड दोष, जेल योग ज्योतिष मार्गदर्शन, वेदिक कुंडली में जेल योग, मंत्रों के साथ जेल योग उपाय, जेल योग और कर्मिक ज्योतिष, जेल योग शुरुआती के लिए, जेल योग राशि कुंडली व्याख्या, जेल योग अर्थ, जेल योग और आध्यात्मिक उपचार, जेल योग ज्योतिष अर्थ, कुंडली में जेल योग ग्रह योग, जेल योग दोष उपाय, जेल योग वेदिक ज्योतिष में भविष्यवाणी, जेल योग और शनि दोष, जेल योग और राहु प्रभाव, कुंडली विश्लेषण में जेल योग, जेल योग कैरियर पर प्रभाव, जेल योग और कानूनी परेशानियां, जेल योग राशि महत्व, जेल योग ग्रह गोचर प्रभाव, जेल योग और दंड ज्योतिष, जन्म कुंडली में जेल योग प्रभाव, जेल योग और घर स्थिति, जेल योग आध्यात्मिक मंत्र, 7वें और 12वें घर में जेल योग, जेल योग ग्रह दृष्टि, जेल योग ज्योतिष उपचार, जेल योग जीवन चुनौतियां, जेल योग के लिए रत्न उपाय, जेल योग ज्योतिष अध्ययन, जेल योग मानसिक स्वास्थ्य प्रभाव, जेल योग भविष्यवाणी तकनीक, जेल योग ज्योतिष दोष, ग्रह प्रतिष्ठा, जेल योग ग्रह शक्ति, वेदिक ज्योतिष में जेल योग, जन्म कुंडली जेल योग अध्ययन, जेल योग ग्रह गोचर प्रभाव।