Mars in the First House in Aries Ascendant | मेष लग्न प्रथम भाव में मंगल

Mars in the First House in Aries Ascendant | मेष लग्न प्रथम भाव में मंगल

Hindi:

यदि हम मेष लग्न की कालपुरुष कुंडली बनाएँ तो नौवें घर, अर्थात् भाग्यस्थान में बृहस्पति की धनु राशि आती है। और जन्म कुंडली में बृहस्पति ग्रह यदि शुभता लिए हुए है तो मेष लग्नवालों का भाग्य आमतौर पर अच्छा ही रहता है। एशिया के सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी के अनुसार कुछ लोगों का मत है कि प्रथम भाव (लग्न) में बैठा हुआ मंगल औलाद के बारे में अच्छा फल नहीं देता। यह सच हो सकता है मगर फिर भी यह पूरा सच नहीं है। यदि हम गौर करें तो पाँचवें घर में सूर्य की राशि सिंह है जो औलाद के लिए अशुभ नहीं है। दूसरी ओर ग्यारहवाँ घर शनि की राशि का है तो शनि की राशि का कुछ बुरा प्रभाव सूर्य पर आ सकता है, लेकिन शनि की राशि का यह बुरा प्रभाव औलाद की बजाय पिता के साथ संबंध को लेकर बुरा हो सकता है। यानी उस अवस्था में पिता के साथ बहुत मधुर संबंध नहीं रहते और पिता से मिलने वाले सुख में कमी आती है। ज्योतिष के पुराने ग्रंथों की ओर ध्यान दें तो लग्न में बैठे हुए मंगल के फल को लेकर अनेक ग्रंथकारों के बीच बहुत मतभेद नजर आता है। पुराने समय के एक ज्योतिषविद् कल्याण वर्मा का कहना है कि लग्न में मंगल होने से व्यक्ति पराक्रमी और अभिमानी होता है तथा उसके चेहरे व शरीर को सुंदरता प्रदान कर देता है। लेकिन आर्य ग्रंथकार के अनुसार लग्न में मंगल होने से व्यक्ति कृष्ण वर्ण (साँवला) होता है। यह दोनों विचार यथार्थपूर्ण यानी सत्य हैं, क्योंकि लग्न का मंगल व्यक्ति को भरपूर पराक्रम, शारीरिक सुंदरता देने के साथ-साथ उसे अभिमानी भी बनाता है। मेष राशि में मंगल का होना एक तरह से इंसाफ की तलवार है। ऐसा व्यक्ति इंसाफ-पसंद होता है। वह अपनी पूरी शक्ति से नाइंसाफी के खिलाफ लड़ने वाला होता है। लग्न में मंगल होने को लाल किताब में अदल की तलवार कहा है अर्थात् इंसाफ की तलवार जो बेइंसाफी का सिर काट देगी। ऐसा व्यक्ति इस बात की परवाह नहीं करेगा कि उसका कितना नुकसान हो रहा है, किंतु वह किसी दूसरे पर जुल्म के खिलाफ जरूर लड़ेगा। अनेक प्राचीन ज्योतिषाचार्यों का मत है कि- लग्न में बैठा मंगल दाँतों के विकार देता है। खासतौर से यह मत आर्य ग्रंथाकार का है। लेकिन मेरे अपने अनुभव के अनुसार यह बात ठीक नहीं लगती। क्योंकि मंगल का दाँतों से कोई खास संबंध नहीं है। इसके विपरीत, लाल किताब के अनुसार मंगल अगर लग्न में मेष राशि का हो तो उस व्यक्ति के बत्तीस दाँत होंगे। हमारे परंपरागत विश्वास व सामुद्रिक ज्योतिष के अनुसार बत्तीस दाँत होना सच बोलने का प्रतीक है। लेकिन लाल किताब के अनुसार ऐसे व्यक्ति में शाप देने की शक्ति होगी। ऐसे व्यक्ति का दिया हुआ वरदान या सुवचन पूरा हो न हो किंतु उसका शाप या दुर्वचन अवश्य पूरा होता है। लए मत वाँ है, को हते को एक और है। पूर क्त होता की कि गा। कार के नहीं इस प्रकार हम देखते हैं कि- दाँतों की बीमारी का संबंध मंगल से जोड़ना बहुत अर्थपूर्ण नहीं लगता। हाँ, आर्यग्रंथ में पेट के रोग के बारे में अवश्य कहा गया है। अब पेट का घर छठा है; अगर हम मेष लग्न की काल-पुरुष कुंडली बनाएँ तो छठे घर में बुध मह की कन्या राशि आती है जो मंगल का शत्रु है। और यह षढ़ाष्टक योग भी है। अतः लग्न में मंगल होने से पेट की तकलीफ का होना तो मेरे अपने अनुभव में भी आया है। जहाँ तक मंगल के मेष लग्न में होने का सवाल है, इसमें बहुत-से ज्योतिषियों ने मेष लग्न में मंगल के होने को महत्व न देकर केवल लग्न में मंगल होने की बात की है। लेकिन यदि हम मेष लग्न को ही पहला भाव लेकर चलें तो मंगल के बहुत-से अवगुण वास्तव में नजर नहीं आएँगे। जैसे चेहरे पर चोट का निशान होना । लेकिन यह जरूरी नहीं है कि मंगल लग्न में होने से चेहरे पर व्रण का निशान हो ही। क्योंकि शुभ और शक्तिशाली मेष लग्न के मंगल का प्रभाव सातवें घर पर ज्यादा पड़ता है। इसीलिए पहले घर में मंगल होने से चेहरे या सिर पर व्रण के निशान के बजाय सातवें घर पर ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। इसके बारे में पुराने ज्योतिषाचार्य नारायण भट्ट का विचार है कि-मंगल पहले घर में होने से स्त्री नाश होता है। अब 'स्त्री-नाश' जरूरत से ज्यादा सख्त शब्द है। इस ज्योतिषि ने मंगलीक दोष के इतने सारे दोषों की चर्चा की है जो सामान्यतः देखने में नहीं आते । यद्यपि, मंगलीक दोष होता अवश्य है। इसका कारण है कि सातवाँ घर अर्थात् शादी का घर, काल-पुरुष कुंडली में सातवाँ घर तुला राशि का है जो शुक्र की राशि है और शुक्र ही पति या पत्नी का कारक ग्रह है। लाल किताब के मुताबिक मैं शुक्र को ही पति या पत्नी दोनों का कारक लूँगा। सातवें घर पर मंगल की दृष्टि से कुछ हद तक पत्नी की सेहत पर कुछ बुरा प्रभाव जरूर रहता है और वैवाहिक जीवन के संपूर्ण सुख प्राप्ति में भी बाधा होती है, लेकिन स्त्री नाश ही हो या उसकी मृत्यु ही हो जाए यह बहुत जरूरी नहीं है। अपने शुभ स्थान पर बैठे मंगल के ऊपर इतना बड़ा इल्जाम लगाना, मेरे ख्याल से तो बेइंसाफी होगी। कुछ लोगों का विचार है कि- मेष लग्न में मंगल होने से वह व्यक्ति अपने दूसरे रिश्तेदारों-संबंधियों के साथ झगड़ता है और उनके साथ अच्छे संबंध नहीं रखता। लग्न में यदि मिथुन या कन्या राशि हो तो यह बात कुछ हद तक ठीक भी है, लेकिन मेष लग्न में मंगल होने से इस तरह का फल नहीं मिलता। इसी प्रकार कुछ लोग सोचते हैं कि पिता के साथ संबंध बहुत अच्छे नहीं रहेंगे, लेकिन यह विचार भी बहुत सच नहीं है। यदि हम ध्यान से देखें तो काल-पुरुष कुंडली में नौवें घर में बृहस्पति की राशि आती है और लाल किताब के अनुसार हम बृहस्पति को ही पिता का कारक लेंगे। हाँ, एक बात को समझ लेना आवश्यक है कि एक स्थिति में बृहस्पति पिता का कारक नहीं रहता, वह जबकि सूर्य-शनि एक साथ हों या सूर्य-शनि का आपस में सीधा दृष्टि-संबंध हो तो उस अवस्था में पिता का कारक सूर्य होगा। और दूसरी सभी स्थितियों में बृहस्पति को ही पिता का कारक माना जाएगा। अब मेष लग्न के लिए बृहस्पति की राशि नौवें घर में आती है और दूसरी राशि मीन बारहवें घर में आती है। इस तरह से यह बात साफ हो जाती है कि-पिता के साथ संबंध खराब नहीं होंगे क्योंकि मेष लग्न के लिए बृहस्पति की राशि भाग्य स्थान में आती है। जो बारहवीं राशि है मीन राशि, मंगल उससे धन स्थान में है यानी दूसरे भाव में। तो इस योग के फलस्वरूप जीवन में पिता से अधिक सहयोग मिलता रहता है। एक पुराने ज्योतिषी गोलक के मतानुसार मंगल का लग्न में होना व्यक्ति को दुष्ट अंतःकरण का बनाता है। यह व्यक्ति के अंतःकरण के लिए 'दुष्ट' शब्द बहुत सख्त है। इसमें सही बात को सही ढंग से नहीं कहा गया है। अगर आप ध्यान से देखें तो मेष लग्न के मंगल की चौथी दृष्टि कर्क राशि पर पड़ती है जो मंगल की नीच राशि है। चौथा घर हमारी मानसिक शांति से संबंध रखता है। मंगल द्वारा मानसिक शांति तो भंग हो सकती है, लेकिन वह व्यक्ति को दुष्ट ही बनाए यह जरूरी नहीं है। इसीलिए मेरे अपने विचार के अनुसार 'चमत्कार चिंतामणि' के लेखक श्री नारायण भट्ट का यह विचार बहुत ठीक लगता है कि- मेष लग्न में मंगल होने से आदमी को मानसिक दुःख रहता है। क्योंकि चौथा घर हमारी मानसिक शांति का है और काल-पुरुष कुंडली के अनुसार उसमें चंद्रमा की राशि कर्क आती है और मंगल की चौथी दृष्टि पड़ने से चंद्रमा पर इसका अशुभ प्रभाव पड़ता है। वैसे भी हम जानते हैं कि-चौथे घर में किसी भी राशि में मंगल हो उसे बहुत अच्छा नहीं समझा जाता। उसका कारण यही है कि-काल-पुरुष कुंडली के चौथे घर में चंद्रमा की राशि आती है और चंद्रमा मन का कारक ग्रह है और यहाँ पर मंगल की दृष्टि या मंगल के नीच होने से यह ग्रह बहुत अच्छा फल नहीं देता। दुष्ट अंतःकरण कहने की बजाय यह विचार ठीक है कि आदमी को मानसिक दुःख-सा रहता है। मन के अंदर एक प्रकार की बेचैनी-सी रहती है और कई बार वह इस बेचैनी के कारण को ढूँढ भी नहीं पाता । हमारे एक अन्य पुराने ज्योतिषि जागेश्वर का विचार है कि- मेष लग्न में मंगल होने से व्यक्ति शरीर से हट्टा-कट्टा होता है। यह निश्चय ही ठीक बात है। मंगल ग्रह जो परिपूर्ण शक्ति का कारक है और मेष राशि जो शक्ति की प्रतीक है - इन दोनों के योग से मेष लग्न में मंगल का होना, व्यक्ति को शारीरिक तौर पर मजबूत बनाता है। ऐसे आदमी का शरीर हट्टा-कट्टा व बलवान होगा ही। श्री जागेश्वर आगे अपना विचार प्रकट करते हैं कि उस व्यक्ति के शरीर में खून बहुत होता है। मंगल खून का कारक है। यह विचार सही है। हाँ, यहाँ पर मैं एक बात जरूर कहना चाहूँगा कि कई दफा लग्न में मंगल के साथ बुध हो या बुध सातवें घर में हो तो यह रक्तचाप व रक्त के रोगों का कारण भी बन जाता है। इसका कारण है कि - मंगल बुध के प्रभाव में आकर दूषित होने लगता है और हमारे शरीर का खून जो मंगल का कारक है तो बुध के संबंध से खून के रोग की संभावनाओं को बढ़ा देता है। एक प्राचीन ज्योतिषी गोपाल रत्नाकर का मत है कि-लग्न में मंगल होने से चोरी की प्रवृत्ति रहती है। मेरे विचार से चोरी की प्रवृत्ति मिथुन या कन्या लग्न में मंगल हो तब होती है, क्योंकि उस हालत में मंगल का शत्रु बुध है, और मिथुन या कन्या लग्न में मंगल अगर लग्न में हो तो और साथ-ही-साथ उसका बुध से संबंध बनता हो तब व्यक्ति में कुछ अंश तक थोड़ी-थोड़ी चोरी की प्रवृत्ति हो सकती है। मेरा अपना अनुभव है कि इसको चोरी की प्रवृत्ति के बजाय यह कहना ज्यादा ठीक है कि-मंगल का बुध से संबंध होने से वह व्यक्ति छोटी-छोटी बातों पर झूठ भी बोलता है। यानी चोरी की बजाय झूठ बोलने की प्रवृत्ति ज्यादा देखने में आती है। लाल किताब के अनुसार यदि मंगल पहले घर में हो तो उस व्यक्ति का साला उसके घर में साथ रहे तो उस व्यक्ति के भाई की सेहत के लिए मंगल बहुत बुरा असर देगा। वास्तव में सेहत ही नहीं कहनी चाहिए, आमतौर पर उस व्यक्ति के भाई के लिए, साले का साथ रहना अशुभ फल देता है। इसी तरह लग्न में मंगल वाले व्यक्ति का आम साधू के साथ रहना भी भाई के लिए अशुभ फल देगा। लेकिन लाल किताब में ही एक और बहुत ही रोचक बात है। वह यह कि-यदि वह व्यक्ति किसी ऐसे आदमी के साथ काम करे जो उम्र में उस व्यक्ति के बराबर का हो और कोई रिश्तेदार भी हो तो उसका शुभ फल मिलता है। इसी तरह से बराबर का भतीजा हो, चाचा हो तो उस अवस्था में उस व्यक्ति को हमेशा लाभ रहेगा। लग्न में मंगल वाला व्यक्ति अपने भाईयों को तारने वाला होता है। भाई चाहे छोटे हों, चाहे बड़े हों। पुराने ज्योतिषियों के अनुसार मेष लग्न में मंगल होने से भूख बहुत लगती है। ऐसा आदमी बहुत खानेवाला हो सकता है। यह निश्चय ही ठीक बात है। इसका कारण यह है कि-मेष लग्न के लिए पाँचवाँ घर सूर्य की राशि कां है और पाँचवें घर का भी संबंध पेट से है। यहाँ सूर्य की राशि सिंह अग्नि की कारक है और लग्न का मंगल अपने आप में अग्नि ही है। इसलिए ऐसा आदमी जो कुछ भी खाएगा उसे जल्दी हजम कर लेगा। अतः हम कह सकते हैं कि ऐसे व्यक्ति की पाचन शक्ति (जठराग्नि) बहुत अच्छी होगी। ऐसे व्यक्ति को बार-बार भूख लगेगी और उसका मन थोड़ी-थोड़ी देर बाद कुछ-न-कुछ खाने को करता रहेगा। हिल्लाजातक ज्योतिष ग्रंथ के अनुसार यदि मेष लग्न में मंगल हो तो उस व्यक्ति की पाँच वर्ष तक की आयु तक संकट की संभावना रहती है। संकट से अर्थ है; किसी बीमारी से ग्रसित होने या किसी तरह की चोट लगना। मेरे विचारानुसार पाँचवें वर्ष में ऐसा होना संभव नहीं। ये संकट उसकी आठ वर्ष की आयु में आता है। इसका कारण यह है कि-मेष लग्न के लिए आठवें घर में वृश्चिक राशि आती है और आठवाँ घर लग्न से अष्टम स्थान है जहाँ मंगल की दृष्टि पड़ती है। बेशक मंगल की आठवीं दृष्टि अपनी राशि वृश्चिक पर ही पड़ती है किंतु यहाँ पर मेष और वृश्चिक राशियाँ षष्टांग हो जाती हैं। इसलिए उम्र के आठवें वर्ष में संकट आने की आशंका हो सकती है। हम सभी जानते हैं कि-मंगल ग्रह को भाई का कारक माना है। लग्न में मंगल होने से लाल किताब के अनुसार वह व्यक्ति या तो अपने भाईयों में सबसे बड़ा भाई होगा और यदि उसके छोटे भाई भी हैं तो लग्न में मंगल वाले भाई को मृत्यु भाईयों में सबसे बाद में होती है। शेष राशि में लग्न में मंगल होने से आमतौर पर उसके भाई होंगे ही, वह कभी अकेला नहीं होगा। मेष लग्न में मंगल के साथ बृहस्पति का होना व्यक्ति की आंतरिक (अंदरूनी) शक्ति को और भी शक्तिशाली बनाता है। मेष राशि में बृहस्पति-मंगल एक साथ हो तो आमतौर पर वह व्यक्ति पैसे के लिहाज से जीवन में अच्छा रहता है। किंतु लाल किताब के अनुसार यदि मंगल और बृहस्पति दोनों लग्न में हो और बुध सातवें घर में मौजूद हो तो दोनों के फल को बहुत हद तक कम या नष्ट कर देता है। मेष लग्न में मंगल और सूर्य जब प्रथम भाव में हों तो दोनों का फल बहुत शुभ हो जाता है, क्योंकि यहाँ पर सूर्य उच्च राशि में है और मंगल स्वमही है। ऐसा व्यक्ति अपनी सामाजिक स्थिति के अनुसार समाज में सम्मान प्राप्त करता है मेष लग्न में मंगल के साथ चंद्र भी बैठा हो तो वह मंगल के फल को और भी शुभ कर देता है। यहाँ पर यदि बुध सातवें घर में हो तो दोनों ग्रहों पर किसी तरह का अशुभ असर नहीं पड़ता । क्योंकि लाल किताब के अनुसार चंद्र और बुध आपस में माँ और बेटा हैं रिश्ते के अनुसार। यदि दोनों को बुध देखे तो आदमी की बुद्धि और तीक्ष्ण हो जाती है और वहाँ व्यक्ति एक सफल व्यापारी बन सकता है। मेष लग्न में मंगल और शुक्र के योग को हमारे सभी प्राचीन ग्रंथों में अशुभ फल देने वाला कहा गया है। लेकिन लाल किताब के अनुसार शुक्र और मंगल के इकड्डे होने को मीठा अनार कहा गया है। इससे परिवार के सुख में कोई कमी नहीं आती। हाँ, ये बात और है यदि दोनों को दृष्टि के हिसाब से राहु या केतु देखें तो व्यक्ति पर कोई न कोई मुसीबत अवश्य आती है। यदि ऐसी कुंडली में सूर्य-शनि भी एक साथ हों तो उस व्यक्ति की औरत को आग से हानि का डर रहता है या किसी प्रकार की बीमारी भी लग सकती है । मोटे तौर पर पत्नी की सेहत के लिए बुरा असर पड़ सकता है। मेष लग्न में मंगल-शनि एक साथ हों तो मंगल के फल को और भी शुभ कर देता है। इसका कारण यह है कि मंगल की अथाह शक्ति में शनि की समझ मिल जाती है जिससे मंगल की शक्ति को ठीक तरह का मार्गदर्शन मिल जाता है। लाल किताब के अनुसार मंगल और शनि यदि लग्न में हों तो इन दोनों महों का नेक फल तब शुरू होता है जब व्यक्ति जीवन में पहली दफा अपनी आजीविका के लिए काम करना शुरू करता है। इस योग का ससुराल वालों पर अच्छा असर पड़ता है। पहले की तुलना में उनकी आर्थिक हालत और भी अच्छी हो जाती है। ऐसे व्यक्ति के लिए सफर के कारोबार या सफर संबंधी चीजों के काम काफी हद तक शुभ फल देते हैं। मेष लग्न में मंगल-बुध के एक साथ होने से व्यक्ति को जीवन में इन महों का मिला-जुला प्रभाव मिलता है। हाँ, एक बात प्रत्यक्ष तौर पर देखी जाती है कि वह व्यक्ति औरत के खानदान पर शुभ असर डालने वाला होता है। कई बार वह अपने पैसे का कुछ हिस्सा उन लोगों को मदद के रूप में देता है। मेष लग्न में मंगल-राहु होने से आमतौर पर अशुभ समझा जाता है। मेरे विचार से यह ग्रह योग सातवें यानी विवाह के घर पर तो कुछ अशुभ असर डाल सकता है किंतु उस व्यक्ति के अपने लिए यह बहुत शुभ असर डालता है। लाल किताब में मंगल-राहु का एक साथ होने को 'राजा की गिनती का आदमी' कहा गया है। लाल किताब के उसूल के अनुसार राहु हाथी है और मंगल-राहु एक साथ हों तो इसको 'शाही सवारी का हाथी' कहा गया है। इसका कारण यह है कि मंगल साथ होने से राहु कोई शरारत नहीं कर सकता। लग्न में अकेला बैठा हुआ राहु 'सीढ़ियां चढ़ता हुआ हाथी' यानी दौलतमंद होने की निशानी कहा है। मूल रूप से इस योग के अंतर्गत राहु के बुरे फल कम हो जाते हैं और आर्थिक तौर पर इन दोनों ग्रहों का योग शुभता को बढ़ाने वाला कहलाता है। मेष लग्न में मंगल-केतु का योग एक अशुभ योग है। ऐसे व्यक्ति के अंतःकरण में एक प्रकार का आत्मद्वंद्व रहता है। लाल किताब के अनुसार मंगल और केतु के एक साथ होने को शेर और कुत्ते की लड़ाई कहा गया है। इस प्रकार यह योग समय-समय पर जीवन में अस्थिरता लानेवाला होता है। इसके अलावा ऐसा व्यक्ति कई तरह के झंझटों से व्यर्थ ही घिरा रहता है। यह योग जीवन में बार-बार चोट लगने का कारण भी बनाता है। मेष लग्न प्रथम भाव में मंगल के सटीक उपाय के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

English:

If we create the Kalapurusha Kundli for Aries Ascendant, then in the ninth house, i.e., the house of fortune, comes the sign Sagittarius ruled by Jupiter, and if the planet Jupiter is auspicious in the birth chart, then the fortune of those with Aries Ascendant is generally good; some people are of the opinion that Mars sitting in the first house (Lagna) does not give good results regarding progeny, which may be true to some extent but is still not the complete truth, as in the fifth house is the sign Leo ruled by the Sun, which is not inauspicious for progeny, while the eleventh house belongs to the sign of Saturn, so some negative influence of Saturn's sign can fall on the Sun, but this negative influence might be bad for the relationship with the father rather than progeny, meaning that in that situation, the relationship with the father is not very sweet, and there is a कमी ( कमी - lack/reduction) in the happiness received from the father; According to Asia Best Astrologer if we pay attention to the old astrological texts, there is a lot of disagreement among various authors regarding the results of Mars sitting in the Lagna, with Kalyan Varma stating it makes a person valorous and proud and bestows beauty, while the Arya text writer says it makes a person of dark complexion, both views being factual as it gives abundant valor, physical beauty, and also makes them proud; the presence of Mars in Aries is like a sword of justice, making such a person justice-loving and a fighter against injustice with all their might, called "Aadal ki Talwar" (Sword of Justice) in Lal Kitab, meaning they will fight against oppression on another person regardless of personal loss; many ancient astrologers, particularly the Arya text writer, opine that Mars in the Lagna causes dental problems, though my experience suggests this is not correct as Mars has no special connection with teeth, whereas Lal Kitab states that if Mars is in the First House in Aries Ascendant, that person will have thirty-two teeth, a symbol of speaking the truth according to traditional beliefs and Samudrika Shastra, but according to Lal Kitab, such a person will have the power to curse, where their curse or bad word definitely comes true, even if a blessing does not, thus connecting dental disease with Mars does not seem very meaningful, although the Arya text does mention stomach ailments, and the sixth house of the stomach in the Kalapurusha Kundli for Aries Ascendant is Virgo ruled by Mercury, an enemy of Mars, and this 6/8 (Shadashtak) relationship is why the presence of Mars in the Lagna causing stomach problems has been observed in my experience; regarding Mars in Aries Ascendant, many astrologers have focused on Mars being in the Lagna rather than specifically in Aries Ascendant, but considering Aries Ascendant as the first house, many negative qualities of Mars, like a mark of injury on the face, may not be seen, as the influence of auspicious and powerful Mars in Aries Ascendant falls more on the seventh house, affecting it rather than causing a mark on the face or head, and regarding this, the old astrologer Narayan Bhatt's opinion that Mars in the first house causes "स्त्री-नाश" (destruction of wife) is too harsh a word, as while Manglik Dosha exists and Mars's aspect on the seventh house can negatively affect the wife's health and hinder marital happiness, it is not necessary that there will be "स्त्री-नाश" or her death, and accusing Mars sitting in its auspicious sign of this is unfair; some people believe Mars in Aries Ascendant causes quarrels with relatives, which may be true for Gemini or Virgo Ascendants but not for Aries Ascendant, and similarly, the idea that relations with the father will not be good is not very true, as in the Kalapurusha Kundli, the ninth house belongs to Jupiter, who is the significator of the father according to Lal Kitab, except when Sun and Saturn are together or have a direct aspect, in which case the Sun is the significator, but in all other situations, Jupiter is the significator, and for Aries Ascendant, Jupiter's sign is in the ninth house and Pisces is in the twelfth house, making it clear that relations with the father will not be bad as Jupiter's sign is in the house of fortune, and with Mars in the second house from Pisces, the person receives more support from the father; according to old astrologer Golak, Mars in the Lagna makes a person of wicked conscience, which is too harsh a word and does not correctly describe the situation, as the fourth aspect of Mars in Aries Ascendant falls on Cancer, its debilitation sign, the fourth house being related to mental peace, so mental peace can be disturbed by Mars, but it does not necessarily make the person wicked, hence the view of Shri Narayan Bhatt that Mars in Aries Ascendant causes mental distress seems correct, as the fourth house is of mental peace and in the Kalapurusha Kundli, Cancer ruled by the Moon comes in it, and Mars's fourth aspect has an inauspicious effect on the Moon, and Mars in any sign in the fourth house is not considered good due to the Moon being the significator of the mind and Mars's aspect or debilitation not giving good results here, so instead of wicked conscience, it is correct to say the person experiences mental distress and restlessness, sometimes without knowing the reason; according to old astrologer Jageshwar, Mars in Aries Ascendant makes a person physically strong and robust, which is definitely true as Mars is the significator of strength and Aries is a symbol of strength, making the person's body robust and powerful, and Jageshwar also says such a person has a lot of blood, which is correct as Mars is the significator of blood, though if Mercury is with Mars in the Lagna or in the seventh house, it can cause blood pressure and blood-related diseases as Mars becomes afflicted under Mercury's influence, increasing the possibility of blood diseases due to Mercury's connection; according to ancient astrologer Gopal Ratnakar, Mars in the Lagna indicates a tendency towards theft, which in my opinion is present when Mars is in Gemini or Virgo Ascendant because Mercury is Mars's enemy in that situation, and if Mars is in the Lagna in Gemini or Virgo Ascendant and connects with Mercury, there might be a slight tendency towards theft, but my experience suggests it's more accurate to say that due to the connection of Mars with Mercury, the person also tells lies about small things, so a tendency to lie is seen more often than theft; according to Lal Kitab, if Mars is in the first house and the person's brother-in-law lives with them, it will badly affect the health of that person's brother, and generally, for that person's brother, the brother-in-law living with them gives inauspicious results, and similarly, living with a common Sadhu will also give inauspicious results for the brother, but Lal Kitab also has an interesting point that if that person works with someone of the same age who is also a relative, it brings auspicious results, and similarly, a nephew or uncle of the same age will always bring benefit, and a person with Mars in the Lagna is a savior for their brothers, whether younger or older; according to old astrologers, Mars in Aries Ascendant causes a lot of hunger and the person can eat a lot, which is definitely true because for Aries Ascendant, the fifth house is of the Sun's sign and is related to the stomach, and here Leo is a significator of fire and Lagna Mars is fire itself, so whatever such a person eats, they will digest it quickly, meaning their digestive power (Jatharagni) will be very good, they will feel hungry repeatedly, and their mind will keep wanting to eat something after short intervals; according to the Hilla Jataka, if Mars is in Aries Ascendant, there is a possibility of danger up to the age of five years, meaning disease or injury, but in my opinion, this is not possible in the fifth year and the danger comes in their eighth year because for Aries Ascendant, the eighth house is Scorpio, and the eighth house is the eighth place from the Lagna where Mars's aspect falls, and although Mars's eighth aspect falls on its own sign Scorpio, here Aries and Scorpio are in a 6/8 (Shashtang) relationship, so there can be a possibility of danger in the eighth year of age; we all know Mars is the significator of the brother, and according to Lal Kitab, if Mars is in the Lagna, that person will either be the eldest brother or will outlive their younger brothers, and in other signs, if Mars is in the Lagna, they will generally have siblings and will never be alone; the presence of Jupiter with Mars in Aries Ascendant makes the person's internal strength even more powerful, and if Jupiter and Mars are together in Aries, the person is generally well-off financially, but according to Lal Kitab, if both Mars and Jupiter are in the Lagna and Mercury is in the seventh house, it greatly reduces or destroys their results; when Mars and Sun are in the first house in Aries Ascendant, the results of both become very auspicious because the Sun is exalted and Mars is in its own sign, and such a person gains respect in society according to their social status; if the Moon is also sitting with Mars in Aries Ascendant, it makes the results of Mars even more auspicious, and if Mercury is in the seventh house, there is no inauspicious effect on either planet because according to Lal Kitab, Moon and Mercury are mother and son, and if Mercury aspects both, the person's intellect becomes sharper and they can become a successful businessman; the combination of Mars and Venus in Aries Ascendant is said to give inauspicious results in ancient texts, but according to Lal Kitab, it is called "Meetha Anar" (Sweet Pomegranate) and does not reduce family happiness, though if Rahu or Ketu aspect both, some trouble definitely comes upon the person, and if Sun and Saturn are also together in such a Kundli, the person's wife is afraid of harm from fire or may suffer from illness, broadly speaking, it can have a bad effect on the wife's health; if Mars and Saturn are together in Aries Ascendant, it makes the results of Mars even more auspicious because the immense power of Mars is combined with Saturn's understanding, providing proper guidance to Mars's power, and according to Lal Kitab, the auspicious results of this combination begin when the person starts working for their livelihood for the first time, and it has a good effect on the in-laws, improving their financial condition, and for such a person, businesses related to travel give quite auspicious results; the combination of Mars and Mercury in Aries Ascendant gives a mixed influence, but one thing clearly observed is that the person has an auspicious effect on the wife's family and sometimes gives them financial help; the combination of Mars and Rahu in Aries Ascendant is generally considered inauspicious, but in my opinion, while it may have some inauspicious effect on the seventh house of marriage, it has a very auspicious effect on the person themselves, called "Raja ki Ginti ka Aadmi" (a person counted among kings) in Lal Kitab, and according to Lal Kitab, Rahu is an elephant and Mars-Rahu together is called "Shahi Sawari ka Hathi" (Elephant for Royal Ride) because with Mars, Rahu cannot cause mischief, and Rahu sitting alone in the Lagna is called "Seedhiyan Chadhta Hua Hathi" (Elephant Climbing Stairs), a sign of becoming wealthy, so basically, under this combination, the negative results of Rahu are reduced, and financially, the combination increases auspiciousness; the combination of Mars and Ketu in Aries Ascendant is an inauspicious combination, causing a kind of inner conflict within the conscience, called the fight between a lion and a dog in Lal Kitab, thus bringing instability in life from time to time and unnecessarily surrounding the person with troubles, and this combination also causes repeated injuries in life. Click on the given link for accurate remedies for Mars in the First House in Aries Ascendant | मेष लग्न प्रथम भाव में मंगल

Mars in First House, Aries Ascendant, Mesh Lagan, Pratham Bhav, Mangal, मेष लग्न, प्रथम भाव, मंगल, मेष लग्न प्रथम भाव में मंगल, Mars in 1st House Aries Ascendant, Mesh Lagan Mangal, Mangal Pratham Bhav, Aries Rising Mars, Mars in Ascendant Aries, Lagna Mars Aries, Mesh Lagan effects, Mars in 1st House effects, Astrological placement, Planetary position, Vedic Astrology, Jyotish, Kundli analysis, Birth chart, Horoscope, Personality traits, Health astrology, Relationship astrology, Career astrology, Financial astrology, Manglik Dosha, Lal Kitab, Planetary combinations, Mars Sun conjunction, Mars Moon conjunction, Mars Jupiter conjunction, Mars Venus conjunction, Mars Saturn conjunction, Mars Mercury conjunction, Mars Rahu conjunction, Mars Ketu conjunction, Mesh Lagna personality, Mars in Aries traits, First House in astrology, Effects of Mars in Lagna, Aries Ascendant characteristics, Mars in own sign, Mars in Kendra, Fiery planet in fiery sign, Aggressive nature, Courageous personality, Assertive traits, Impulsive behavior, Physical appearance astrology, Temperament astrology, Progeny astrology, Father relationship astrology, Spouse health astrology, Married life astrology, Mental peace astrology, Stomach problems astrology, Sibling relationship astrology, Wealth from father astrology, Power of words astrology, Dental health astrology, Blood pressure astrology, Tendency to lie astrology, Childhood dangers astrology, Physical strength astrology, Hunger astrology, Digestive power astrology, Astrological predictions, Astrological remedies, Kundli remedies, Horoscope remedies, Jyotish upay, Mangal dosh remedies, Lal Kitab remedies for Mars, Gemstone for Mars, Mantra for Mars, Yantra for Mars, Pooja for Mars, Donation for Mars, Fasting for Mars, Astrological consultation for Mars, Online astrology for Mars in 1st house, Accurate prediction Mars in Aries, Best astrologer for Mesh Lagan, Famous astrologer for Mangal effects, मेष लग्न प्रभाव, प्रथम भाव मंगल प्रभाव, ज्योतिषीय स्थिति, ग्रह स्थिति, वैदिक ज्योतिष, ज्योतिष, कुंडली विश्लेषण, जन्म कुंडली, राशिफल, व्यक्तित्व लक्षण, स्वास्थ्य ज्योतिष, संबंध ज्योतिष, करियर ज्योतिष, वित्तीय ज्योतिष, मांगलिक दोष, लाल किताब, ग्रह योग, मंगल सूर्य युति, मंगल चंद्र युति, मंगल बृहस्पति युति, मंगल शुक्र युति, मंगल शनि युति, मंगल बुध युति, मंगल राहु युति, मंगल केतु युति, मेष लग्न व्यक्तित्व, मेष राशि में मंगल के प्रभाव, ज्योतिष में प्रथम भाव, लग्न में मंगल के प्रभाव, मेष लग्न के लक्षण, स्वराशि में मंगल, केंद्र में मंगल, अग्नि तत्व ग्रह अग्नि राशि में, आक्रामक स्वभाव, साहसी व्यक्तित्व, दृढ़ निश्चयी लक्षण, आवेगी व्यवहार, शारीरिक बनावट ज्योतिष, स्वभाव ज्योतिष, संतान ज्योतिष, पिता संबंध ज्योतिष, पत्नी स्वास्थ्य ज्योतिष, वैवाहिक जीवन ज्योतिष, मानसिक शांति ज्योतिष, पेट की समस्या ज्योतिष, भाई-बहन संबंध ज्योतिष, पिता से धन ज्योतिष, शब्दों की शक्ति ज्योतिष, दांतों का स्वास्थ्य ज्योतिष, रक्तचाप ज्योतिष, झूठ बोलने की प्रवृत्ति ज्योतिष, बचपन के खतरे ज्योतिष, शारीरिक शक्ति ज्योतिष, भूख ज्योतिष, पाचन शक्ति ज्योतिष, ज्योतिषीय भविष्यवाणियां, ज्योतिषीय उपाय, कुंडली उपाय, राशिफल उपाय, ज्योतिष उपाय, मंगल दोष उपाय, लाल किताब मंगल उपाय, मंगल के लिए रत्न, मंगल के लिए मंत्र, मंगल के लिए यंत्र, मंगल के लिए पूजा, मंगल के लिए दान, मंगल के लिए व्रत, मंगल के लिए ज्योतिषीय परामर्श, प्रथम भाव में मंगल के लिए ऑनलाइन ज्योतिष, मेष राशि में मंगल की सटीक भविष्यवाणी, मेष लग्न के लिए सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी, मंगल प्रभावों के लिए प्रसिद्ध ज्योतिषी, Mangal in Lagna, Mars in Aries, 1st House Mars, Aries Ascendant Mars, Mesh Lagna Mangal effects, Pratham Bhav Mangal effects, Impact of Mars in 1st house, Results of Mars in Aries Lagna, Mangal Dosha in Mesh Lagan, Remedies for Mars in 1st house, Solutions for Mangal Dosha, Astrological remedies for Aries Ascendant with Mars, Lal Kitab remedies for Mangal in Lagna, Gemstone for strength, Mantra for courage, Yantra for protection, Pooja for Mars planet, Donation for Mars effects, Fasting for Mars peace, Consultation for Mesh Lagan issues, Online astrology consultation for Mars effects, Accurate horoscope reading for Aries Ascendant, Best astrologer for Mangal Dosha, Famous astrologer for planetary remedies, लग्न में मंगल, मेष राशि में मंगल, प्रथम भाव में मंगल, मेष लग्न में मंगल, मेष लग्न मंगल प्रभाव, प्रथम भाव मंगल प्रभाव, प्रथम भाव में मंगल का प्रभाव, मेष लग्न में मंगल के परिणाम, मेष लग्न में मांगलिक दोष, प्रथम भाव में मंगल के उपाय, मांगलिक दोष के समाधान, मंगल के साथ मेष लग्न के लिए ज्योतिषीय उपाय, लग्न में मंगल के लिए लाल किताब उपाय, शक्ति के लिए रत्न, साहस के लिए मंत्र, सुरक्षा के लिए यंत्र, मंगल ग्रह के लिए पूजा, मंगल प्रभावों के लिए दान, मंगल शांति के लिए व्रत, मेष लग्न की समस्याओं के लिए परामर्श, मंगल प्रभावों के लिए ऑनलाइन ज्योतिष परामर्श, मेष लग्न के लिए सटीक राशिफल पढ़ना, मांगलिक दोष के लिए सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी, ग्रह उपायों के लिए प्रसिद्ध ज्योतिषी, Mars in Lagna in Mesh Rashi, Mangal in Pratham Bhav in Mesh Lagan, Aries 1st House Mars, Effects of Mangal in Mesh Lagna, Results of Mars in 1st House Aries, Mangal Dosha in 1st House Aries Ascendant, Remedies for Mangal in Mesh Lagan, Upay for Mars in Pratham Bhav, Jyotish remedies for Mesh Lagan Mangal, Lal Kitab remedies for Aries Ascendant Mars, Mars in Kendra in Aries, Mars in Trikona in Aries (not applicable to 1st house, but related), Mars in Dusthana in Aries (not applicable to 1st house, but related), Mars aspect on 4th house, Mars aspect on 7th house, Mars aspect on 8th house, Aspect of Mangal on Chaturth Bhav, Aspect of Mangal on Saptam Bhav, Aspect of Mangal on Ashtam Bhav, Mangal Drishti on 4th house, Mangal Drishti on 7th house, Mangal Drishti on 8th house, Effects of Mangal Drishti, Mangal in own sign effects, Mesh Rashi Swami Mangal, Lord of Aries Mars, Mars in Lagna effects on marriage, Mars in Lagna effects on health, Mars in Lagna effects on career, Mars in Lagna effects on finances, Mars in Lagna effects on personality, Mars in Lagna effects on siblings, Mars in Lagna effects on parents, Mars in Lagna effects on children, Mars in Lagna effects on mental state, Mars in Lagna effects on enemies, Mars in Lagna effects on debt, Mars in Lagna effects on accidents, Mars in Lagna and anger, Mars in Lagna and impulsiveness, Mars in Lagna and courage, Mars in Lagna and leadership, Mars in Lagna and physical energy, Mars in Lagna and sports, Mars in Lagna and military, Mars in Lagna and police, Mars in Lagna and surgery, Mars in Lagna and fire, Mars in Lagna and accidents, Mars in Lagna and disputes, Mars in Lagna and litigation, Mars in Lagna and property, Mars in Lagna and land, Mars in Lagna and vehicles, Mars in Lagna and machines, Mars in Lagna and weapons, Mars in Lagna and blood, Mars in Lagna and head injuries, Mars in Lagna and fever, Mars in Lagna and inflammation, Mars in Lagna and cuts, Mars in Lagna and wounds, Mars in Lagna and assertiveness, Mars in Lagna and dominance, Mars in Lagna and independence, Mars in Lagna and self-reliance, Mars in Lagna and pioneering spirit, Mars in Lagna and initiative, Mars in Lagna and drive, Mars in Lagna and ambition, Mars in Lagna and competition, Mars in Lagna and victory, Mars in Lagna and defeat, Mars in Lagna and challenges, Mars in Lagna and obstacles, Mars in Lagna and struggles, Mars in Lagna and success, Mars in Lagna and failure, Mars in Lagna and risks, Mars in Lagna and daring, Mars in Lagna and adventure, Mars in Lagna and exploration, Mars in Lagna and new beginnings, Mars in Lagna and innovation, Mars in Lagna and invention, Mars in Lagna and engineering, Mars in Lagna and technology, Mars in Lagna and mechanics, Mars in Lagna and construction, Mars in Lagna and building, Mars in Lagna and real estate, Mars in Lagna and property development, Mars in Lagna and land deals, Mars in Lagna and agriculture, Mars in Lagna and farming, Mars in Lagna and gardening, Mars in Lagna and nature, Mars in Lagna and environment, Mars in Lagna and animals, Mars in Lagna and birds, Mars in Lagna and fish, Mars in Lagna and water, Mars in Lagna and fire element, Mars in Lagna and earth element, Mars in Lagna and air element, Mars in Lagna and space element, Mars in Lagna and ether element, Mars in Lagna and elements, Mars in Lagna and directions, Mars in Lagna and zones, Mars in Lagna and Vastu, Mars in Lagna and Feng Shui, Mars in Lagna and numerology, Mars in Lagna and gemini ascendant, Mars in Lagna and virgo ascendant, Mars in Lagna and scorpio ascendant, Mars in Lagna and capricorn ascendant, Mars in Lagna and aquarius ascendant, Mars in Lagna and pisces ascendant, Mars in Lagna in different signs, Mars in 1st house in different signs, Effects of Mars in different houses for Aries Ascendant, Remedies for Mars in different houses for Aries Ascendant, लग्न में मंगल मेष राशि में, प्रथम भाव में मंगल मेष लग्न में, मेष प्रथम भाव मंगल, मेष लग्न में मंगल के प्रभाव, प्रथम भाव में मंगल के प्रभाव, प्रथम भाव मेष लग्न में मंगल दोष, प्रथम भाव में मंगल के उपाय, प्रथम भाव में मंगल के समाधान, मेष लग्न मंगल के लिए ज्योतिषीय उपाय, मेष लग्न मंगल के लिए लाल किताब उपाय, मेष में केंद्र में मंगल, मेष में त्रिकोण में मंगल (प्रथम भाव पर लागू नहीं), मेष में दुस्थान में मंगल (प्रथम भाव पर लागू नहीं), मंगल की चौथी दृष्टि, मंगल की सातवीं दृष्टि, मंगल की आठवीं दृष्टि, चतुर्थ भाव पर मंगल की दृष्टि, सप्तम भाव पर मंगल की दृष्टि, अष्टम भाव पर मंगल की दृष्टि, मंगल दृष्टि के प्रभाव, स्वराशि में मंगल के प्रभाव, मेष राशि स्वामी मंगल, मेष का स्वामी मंगल, लग्न में मंगल के विवाह पर प्रभाव, लग्न में मंगल के स्वास्थ्य पर प्रभाव, लग्न में मंगल के करियर पर प्रभाव, लग्न में मंगल के वित्त पर प्रभाव, लग्न में मंगल के व्यक्तित्व पर प्रभाव, लग्न में मंगल के भाई-बहनों पर प्रभाव, लग्न में मंगल के माता-पिता पर प्रभाव, लग्न में मंगल के बच्चों पर प्रभाव, लग्न में मंगल के मानसिक स्थिति पर प्रभाव, लग्न में मंगल के शत्रुओं पर प्रभाव, लग्न में मंगल के कर्ज पर प्रभाव, लग्न में मंगल के दुर्घटनाओं पर प्रभाव, लग्न में मंगल और गुस्सा, लग्न में मंगल और आवेगीपन, लग्न में मंगल और साहस, लग्न में मंगल और नेतृत्व, लग्न में मंगल और शारीरिक ऊर्जा, लग्न में मंगल और खेल, लग्न में मंगल और सेना, लग्न में मंगल और पुलिस, लग्न में मंगल और सर्जरी, लग्न में मंगल और आग, लग्न में मंगल और दुर्घटनाएं, लग्न में मंगल और विवाद, लग्न में मंगल और मुकदमेबाजी, लग्न में मंगल और संपत्ति, लग्न में मंगल और भूमि, लग्न में मंगल और वाहन, लग्न में मंगल और मशीनें, लग्न में मंगल और हथियार, लग्न में मंगल और खून, लग्न में मंगल और सिर की चोटें, लग्न में मंगल और बुखार, लग्न में मंगल और सूजन, लग्न में मंगल और कट, लग्न में मंगल और घाव, लग्न में मंगल और दृढ़ता, लग्न में मंगल और प्रभुत्व, लग्न में मंगल और स्वतंत्रता, लग्न में मंगल और आत्मनिर्भरता, लग्न में मंगल और अग्रणी भावना, लग्न में मंगल और पहल, लग्न में मंगल और ड्राइव, लग्न में मंगल और महत्वाकांक्षा, लग्न में मंगल और प्रतिस्पर्धा, लग्न में मंगल और विजय, लग्न में मंगल और हार, लग्न में मंगल और चुनौतियां, लग्न में मंगल और बाधाएं, लग्न में मंगल और संघर्ष, लग्न में मंगल और सफलता, लग्न में मंगल और विफलता, लग्न में मंगल और जोखिम, लग्न में मंगल और साहस, लग्न में मंगल और रोमांच, लग्न में मंगल और अन्वेषण, लग्न में मंगल और नई शुरुआत, लग्न में मंगल और नवाचार, लग्न में मंगल और आविष्कार, लग्न में मंगल और इंजीनियरिंग, लग्न में मंगल और प्रौद्योगिकी, लग्न में मंगल और यांत्रिकी, लग्न में मंगल और निर्माण, लग्न में मंगल और भवन, लग्न में मंगल और रियल एस्टेट, लग्न में मंगल और संपत्ति विकास, लग्न में मंगल और भूमि सौदे, लग्न में मंगल और कृषि, लग्न में मंगल और खेती, लग्न में मंगल और बागवानी, लग्न में मंगल और प्रकृति, लग्न में मंगल और पर्यावरण, लग्न में मंगल और जानवर, लग्न में मंगल और पक्षी, लग्न में मंगल और मछली, लग्न में मंगल और पानी, लग्न में मंगल और अग्नि तत्व, लग्न में मंगल और पृथ्वी तत्व, लग्न में मंगल और वायु तत्व, लग्न में मंगल और आकाश तत्व, लग्न में मंगल और ईथर तत्व, लग्न में मंगल और तत्व, लग्न में मंगल और दिशाएं, लग्न में मंगल और जोन, लग्न में मंगल और वास्तु, लग्न में मंगल और फेंग शुई, लग्न में मंगल और अंक ज्योतिष, लग्न में मंगल मिथुन लग्न में, लग्न में मंगल कन्या लग्न में, लग्न में मंगल वृश्चिक लग्न में, लग्न में मंगल मकर लग्न में, लग्न में मंगल कुंभ लग्न में, लग्न में मंगल मीन लग्न में, विभिन्न राशियों में लग्न में मंगल, विभिन्न राशियों में प्रथम भाव में मंगल, मेष लग्न के लिए विभिन्न भावों में मंगल के प्रभाव, मेष लग्न के लिए विभिन्न भावों में मंगल के उपाय, Aries Ascendant 1st House Mars, Mesh Lagan 1st Bhav Mangal, Impact of Mars in Aries Ascendant, Results of Mars in 1st House for Aries, Mangal Dosha in Mesh Lagan 1st House, Remedies for Mars in 1st House Aries Ascendant, Jyotish solutions for Mesh Lagan Mangal, Lal Kitab remedies for Mars in 1st House, Mars in Aries in Lagna, Mangal in Mesh in Pratham Bhav, Aries 1st House Astrology, Mesh Lagan Astrology, Pratham Bhav Astrology, Mangal Astrology, Effects of Mars in Lagna for Aries, Results of Mangal in Pratham Bhav for Mesh Lagan, Mangal Dosha analysis for Aries Ascendant, Astrological remedies for Mangal Dosha in 1st House, Lal Kitab remedies for Mangal in Lagna Aries, Mars in Kendra for Mesh Lagan, Mars in Trikona for Mesh Lagan (not applicable to 1st house), Mars in Dusthana for Mesh Lagan (not applicable to 1st house), Mars aspecting 4th house in Aries Lagna, Mars aspecting 7th house in Aries Lagna, Mars aspecting 8th house in Aries Lagna, Mangal Drishti on 4th Bhav Mesh Lagan, Mangal Drishti on 7th Bhav Mesh Lagan, Mangal Drishti on 8th Bhav Mesh Lagan, Effects of Mars aspects in Aries Ascendant, Results of Mangal Drishti in Mesh Lagan, Mars in own sign in 1st house, Mesh Rashi Lord in Lagna, Lord of Aries in 1st house, Mars in Lagna effects on married life for Aries Ascendant, Mars in Lagna effects on health for Aries Ascendant, Mars in Lagna effects on career for Aries Ascendant, Mars in Lagna effects on finances for Aries Ascendant, Mars in Lagna effects on personality for Aries Ascendant, Mars in Lagna effects on siblings for Aries Ascendant, Mars in Lagna effects on parents for Aries Ascendant, Mars in Lagna effects on children for Aries Ascendant, Mars in Lagna effects on mental state for Aries Ascendant, Mars in Lagna effects on enemies for Aries Ascendant, Mars in Lagna effects on debt for Aries Ascendant, Mars in Lagna effects on accidents for Aries Ascendant, Mars in Lagna and anger in Aries Ascendant, Mars in Lagna and impulsiveness in Aries Ascendant, Mars in Lagna and courage in Aries Ascendant, Mars in Lagna and leadership in Aries Ascendant, Mars in Lagna and physical energy in Aries Ascendant, Mars in Lagna and sports in Aries Ascendant, Mars in Lagna and military in Aries Ascendant, Mars in Lagna and police in Aries Ascendant, Mars in Lagna and surgery in Aries Ascendant, Mars in Lagna and fire related issues in Aries Ascendant, Mars in Lagna and accident prone in Aries Ascendant, Mars in Lagna and disputes in Aries Ascendant, Mars in Lagna and litigation in Aries Ascendant, Mars in Lagna and property matters in Aries Ascendant, Mars in Lagna and land deals in Aries Ascendant, Mars in Lagna and vehicles in Aries Ascendant, Mars in Lagna and machines in Aries Ascendant, Mars in Lagna and weapons in Aries Ascendant, Mars in Lagna and blood related issues in Aries Ascendant, Mars in Lagna and head injuries in Aries Ascendant, Mars in Lagna and fever in Aries Ascendant, Mars in Lagna and inflammation in Aries Ascendant, Mars in Lagna and cuts in Aries Ascendant, Mars in Lagna and wounds in Aries Ascendant, Mars in Lagna and assertiveness in Aries Ascendant, Mars in Lagna and dominance in Aries Ascendant, Mars in Lagna and independence in Aries Ascendant, Mars in Lagna and self-reliance in Aries Ascendant, Mars in Lagna and pioneering spirit in Aries Ascendant, Mars in Lagna and initiative in Aries Ascendant, Mars in Lagna and drive in Aries Ascendant, Mars in Lagna and ambition in Aries Ascendant, Mars in Lagna and competition in Aries Ascendant, Mars in Lagna and victory in Aries Ascendant, Mars in Lagna and defeat in Aries Ascendant, Mars in Lagna and challenges in Aries Ascendant, Mars in Lagna and obstacles in Aries Ascendant, Mars in Lagna and struggles in Aries Ascendant, Mars in Lagna and success in Aries Ascendant, Mars in Lagna and failure in Aries Ascendant, Mars in Lagna and risks in Aries Ascendant, Mars in Lagna and daring in Aries Ascendant, Mars in Lagna and adventure in Aries Ascendant, Mars in Lagna and exploration in Aries Ascendant, Mars in Lagna and new beginnings in Aries Ascendant, Mars in Lagna and innovation in Aries Ascendant, Mars in Lagna and invention in Aries Ascendant, Mars in Lagna and engineering in Aries Ascendant, Mars in Lagna and technology in Aries Ascendant, Mars in Lagna and mechanics in Aries Ascendant, Mars in Lagna and construction in Aries Ascendant, Mars in Lagna and building in Aries Ascendant, Mars in Lagna and real estate in Aries Ascendant, Mars in Lagna and property development in Aries Ascendant, Mars in Lagna and land deals in Aries Ascendant, Mars in Lagna and agriculture in Aries Ascendant, Mars in Lagna and farming in Aries Ascendant, Mars in Lagna and gardening in Aries Ascendant, Mars in Lagna and nature in Aries Ascendant, Mars in Lagna and environment in Aries Ascendant, Mars in Lagna and animals in Aries Ascendant, Mars in Lagna and birds in Aries Ascendant, Mars in Lagna and fish in Aries Ascendant, Mars in Lagna and water in Aries Ascendant, Mars in Lagna and fire element in Aries Ascendant, Mars in Lagna and earth element in Aries Ascendant, Mars in Lagna and air element in Aries Ascendant, Mars in Lagna and space element in Aries Ascendant, Mars in Lagna and ether element in Aries Ascendant, Mars in Lagna and elements in Aries Ascendant, Mars in Lagna and directions in Aries Ascendant, Mars in Lagna and zones in Aries Ascendant, Mars in Lagna and Vastu for Aries Ascendant, Mars in Lagna and Feng Shui for Aries Ascendant, Mars in Lagna and numerology for Aries Ascendant, Mars in Lagna in Gemini Ascendant effects, Mars in Lagna in Virgo Ascendant effects, Mars in Lagna in Scorpio Ascendant effects, Mars in Lagna in Capricorn Ascendant effects, Mars in Lagna in Aquarius Ascendant effects, Mars in Lagna in Pisces Ascendant effects, Effects of Mars in Lagna in different signs, Effects of Mars in 1st house in different signs, Effects of Mars in different houses for Mesh Lagan, Remedies for Mars in different houses for Mesh Lagan, मेष लग्न प्रथम भाव मंगल, मेष लग्न प्रथम भाव मंगल प्रभाव, मेष लग्न में मंगल का प्रभाव, मेष लग्न में प्रथम भाव में मंगल के परिणाम, मेष लग्न प्रथम भाव में मांगलिक दोष, मेष लग्न प्रथम भाव में मंगल के उपाय, मेष लग्न मंगल के लिए ज्योतिषीय समाधान, मेष लग्न मंगल के लिए लाल किताब उपाय, मेष में लग्न में मंगल, मेष में प्रथम भाव में मंगल, मेष प्रथम भाव ज्योतिष, मेष लग्न ज्योतिष, प्रथम भाव ज्योतिष, मंगल ज्योतिष, मेष लग्न के लिए लग्न में मंगल के प्रभाव, मेष लग्न के लिए प्रथम भाव में मंगल के परिणाम, मेष लग्न के लिए मांगलिक दोष विश्लेषण, प्रथम भाव में मांगलिक दोष के ज्योतिषीय उपाय, मेष लग्न मंगल के लिए लाल किताब उपाय, मेष लग्न के लिए केंद्र में मंगल, मेष लग्न के लिए त्रिकोण में मंगल (प्रथम भाव पर लागू नहीं), मेष लग्न के लिए दुस्थान में मंगल (प्रथम भाव पर लागू नहीं), मेष लग्न में चौथी दृष्टि पर मंगल का प्रभाव, मेष लग्न में सातवीं दृष्टि पर मंगल का प्रभाव, मेष लग्न में आठवीं दृष्टि पर मंगल का प्रभाव, मेष लग्न चतुर्थ भाव पर मंगल की दृष्टि, मेष लग्न सप्तम भाव पर मंगल की दृष्टि, मेष लग्न अष्टम भाव पर मंगल की दृष्टि, मेष लग्न में मंगल की दृष्टि के प्रभाव, मेष लग्न में मंगल दृष्टि के परिणाम, प्रथम भाव में स्वराशि में मंगल, मेष राशि स्वामी लग्न में, मेष का स्वामी प्रथम भाव में, मेष लग्न के लिए लग्न में मंगल के वैवाहिक जीवन पर प्रभाव, मेष लग्न के लिए लग्न में मंगल के स्वास्थ्य पर प्रभाव, मेष लग्न के लिए लग्न में मंगल के करियर पर प्रभाव, मेष लग्न के लिए लग्न में मंगल के वित्त पर प्रभाव, मेष लग्न के लिए लग्न में मंगल के व्यक्तित्व पर प्रभाव, मेष लग्न के लिए लग्न में मंगल के भाई-बहनों पर प्रभाव, मेष लग्न के लिए लग्न में मंगल के माता-पिता पर प्रभाव, मेष लग्न के लिए लग्न में मंगल के बच्चों पर प्रभाव, मेष लग्न के लिए लग्न में मंगल के मानसिक स्थिति पर प्रभाव, मेष लग्न के लिए लग्न में मंगल के शत्रुओं पर प्रभाव, मेष लग्न के लिए लग्न में मंगल के कर्ज पर प्रभाव, मेष लग्न के लिए लग्न में मंगल के दुर्घटनाओं पर प्रभाव, मेष लग्न में मंगल और गुस्सा, मेष लग्न में मंगल और आवेगीपन, मेष लग्न में मंगल और साहस, मेष लग्न में मंगल और नेतृत्व, मेष लग्न में मंगल और शारीरिक ऊर्जा, मेष लग्न में मंगल और खेल, मेष लग्न में मंगल और सेना, मेष लग्न में मंगल और पुलिस, मेष लग्न में मंगल और सर्जरी, मेष लग्न में मंगल और आग से संबंधित मुद्दे, मेष लग्न में मंगल और दुर्घटना प्रवण, मेष लग्न में मंगल और विवाद, मेष लग्न में मंगल और मुकदमेबाजी, मेष लग्न में मंगल और संपत्ति के मामले, मेष लग्न में मंगल और भूमि सौदे, मेष लग्न में मंगल और वाहन, मेष लग्न में मंगल और मशीनें, मेष लग्न में मंगल और हथियार, मेष लग्न में मंगल और रक्त से संबंधित मुद्दे, मेष लग्न में मंगल और सिर की चोटें, मेष लग्न में मंगल और बुखार, मेष लग्न में मंगल और सूजन, मेष लग्न में मंगल और कट, मेष लग्न में मंगल और घाव, मेष लग्न में मंगल और दृढ़ता, मेष लग्न में मंगल और प्रभुत्व, मेष लग्न में मंगल और स्वतंत्रता, मेष लग्न में मंगल और आत्मनिर्भरता, मेष लग्न में मंगल और अग्रणी भावना, मेष लग्न में मंगल और पहल, मेष लग्न में मंगल और ड्राइव, मेष लग्न में मंगल और महत्वाकांक्षा, मेष लग्न में मंगल और प्रतिस्पर्धा, मेष लग्न में मंगल और विजय, मेष लग्न में मंगल और हार, मेष लग्न में मंगल और चुनौतियां, मेष लग्न में मंगल और बाधाएं, मेष लग्न में मंगल और संघर्ष, मेष लग्न में मंगल और सफलता, मेष लग्न में मंगल और विफलता, मेष लग्न में मंगल और जोखिम, मेष लग्न में मंगल और साहस, मेष लग्न में मंगल और रोमांच, मेष लग्न में मंगल और अन्वेषण, मेष लग्न में मंगल और नई शुरुआत, मेष लग्न में मंगल और नवाचार, मेष लग्न में मंगल और आविष्कार, मेष लग्न में मंगल और इंजीनियरिंग, मेष लग्न में मंगल और प्रौद्योगिकी, मेष लग्न में मंगल और यांत्रिकी, मेष लग्न में मंगल और निर्माण, मेष लग्न में मंगल और भवन, मेष लग्न में मंगल और रियल एस्टेट, मेष लग्न में मंगल और संपत्ति विकास, मेष लग्न में मंगल और भूमि सौदे, मेष लग्न में मंगल और कृषि, मेष लग्न में मंगल और खेती, मेष लग्न में मंगल और बागवानी, मेष लग्न में मंगल और प्रकृति, मेष लग्न में मंगल और पर्यावरण, मेष लग्न में मंगल और जानवर, मेष लग्न में मंगल और पक्षी, मेष लग्न में मंगल और मछली, मेष लग्न में मंगल और पानी, मेष लग्न में मंगल और अग्नि तत्व, मेष लग्न में मंगल और पृथ्वी तत्व, मेष लग्न में मंगल और वायु तत्व, मेष लग्न में मंगल और आकाश तत्व, मेष लग्न में मंगल और ईथर तत्व, मेष लग्न में मंगल और तत्व, मेष लग्न में मंगल और दिशाएं, मेष लग्न में मंगल और जोन, मेष लग्न में मंगल और वास्तु, मेष लग्न में मंगल और फेंग शुई, मेष लग्न में मंगल और अंक ज्योतिष, मिथुन लग्न में मंगल के प्रभाव, कन्या लग्न में मंगल के प्रभाव, वृश्चिक लग्न में मंगल के प्रभाव, मकर लग्न में मंगल के प्रभाव, कुंभ लग्न में मंगल के प्रभाव, मीन लग्न में मंगल के प्रभाव, विभिन्न राशियों में लग्न में मंगल के प्रभाव, विभिन्न राशियों में प्रथम भाव में मंगल के प्रभाव, मेष लग्न के लिए विभिन्न भावों में मंगल के प्रभाव, मेष लग्न के लिए विभिन्न भावों में मंगल के उपाय।


100% SECURE PAYMENT

100% secure payment
SSL
AstroSage verified astrologer
Visa & Master card
phonepe