Hindi:
हमारे प्राचीन ज्योतिषियों ने तीसरे घर में मंगल होने के फल प्रायः शुभ ही कहे हैं। प्राचीन सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी के अनुसार यदि मंगल तीसरे घर में हो तो वह व्यक्ति बुद्धिमान तथा पराक्रमी होता है। मेष लग्नवालों के लिए काल-पुरुष कुंडली के अनुसार बुध की राशि आती है। मंगल का बुध के घर में होना निस्संदेह व्यक्ति की बुद्धि को तीक्ष्ण करता है। सामान्यतः यह पाया गया है कि जिन वकीलों की कुंडली में मंगल तीसरे घर में होता है वह काफी हद तक सफल वकील बनते हैं। जहाँ तक व्यक्ति के पराक्रमी होने का सवाल है तो मेष लग्न के लिए तीसरे घर का मंगल हौसले में कमी तो नहीं रहने देता किंतु ये व्यक्ति को उतना दिलेर नहीं बनाता जितना तीसरे घर में मकर, मेष या वृश्चिक राशि होने से बन सकता है।महऋषि पाराशर के अनुसार तीसरे घर में मंगल होने से बड़े और छोटे भाई की मृत्यु होती है। बड़े और छोटे भाइयों की मृत्यु हो ही; यह जरूरी नहीं। इसको हम इतना जरूर कह सकते हैं कि- तीसरे घर में मंगल होने से छोटे भाई के लिए अच्छा फल नहीं मिल पाता। यहां पर प्राचीन ग्रंथों में इस बात का जिक्र कम आता है कि- तीसरे घर में मंगल होने से बहन के लिए कैसा रहेगा ? मेष लग्न वालों के लिए तीसरे घर में मिथुन राशि आती है जो बुध की राशि है और बुध बहन का कारक है। तीसरे घर में मंगल होने से आमतौर पर यह देखने में आता है कि-बुध के कारक रिश्तेदार बुआ, बहन या बेटी पर मंगल का कुछ-न-कुछ अशुभ असर जरूर पड़ता है। ये अशुभ असर इन रिश्तेदारों पर कई तरह का हो सकता है जैसे- किसी के गृहस्थ जीवन का सुखी न रहना, या नर औलाद का पैदा न होना या किसी प्रकार की बीमारी का होना आदि। इसका कारण यह है कि-मंगल तीसरे घर का कारक है, और तीसरे घर में मंगल की अपनी एक विशेष शक्ति होती है, किंतु जब यहाँ पर स्त्री ग्रहों की राशियाँ पड़ जाती हैं, तो विशेषकर मंगल, बुध की कारक चीजों पर अपना अशुभ प्रभाव डालता है। जैसा ज्ञात है कि-तीसरा घर छोटी-छोटी यात्राओं का कारक घर है, तो यह प्रश्न भी उठता है कि मंगल के इस घर में होने से यात्राओं को लेकर व्यक्ति पर कैसा प्रभाव पड़ता है ? लाल किताब के अनुसार ही नहीं बल्कि पाश्चात्य मत के अनुसार भी तीसरा घर छोटे सफरों का कारक है तो दूसरी ओर नौवाँ घर लंबे सफर का कारक है। विशेष तौर से नौवां और बारहवाँ घर हवाई जहाज से सफर करने का कारक है और आठवाँ घर कारक है और मंगल खुद इस तीसरे घर का कारक है। यहाँ पर तीसरे घर में मंगल होने से छोटी-छोटी यात्राओं के जीवन में बहुत मौके आते हैं। हमें एक बात और जाननी होगी कि तीसरे घर के मंगल में ऐसी क्या बात है. कि वह व्यक्ति को नास्तिक बना देता है? इस बात को कालपुरुष कुंडली से समझना पड़ेगा। तीसरे घर में बुध की राशि आती है और यहाँ पर मंगल के होने से, यानी मंगल में हनुमानजी की जो श्रद्धा है कि जो राम कहें वो भी वही कहेंगे, कोई सवाल नहीं करेंगे अर्थात् अंधी श्रद्धा, तो बुध की राशि में मंगल आने से ऐसा नहीं होता, बल्कि घटना इसके विपरीत घटती है। यहाँ व्यक्ति सब कुछ ऐसे ही नहीं मान लेगा, क्योंकि बुध की बुद्धि यहाँ मंगल से जुड़ी है। अतः बाहरी तौर पर एक प्रपंच तो हो सकता है, दिखावा तो हो सकता है, मगर ऐसे व्यक्ति में पूर्ण श्रद्धा की कमी पाई जाती है, जिस कारण वह नास्तिक हो सकता है। मेष लग्न का मंगल तीसरे घर में कुछ रिश्तेदारों से झगड़ा या मनमुटाव जरूर करवाता है। ये झगड़ा कुछ हालातों में बहन से भी हो सकता है और भाईयों से भी। यहाँ पर यदि मंगल अकेला है तो लाल किताब में जिक्र आता है कि-तीसरे घर का मंगल 'चिड़ियाघर का कैदी शेर' होता है। इसका मतलब ये है कि- तीसरे घर में मंगल होने से उस व्यक्ति को बहुत बार, जो उसके अंदर शक्ति है उसका पूरा आभास नहीं होता और बहुत छोटी-छोटी परिस्थितियाँ, जिनको वह बंधन समझता है, यदि वह चाहे तो उन सब बंधनों को तोड़ सकता है और बंधनमुक्त हो सकता है। किंतु बहुत बार जीवन का एक पक्ष इन स्थितियों को बंधन समझकर ही निष्फल रह जाता है। हाँ, यदि बुध किसी मित्र ग्रह के साथ हो तो मंगल यहाँ 'चिड़ियाघर का शेर' नहीं, बल्कि 'जंगल का बादशाह शेर' होगा। ऐसी स्थिति में उसकी क्या सामर्थ्य है, इसका ज्ञान उसे होता है और वह अपने ध्येय को सहज ही या बहुत थोड़े संघर्ष के बाद प्राप्त कर लेता है। इसका कारण ये है कि-अब उसके पास मंगल की अथाह शक्ति है। यदि मंगल यहाँ अकेला है तो बुध की राशि में होने के कारण, बुध की शरारत-भरी तेज बुद्धि उसके मन में कहीं भ्रम पैदा किए रखती है। लेकिन, अगर मंगल अपने किसी मित्र ग्रह के साथ हो तो उसकी सहायता से वह अपने आपको सही रूप में पहचान पाता है, और अपनी शक्ति का सदुपयोग कर सकता है । पुराने कुछ ज्योतिषियों का मत है कि - तीसरे घर के मंगल वाले का निम्न स्तर की स्त्रियों से संबंध रहता है और वह वेश्यागामी तक हो सकता है। मेरे अनुसार, यह धारणा ठीक नहीं। इसका कारण यह है कि- तीसरे घर का आदमी की कामवृत्ति से कोई संबंध नहीं। तीसरा घर कालपुरुष कुंडली के अनुसार बुध का है और बुध अपने आपमें एक नपुंसक ग्रह है। अतः यह मानना बिल्कुल भी ठीक नहीं कि व्यक्ति वेश्यागमन करेगा। बुध का संबंध बुद्धि से है न कि काम-शक्ति से। मान लो किसी कारण से-तीसरे घर के मंगल को लेकर आपको ऐसा लगने लगे कि -शायद उस आदमी में दूसरी स्त्रियों से संबंध रखने की वृत्ति है तो इसका कारण उस कुंडली में शुक्र का किसी अच्छे घर में न होना हो सकता है. कित् उसका कारण तीसरे घर का मंगल नहीं होगा। लाल किताब में मंगल के साथ राहु के होने को 'राजा की गिनती का आदमी' कहा है, यानी शाही सवारी का हाथी। और तीसरे घर में जब मंगल-राहु हो तो इसका फल और भी शुभ हो जाता है। इसका कारण ये है कि - मंगल के साथ राहु कहीं भी हो तो राहु कोई शरारत नहीं कर सकता। इस कारण से लाल किताब के अनुसार मंगल और राहु को शुभ माना है। विशेषतौर से यदि यह योग तीसरे या छठे घर में बनता हो। हाँ, एक बात मैं यहाँ स्पष्ट कर दूँ कि - बहुत बार यदि तीसरे घर में मंगल-राहु हों तो आदमी के बाजू पर या टाँग पर चोट लगने की संभावना रहती है। अब यहाँ पर चीजों को देखने का दृष्टिकोण ही चीजों में बहुत अंतर डालता है। जहाँ पर मंगल-राहु तीसरे घर में हो, तो केतु नौवें घर में होगा। मंगल और केतु की आपस में दृष्टि है तो असल में चोट का कारण वही बनती है न कि मंगल-राहु का एक साथ होना। इस प्रकार यह बात स्पष्ट हो जाती है कि- व्यक्ति के चोट लगने में मंगल-राहु का कोई योगदान नहीं होता । तीसरे घर में मंगल होने से यह जरूर होता है कि-ऐसा व्यक्ति दूसरों की सहायता करने में सबसे आगे होता है । इसीलिए तीसरे घर के मंगल के बारे में लाल किताब में जिक्र आता है कि-ऐसा मंगल दूसरों के लिए 'फलों का दरख्त' होगा। यहाँ 'दूसरों' से मतलब है-मित्र, नजदीकी रिश्तेदार या और अन्य लोग जो उससे संबंधित हैं, लाभ प्राप्त करते हैं। यहाँ एक बात को समझना बहुत जरूरी है। 'दूसरों के लिए फलों का दरख्त' जो दरख्त पर फल लगे होते हैं, लाल किताब में इसके बारे में कोई व्याख्या नहीं की हुई है। लेकिन मेरे विचार से 'फलों के दरख्त' से यह अर्थ भी हुआ कि कई दफा फल तोड़ने के लिए हम पत्थर भी मारते हैं, लेकिन जो फल देनेवाला वृक्ष है वो फल देता ही है। तो सार-रूप में यहाँ हम कह सकते हैं कि- तीसरे घर का मंगल स्वभाव से बहुत ही उदार, फलों के वृक्ष जैसा ही होता है। अपने अनेक विरोधियों व हानि पहुँचानेवाले लोगों को यह जानते हुए भी कि इनकी नीयत खोटी है, तीसरे घर के मंगल वाला व्यक्ति अपनी उदारता में कोई कमी नहीं करता । तीसरे घर में यदि मंगल के साथ बृहस्पति हो तो वह मंगल के फल को बहुत अच्छा कर देता है। लाल किताब में इस तरह की युति को 'शेष धन' का नाम दिया है। तीसरे घर में यह युति होने को कहा गया है कि ऐसा व्यक्ति अपने पुरखों की धन-संपदा की पूरी तरह से हिफाजत करता है। उस धन को अपनी गलतियों के कारण नष्ट नहीं करता। हाँ, ये जरूरी नहीं कि - वह व्यक्ति अपने धन से इस संपत्ति में कोई इजाफा कर सके। और जैसा कि - मैंने पहले जिक्र किया कि ऐसा व्यक्ति धर्म में बहुत आस्था नहीं रखता; लेकिन यदि तीसरे घर में मंगल-बृहस्पति एक साथ हों तो ऐसा व्यक्ति परिपूर्ण रूप से एक धार्मिक, पूजा-पाठ करने वाला, विद्वान कर्मकांडी होता है। तीसरे घर में मंगल के साथ चंद्र होने से यह योग-युति शुभ फलदायी होती है । इसके बारे में लाल किताब में जिक्र आता है कि यदि चंद्र-मंगल एक साथ हों तो इस युति को 'श्रेष्ठ धन' कहते हैं। 'श्रेष्ठ धन' से यहाँ यह अर्थ हुआ कि उसका धन ईमानदारी से कमाया हुआ होता है। इसी कारण से ऐसे व्यक्ति के धन में लगातार वृद्धि व बरकत रहती है। खासतौर से यदि यह युति तीसरे घर में हो तो लाल किताब के अनुसार ऐसा व्यक्ति अक्लमंद, व काम करने के नए-नए ढंग को खोजने वाला एक आविष्कारक होता है। ऐसा व्यक्ति अपने जीवन में शीघ्रता से उन्नति करता है। तीसरे घर में मंगल के साथ शुक्र का होना कई प्रकार के प्रभाव पैदा करता है। बहुत से पुराने ज्योतिषियों ने इसके बारे में कहा है कि यदि मंगल के साथ तीसरे घर में शुक्र भी हो तो वह व्यक्ति दूसरी स्त्रियों से संबंध बनाने की भावना दिल में रखता है। कई बार ऐसे व्यक्ति का धन पराई स्त्री पर खर्च भी होता है। लाल किताब में इस बात को लेकर कोई विशेष चर्चा नहीं की गई। किंतु यदि हम लाल किताब में उसूलों की दृष्टि से देखें तो शुक्र तीसरे घर में होने से उस व्यक्ति पर कोई-न-कोई स्त्री मोहित अवश्य होती है। लाल किताब में इस बारे में कुछ अधिक नहीं कहा गया। लेकिन यह बात सच है कि कुदरती तौर पर ऐसे व्यक्ति की इच्छा न होने पर भी उसका अन्य स्त्री से संबंध बन जाता है। इसके अलावा शुक्र-मंगल का योग तीसरे घर में होकर उस व्यक्ति का धन उसके भाईयों के काम आता है। कहने का अर्थ यह है कि वह व्यक्ति अपने भाईयों को तारने वाला होता है। यानी उस धन को भाई जहाँ भी लगाएँगे वह वृद्धि को ही प्राप्त होगा, उस धन में बहुत बरकत होगी। हाँ, ये जरूर है कि-लाल किताब में ये जिक्र आता है कि - यदि दोनों ग्रहों को राहु या शनि देखें तो वह व्यक्ति अय्याश हो सकता है। यहाँ अय्याशी का अर्थ होगा-बुरी आदतें । जैसे- शराबखोरी, पर-स्त्रीगमन, जुआ आदि । वह अपने धन को नष्ट करने वाला होगा। यहाँ एक बात और भी देखने में आती है कि - यदि बाकी यह तीसरे घर को देखें तो उस व्यक्ति की पत्नी को अथवा उसको स्वयं को आग से हानि होने का डर रहता है। इसका एक दूसरा दुष्प्रभाव उसकी सेहत पर भी हो सकता है। तीसरे घर में मेष लग्न वालों के लिए कालपुरुष कुंडली में मंगल, बुध की राशि में तो है ही, किंतु यदि बुध भी मंगल के साथ हो जाए तो इन दोनों ग्रहों का फल ज्यादा अच्छा नहीं रहता। क्योंकि, तीसरे घर में इन ग्रहों के योग से धन-दौलत नष्ट होने की संभावना रहती है। कई दफा चोरी हो जाने से भी धन नष्ट होता है या अपने ही द्वारा बेकार चीजों पर व्यक्ति अपने धन को व्यय करके नष्ट करता है। यहाँ एक बात जरूर है कि, यदि ऐसा व्यक्ति विशेषकर अपने बड़े भाई के साथ रहे तो इस तरह की विपत्तियों-कठिनाईयों से बच सकता है। अगर साथ न रह सके तो बड़े भाई से अच्छे संबंध रखना भी मंगल-बुध के अशुभ फल को काफी हद तक कम करता है। तीसरे घर में, मेष लग्न वालों के लिए मंगल के साथ सूर्य का होना, जातक में बहुत दिलेरी, हिम्मत व साहस पैदा करता है। यदि वह किसी प्रकार की प्राप्ति के लिए पक्की धारणा धारण कर ले तो उसे पूरी सफलता मिलने की संभावना रहती है। जायदाद आदि के लिए भी अच्छा फल रहता है। इस घर में मंगल के साथ शनि हो तो उस व्यक्ति के लड़की के जन्म के बाद उसका भाग्योदय होता है। इस भाव में मंगल के साथ केतु का होना, व्यक्ति के जीवन में किसी-न-किसी प्रकार की अड़चन पैदा करता रहता है। उस व्यक्ति के किसी-न-किसी भाई पर भी आर्थिक पक्ष, स्वास्थ्य या गृहस्थ पर बुरा असर डालता है। कई बार ऐसा व्यक्ति अपने साहस को बेकार विषयों पर नष्ट कर लेता है। मेष लग्न तीसरे भाव में मंगल के सटीक उपाय के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.youtube.com/watch?v=-uQLrEHPO0U
English:
Our ancient astrologers have generally considered the results of Mars in the third house to be auspicious. According to the Best astrologer , if Mars is in the third house, the person is intelligent and courageous. For Aries ascendant natives, the sign of Mercury falls in the third house according to the Kalapurusha Kundli. The presence of Mars in Mercury's house undoubtedly sharpens the person's intellect. It is generally observed that lawyers with Mars in the third house in their Kundli become quite successful. Regarding the person's courage, Mars in the third house for Aries ascendant does not diminish bravery, but it doesn't make the person as fearless as Mars in Capricorn, Aries, or Scorpio in the third house might. According to Maharishi Parashara, Mars in the third house causes the death of elder and younger siblings. It is not necessary that the elder and younger siblings will die; we can certainly say that Mars in the third house does not yield good results for the younger sibling. Ancient texts mention less about how Mars in the third house affects the sister. For Aries ascendant natives, the third house falls in Gemini, which is Mercury's sign, and Mercury is the significator of the sister. With Mars in the third house, it is usually observed that Mercury's related relatives like paternal aunt, sister, or daughter are somehow negatively affected by Mars. This inauspicious effect on these relatives can manifest in various ways, such as an unhappy married life, not having male progeny, or suffering from some kind of illness. The reason for this is that Mars is the significator of the third house and has a special power here, but when signs of feminine planets fall here, Mars particularly casts its inauspicious influence on Mercury's significations. As is known, the third house signifies short journeys, so the question arises how Mars in this house affects a person's travels. According to Lal Kitab as well as Western astrology, the third house signifies short journeys, while the ninth house signifies long journeys. Specifically, the ninth and twelfth houses signify air travel, and the eighth house is also a significator, and Mars itself is the significator of this third house. With Mars in the third house here, many opportunities for short journeys arise in life. We also need to understand what is it about Mars in the third house that makes a person an atheist. This must be understood from the Kalapurusha Kundli. The sign of Mercury falls in the third house, and with Mars present here, meaning Mars's devotion to Hanumanji, where he would say whatever Rama says without questioning, i.e., blind faith, this does not happen when Mars is in Mercury's sign; rather, the opposite occurs. Here, the person will not accept everything easily because Mercury's intellect is connected with Mars. Therefore, there might be an outward pretense or show, but such a person lacks complete faith, which can make them an atheist. Mars in the third house for Aries ascendant definitely causes disputes or differences with some relatives. This conflict can sometimes be with the sister and also with brothers. If Mars is alone here, Lal Kitab mentions that Mars in the third house is like a 'lion caged in a zoo'. This means that with Mars in the third house, the person often does not fully realize the power within them, and very small circumstances, which they perceive as limitations, can be broken if they wish, making them free from bondage. However, often one aspect of life remains unsuccessful by perceiving these situations as bondage. Yes, if Mercury is with a friendly planet, Mars here will not be a 'lion in a zoo' but a 'king of the jungle lion'. In such a situation, they are aware of their potential and achieve their goals easily or after very little struggle. The reason for this is that they now possess the immense power of Mars. If Mars is alone here, being in Mercury's sign, Mercury's mischievous sharp intellect keeps creating confusion in their mind. But, if Mars is with a friendly planet, with its help, they can recognize themselves truly and utilize their power effectively. Some old astrologers believe that a person with Mars in the third house has relations with women of low status and can even be a womanizer. In my opinion, this notion is incorrect. The reason is that the third house has no connection with a person's sexual drive. The third house is of Mercury according to the Kalapurusha Kundli, and Mercury is a hermaphrodite planet in itself. Therefore, it is absolutely incorrect to assume that the person will engage in prostitution. Mercury is related to intellect, not sexual power. Suppose for some reason, regarding Mars in the third house, you feel that the person might have a tendency to have relations with other women, the reason for this could be Venus not being in a good house in that Kundli, but the third house Mars will not be the cause. In Lal Kitab, the conjunction of Mars with Rahu is called 'a man counted among kings', meaning an elephant for a royal procession. And when Mars-Rahu are in the third house, its results become even more auspicious. The reason for this is that wherever Rahu is with Mars, Rahu cannot cause any mischief. For this reason, according to Lal Kitab, Mars and Rahu are considered auspicious, especially if this combination is in the third or sixth house. Yes, I must clarify one thing here: very often, if Mars-Rahu are in the third house, there is a possibility of injury to the person's arm or leg. Here, the perspective from which things are viewed makes a big difference. Where Mars-Rahu are in the third house, Ketu will be in the ninth house. Mars and Ketu have mutual aspect, so Ketu is actually the cause of injury, not the conjunction of Mars-Rahu. Thus, it becomes clear that Mars-Rahu have no contribution to the person's injury. With Mars in the third house, it is certainly true that such a person is at the forefront of helping others. That is why Lal Kitab mentions about Mars in the third house that such Mars will be a 'fruit-bearing tree' for others. 'Others' here means friends, close relatives, or other people related to them who benefit. One thing is very important to understand here. 'Fruit-bearing tree for others' - regarding the fruits on the tree, there is no explanation in Lal Kitab. But in my opinion, 'fruit-bearing tree' also means that sometimes we throw stones to pluck fruits, but the fruit-giving tree still gives fruit. So, in summary, we can say here that Mars in the third house is by nature very generous, like a fruit-bearing tree. Even knowing that many opponents and people who harm them have bad intentions, the person with Mars in the third house does not reduce their generosity. If Jupiter is with Mars in the third house, it makes the results of Mars very good. In Lal Kitab, this conjunction is called 'remaining wealth'. This conjunction in the third house is said to mean that such a person fully protects their ancestral wealth and property. They do not destroy that wealth due to their mistakes. Yes, it is not necessary that the person can increase this property with their own wealth. And as I mentioned earlier, such a person does not have much faith in religion; but if Mars and Jupiter are together in the third house, such a person is a completely religious, worshipping, learned ritualist. The conjunction of Mars with the Moon in the third house is auspicious. Lal Kitab mentions that if Moon and Mars are together, this conjunction is called 'excellent wealth'. 'Excellent wealth' here means that their wealth is earned honestly. For this reason, such a person's wealth constantly increases and prospers. Especially if this conjunction is in the third house, according to Lal Kitab, such a person is intelligent and an inventor who finds new ways of working. Such a person progresses rapidly in their life. The presence of Venus with Mars in the third house creates various effects. Many old astrologers have said about this that if Venus is also with Mars in the third house, the person has a desire to have relations with other women in their heart. Sometimes, such a person's wealth is also spent on other women. Lal Kitab does not discuss this specifically. However, if we look from the perspective of principles in Lal Kitab, with Venus in the third house, some woman is definitely attracted to that person. Lal Kitab does not say much more about this. But it is true that naturally, even without the person's desire, they form a relationship with another woman. Besides this, the conjunction of Venus and Mars in the third house means that the person's wealth is useful to their brothers. This means that the person is a savior for their brothers. Wherever the brothers invest that wealth, it will only increase; that wealth will be very prosperous. Yes, it is mentioned in Lal Kitab that if Rahu or Saturn aspect both planets, the person can be dissolute. Dissoluteness here means bad habits, such as drinking alcohol, having relations with other women, gambling, etc. They will be the one who destroys their wealth. One more thing is observed here: if other planets aspect the third house, there is a fear of harm from fire to the person's wife or to the person themselves. Another negative effect can be on their health. For Aries ascendant natives with Mars in the third house in the Kalapurusha Kundli, Mars is in Mercury's sign, but if Mercury also joins Mars, the results of these two planets are not very good. Because, with the conjunction of these planets in the third house, there is a possibility of loss of wealth and property. Sometimes wealth is also lost due to theft, or the person wastes their wealth by spending it on useless things. One thing is certain here: if such a person lives with their elder brother, they can avoid such calamities and difficulties. If they cannot live together, maintaining good relations with the elder brother also significantly reduces the inauspicious results of Mars-Mercury. In the third house, for Aries ascendant natives, the presence of the Sun with Mars creates great courage, bravery, and valor in the native. If they form a firm resolve to achieve something, there is a high possibility of complete success. The results are also good for matters related to property. If Saturn is with Mars in this house, the person's fortune rises after the birth of a daughter. The presence of Ketu with Mars in this house creates some kind of obstacle in the person's life. It also negatively affects the financial aspect, health, or married life of one of their brothers. Sometimes, such a person wastes their courage on useless matters.
Click on the given link for accurate remedies for Mars in the 3rd House in Aries Ascendant https://www.youtube.com/watch?v=-uQLrEHPO0U