सुपारी के चमत्कारिक उपाय

Remedies For Supari

सुपारी के चमत्कारिक उपाय

सुपारी भगवान गणपति जी को अति प्रिय है lपूजा- पाठ, यज्ञ- हवन में सुपारी का प्रयोग किया जाता हैl सुपारी का स्वभाव शीतल होता है और यह गर्म क्षेत्र में उगती हैl सुपारी की पूजा करने के बाद यह चमत्कारी हो जाती हैl अगर इस पूजा की गई सुपारी को अपने पास रखते हैं तो कभी भी पैसे की तंगी नहीं आती हैl पूजा की अखंडित सुपारी पर जब आप जनेऊ चढ़ाते हैं तो यह गौरी गणेश का रूप बन जाती हैl इस सुपारी को तिजोरी में रखने पर घर में माता लक्ष्मी का स्थाई रूप से निवास में जाता है और सौभाग्य बढ़ता हैl अगर आप के बनते काम बिगड़ जाते हैं या किसी काम में लगातार असफलता मिल रही है तो जब भी उस काम को करने जाएं तो एक लॉन्ग और सुपारी अपने पास रख लें l काम के समय लॉन्ग को अपने मुंह में रख लें और उसे चूस लें l वापस आकर सुपारी को गणेश जी की फोटो के सामने रख दें l इससे आप के रुके हुए काम अवश्य ही पूरे होंगेl सुपारी को 7 बार अपने सिर से उतारकर हवन कुंड में डालने से हर प्रकार की अला बला और नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलेगीl भगवान गणपति केतु ग्रह के देवता है lअगर आप केतू से पीड़ित है तो आप भगवान गणपति जी की पूजा अर्चना करेंl आप अपने हाथ में अभिमंत्रित सुलेमानी हकीक जरूर ही पहनेl सुलेमानी हकीक के बारे में संपूर्ण जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी वीडियो पे जाकर वीडियो जरूर देखें

उम्मीद है यह जानकारी आपको बहुत पसंद आई होगी और आपके लिए लाभकारी साबित होगी l

धन्यवाद ,

 

 













 

सुपारी के चमत्कारिक उपाय

100% SECURE PAYMENT

100% secure payment
SSL
AstroSage verified astrologer
Visa & Master card
phonepe