गज़केसरी योग । Gajkesri Yog
आपने देखा होगा कुछ लोग गरीब परिवार में पैदा होकर भी अमीर बनते हैं। साथ ही वह जीवन में सभी भौतिक सुखों को प्राप्त करते हैं और आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है। ज्योतिष से देखा जाए तो ऐसे लोगों की कुंडली में कुछ ऐसे राजयोग स्थित होत हैं, जो उनको सभी राजसुख प्रदान करते हैं। ऐसे ही एक राजयोग के बारे में हम बात करने जा रहे हैं, जिसका नाम है गजकेसरी राजयोग, ज्योतिष शास्त्र में बताया गया एक ऐसा राजयोग है जिसका मतलब है हाथी के ऊपर सवार सिंह। साथ ही यह राजयोग भाग्यशाली लोगों की कुंडली में होता है। जिसकी कुंडली में यह राजयोग बनता है, वह वह गुणवान, ज्ञानी और उत्तम गुणों वाला होता है।
कुंडली में चंद्रमा से केंद्र में बृहस्पति हो तो गजकेसरी योग बनता है
किसी भी कुंडली मे जब चन्द्रमा गुरु से केंद्र में हो और यदि चन्द्रमा बुध और शुक्र से भी केंद्र में हो तो और भी अच्छा तो गजकेसरी योग का निर्माण होता है फल जातक धार्मिक, साधन सम्पन्न आदि होता है इस योग में फलित उतना ही होगा जितना की चन्द्रमा बलबान हो जितना चन्द्रमा कमजोर होगा शुभ फल उतना ही कम मिलेगा
गजकेसरी योग (Gajkesari Yog) के फायदे :
गजकेसरी योग ज्योतिष शास्त्र में बताया गया एक ऐसा राजयोग है जिसका मतलब है हाथी के ऊपर सवार सिंह। इस योग को बहुत ही शुभ और उत्तम बताया गया है क्योंकि इस योग का निर्माण तब होता है जब गुरु और चंद्रमा की खास स्थिति बनती है। गुरु और चंद्रमा जब किसी राशि में साथ बैठे होते हैं या फिर गुरु जिस राशि में होते हैं उस राशि से चौथे, सातवें और दसवें घर में चंद्रमा होते हैं तो गजकेसरी योग बनता है। यह योग जिस व्यक्ति की कुंडली में होता है वह गुणवान, ज्ञानी और उत्तम गुणों वाला होता है।
Gajkesari Yog is a highly auspicious planetary combination in Vedic astrology. It occurs when Jupiter (Guru) and the Moon (Chandra) are in Kendra positions (1st, 4th, 7th, or 10th houses) from each other. This yog is believed to bestow immense wealth, wisdom, fame, and overall prosperity upon the native.
Jupiter (Guru): Represents wisdom, knowledge, expansion, and good fortune.
Moon (Chandra): Represents the mind, emotions, and overall well-being.
Kendra Houses: These are the most powerful houses in a birth chart, signifying core aspects of life.
When these two powerful planets align in Kendra positions, their positive energies combine, creating a potent yog that can significantly enhance a person's life. The strength of the yog depends on the signs and degrees of Jupiter and the Moon, as well as their overall placement in the birth chart.