Scorpio ascendant | वृश्चिक लग्न

Scorpio ascendant | वृश्चिक लग्न

Hindi:

वृश्चिक राशि का प्रतीक बिच्छू है। इसलिए वृश्चिक लग्न के लोगों को अच्छी तरह समझने के लिए हमें बिच्छू के बारे में बहुत-सी बातों को समझना होगा। आमतौर पर जहरीले कीट जब अपना जहर भरा दंश मारते हैं तो वे मुंह की ओर से मारते हैं। जैसे सांप के मुंह के अंदर ही जहर भरा होता है और सांप जब मुंह से काटता है तभी वह अपने जहर को दूसरे लोगों में प्रवेश करके उन्हें यमपुरी पहुंचाता है। लेकिन बिच्छू के अगले भाग में जहर नहीं होता। उसका विष उसके पिछले भाग में होता है इसलिए उसका दंश मारने का भाग भी पिछला भाग है। आमतौर पर हम सांप का फन देखकर ही भयभीत हो जाते हैं किन्तु यदि बिच्छू को ध्यान से देखें तो उसका अगला भाग रेशम जैसा मुलायम होता है और उसके उस रेशमी भाग को देखकर यह अनुमान लगाना मुश्किल होगा कि ऐसा प्यारा कीट किसी को काटेगा! लेकिन यदि बिच्छू के पिछले भाग को देखें तो उसे वह थोड़ा ऊपर उठाये रखता है। शायद बिच्छू के अगले भाग का मुलायम व कोमल होना तथा पिछले भाग का विष से भरा होना यह दर्शाता है कि वृश्चिक लग्न के व्यक्ति में दोनों प्रकार के गुण होते हैं। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि वृश्चिक लग्न में बहुत से लोग हुए हैं जिन्होंने आध्यात्मिक तथा जनसेवा में बहुत प्रगति की है। साथ-ही-साथ वृश्चिक लग्न में ही ऐसे बहुत लोग पैदा हुए हैं जो डाकू, नाजायज शराब बेचने वाले या और बहुत से खतरनाक बुरे काम करने वाले हुए हैं। और कुछ लोग वृश्चिक लग्न को साधु या डाकू कहकर भी पुकारते हैं। शायद यह शब्द कुछ ज्यादा कठोर है, किन्तु काफी हद तक वृश्चिक लग्न की यह व्याख्या ठीक प्रतीत होती है। हमारे एक प्राचीन ग्रंथ 'चतुर्वर्गा चिंतामणि' में वृश्चिक राशि के बारे में जिक्र आता है कि वृश्चिक राशि एक ऐसा आदमी है जिसका चेहरा बंदर का है और वह बिच्छू पर सवार है। उसके एक हाथ में माला है और दूसरे हाथ में शराब का प्याला है। महान ज्योतिषी विचार के अनुसार 'चतुर्वर्गा चिंतामणि' में वृश्चिक लग्न के बारे में यह व्याख्या बहुत यथार्थ पूर्ण लगती है और वृश्चिक लग्न के बारे में पूरी रोशनी भी डालती है। उसके एक हाथ में माला का होना इस बात का प्रतीक है कि वह व्यक्ति अपने जीवन में अध्यात्म के शिखर-बिन्दु पर भी पहुंच सकता है और दूसरी अति में वह अपना जीवन मदिरापान से खुद ही नष्ट कर सकता है। पुराने कुछ ग्रंथों में यह वर्णन आता है कि वृश्चिक लग्न मृत्यु तथा विनाश से बहुत घनिष्ठ संबंध रखता है। शायद इसका कारण यह है कि कालपुरुष कुडली के अनुसार वृश्चिक राशि आठवें घर में अर्थात् मौत के घर में पड़ती है इसलिए वृश्चिक लग्न वालों के मन में मौत के बारे में किसी-न-किसी रूप में कोई जिज्ञासा उठती ही रहती है और जहां तक विनाश का संबंध है इसमें भी बहुत वास्तविकता लगती है। क्योंकि यदि हम आत्महत्या करने वाले लोगों की संख्या देखें तो उनमें सबसे ज्यादा आत्महत्या वृश्चिक लग्न वाले लोग ही करते हैं। वे आत्महत्या न भी करें तो उन्हें आत्महत्या करने के विचार बहुत आते हैं और यदि विचार न भी आएं तो वह मौत के बारे में किसी-न-किसी रूप में विचार जरूर करते हैं। वृश्चिक लग्न का आत्महत्या से संबंध समझने के लिए हमें एक बार फिर वृश्चिक लग्न के प्रतीक बिच्छू के स्वभाव को समझना पड़ेगा। कहा जाता है कि कई बार जब बिच्छू खतरे की स्थिति में हो तो वह खुद को ही अपना जहरीला डंक मारकर मर जाता है। शायद यही कारण है कि वृश्चिक लग्न का व्यक्ति अपने जीवन में ऐसी स्थितियों में घिर जाता है जिन पर काबू पाना उसके वश में नहीं रहता तो उसमें स्वयं को ही नष्ट कर देने का विचार पैदा होता है। अभी मैंने वृश्चिक लग्न की आत्म-विनाशी वृत्ति के बारे में बात की है। वास्तव में, वृश्चिक लग्न वालों की यह वृत्ति ऊपर से नजर आए यह जरूरी नहीं है। लेकिन उसके अचेतन मन में यह विनाशकारी वृत्ति किसी-न-किसी रूप में जीवित जरूर रहती है। इसीलिए बहुत बार वृश्चिक लग्न के व्यक्ति अपने जीवन में किसी विशेष आदर्श को प्राप्त करने के लिए पूरी मेहनत करते हैं अथवा किसी भी स्थिति में हों वे आगे बढ़ने के लिए अपनी पूरी शक्ति से काम करते हैं। किंतु उनका विनाशकारी मन बहुत बार विपरीत स्थितियां पैदा कर लेता है अर्थात जब वे अपने लक्ष्य के एकदम नजदीक आ जाते हैं तो उसी क्षण वे एकाएक पीछे हटने लगते हैं और इसके लिए वह स्वयं को कई प्रकार के हेतु देते हैं कि मैं किसलिए पीछे हट रहा हूं। चाहे उनका यह पीछे हटना नौकरी के संबंध में हो या जीवन के किसी भी लक्ष्य के बारे में हो। उनके ये हेतु या कारण किसी भी रूप में ठीक * नहीं होते। बल्कि ऐसा उनकी अंतर्विनाश रुचि के कारण ही होता है और यही कारण है कि जितनी उनमें इच्छाशक्ति व बल होता है वह उसको पूरी तरह प्रयोग में नहीं ला पाते और इस तरह अपने जीवन में प्रगति के शीर्ष पर पहुंचना उनके लिए असंभव हो जाता है। बल्कि यूं कहना चाहिए कि संभव तो होता है किंतु वे स्वयं ही इसको संभव नहीं होने देते। मेरे अपने अनुभव के अनुसार यह देखने में भी आया है कि बहुत बार वृश्चिक लग्न के लोगों को अपनी योग्यता, शक्ति और विशेष प्रकार की बुद्धि का पूरा ज्ञान नहीं होता। यानी वह कितनी क्षमता रखते हैं, अनेक बार वह अपना जीवन व्यतीत होने तक इसे नहीं जान पाते। लेकिन जो लोग अपनी क्षमता को जान पाते हैं, उनके लिए जीवन में बहुत ऊंचा उठना कोई मुश्किल नहीं होता। और वृश्चिक लग्न वाले बहुत से व्यक्ति अपने जीवन में अपने स्तर से बहुत ऊंचा उठते हैं। लेकिन यहां पर मैं यह नहीं कह रहा कि हर वृश्चिक लग्न का व्यक्ति अपने स्तर से ऊंचा ही उठेगा। कुछ हालतों में देखा गया है कि जब वृश्चिक लग्न में बुध, शुक्र या केतु हो तो ऐसे व्यक्ति यानी वृश्चिक लग्न के स्वामी मंगल की शक्ति का पूरा उपयोग नहीं कर सकते और कुछ हालातों में उसका सदुपयोग नहीं कर पाते। ऐसी हालत में वृश्चिक लग्न के लोगों को अपने जीवन में ऊंचा उठने में सफलता प्राप्त नहीं होती और उनकी शक्ति केवल उनके अपने स्वाभिमान तक ही सीमित रहती है। लेकिन दुनियावी तौर पर इसका कोई फल उनको प्राप्त नहीं हो पाता। हालांकि उनमें मंगल की शक्ति जरूर होती है किंतु मंगल की इस वृश्चिक राशि में बुध, शुक्र या केतु होने से इस प्रकार की शक्ति केवल योजनाएं बनाने अथवा अपने जीवन के बारे में विचार करने में ही नष्ट हो जाती है और सफलता का स्तर निम्न दर्जे का ही रहता है। वृश्चिक लग्न में बुध, शुक्र या केतु होने की वजह से कई बार ये व्यक्ति अपनी शक्ति का ठीक उपयोग न करने के कारण शारीरिक तौर पर भी ठीक नहीं रह पाते। क्योंकि इनके अंतर में दबी हई शक्ति के लिए जब कोई रास्ता नहीं मिलता तो एक तरह से यह इनके अपने शरीर को ही नष्ट कर देता है। मंगल आग का बहता हुआ दरिया है। यदि वह ऐसे व्यक्ति के अंदर ही दबा पड़ा रहे और उसको बाहर निकलने का कोई रास्ता न मिले तो वह व्यक्ति के शरीर पर अपना बुरा प्रभाव डालता है। ऐसे व्यक्तियों के लिए जरूरी है कि वह अपने जीवन में हर समय कोई-न-कोई ऐसा लक्ष्य अपने सामने रखे, जिसकी प्राप्ति के लिए उन्हें सख्त मेहनत करनी पड़े। इसके अतिरिक्त उन्हें लिखने के लिए धातु की कलम का प्रयोग करना चाहिए।वृश्चिक लग्न के लोगों में भावनात्मक गहराई समुद्र की गहराई से भी बहुत ज्यादा होती है। जब वह किसी को प्यार करते हैं तो अपना जीवन तक भी दूसरों के लिए समाप्त करने में नहीं हिचकिचाते। लेकिन यदि उनको मित्रता के बदले में मित्रता न मिले या प्यार के बदले में प्यार न मिले तो इस स्थिति में उन्हें ऐसा लगता है जैसे किसी ने मिट्टी का तेल उन पर डालकर आग लगा दी हो। ऐसी हालत में वह व्यक्ति दूसरों की ओर से किसी प्रकार के अपमान या नुकसान किए जाने पर स्थितियों के अनुसार दूसरे व्यक्ति को माफ तो कर सकते हैं; किंत जीवनभर वे अपने साथ हुए अन्याय को कभी नहीं भूल सकते और कई बार मौका आने पर यह बिच्छू अपने साथ हुए अन्याय का बदला लेने के लिए अपना जहरीला डंक मारने से भी नहीं चूकता। यह सदैव ठीक मौके की तलाश में रहता है और बदला लेने की जल्दी में नहीं होता। वृश्चिक लग्न वालों में यह क्षमता बहुत देखी गई है कि वे किसी भी काम को संपूर्ण ध्यान से या अपना पूरा व्यक्तित्व लगाकर करते हैं और जब वे किसी चीज की प्राप्ति के लिए अपने मन में धारणा बना लेते हैं तो वे दुनिया की हर चीज को भूलकर उसी की धुन में लग जाते हैं और अपने सोचे हुए आदर्श को प्राप्त कर लेते हैं। लेकिन ऐसी हालत में यह नुकसान भी होता है कि वे जब किसी तरह के उद्देश्य के पीछे पड़े होते हैं तो वे जीवन को ऐसे देखते हैं जैसे जीवन महायुद्ध है जिसको जीतने के लिए वे जूझ रहे हैं और वे जीवन की अन्य छोटी-छोटी खुशियों के बारे में ऐसी स्थिति में बिल्कुल ही भूल जाते हैं। शायद यही कारण है कि जब वृश्चिक लग्न के व्यक्ति के सामने कोई बहुत ही मुश्किल समस्या आती है जिसको सुलझाना उनके लिए जरूरी हो तो उस समय उनके अंदर की क्षमता पूर्ण रूप से बाहर आती है, क्योंकि यह स्थिति उनके अंदर की अथाह शक्ति का एक रास्ता बन जाती है। मेरा कहने का अभिप्राय यह है कि अगर यह शक्ति भले के लिए हो तो उनको यह शक्ति सृजनात्मक रूप में बहुत सफलता देती है और अगर यह किसी अच्छे काम के लिए न हो तो वह उसकी विनाशकारी क्षमता को भी पूर्ण सफलता दे सकती है। शायद मंगल की आंतरिक क्षमता और अथाह शक्ति के ही कारण आमतौर पर वृश्चिक लग्न वाले व्यक्ति जल्दी ही दूसरों के ध्यान का केंद्र बन सकते हैं और उनको अपने जीवन में किसी-न-किसी रूप में ऐसी प्राप्ति होती ही रहती है कि लोग उनके नाम को जान सकें। यह और बात है कि उनका नाम एक नेक व्यक्ति के रूप में जाना जाए या एक बरे व्यक्ति के रूप में जाना जाए। कहा जाता है कि ककनूस जब पूरी तरह जलकर राख हो जाता है तो उसी राख में से वह फिर जन्म लेता है. तब अपने पहले जीवन की कालिमा के स्थान पर उसमें नव-जीवन की रोशनी पैदा होती है। वृश्चिक लग्न के संदर्भ में यह बात बहुत महत्त्व रखती है। वृश्चिक लग्न में अहम् की भावना दूसरे लग्नों की तुलना में कुछ ज्यादा ही होती है। लेकिन मेरे देखने में आया है कि यदि वृश्चिक लग्न का व्यक्ति अपने अहम् को नियंत्रित रख सके तब वह दूसरों के लिए एक ऐसा आदर्श बन सकता है जो दूसरे लोगों के जीवन-स्तर को ऊंचा उठा सके। जब यह व्यक्ति अपने अहम् को बहुत सीमा तक बदल ले या लगभग खत्म ही कर ले तो उसे सफलता प्राप्त करने के लिए किसी भी मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ता। ऐसी हालत में यदि वह जीवन को काबू में रखकर किसी नुक्कड़ पर भी बैठ जाए तो स्थितियां और लोग स्वयं उसके पास आते हैं तथा उसकी राय से अथवा उसकी नसीहत से बहुत लाभ उठा सकते हैं। नौरम बहुत से प्राचीन ग्रंथों में वर्णन आता है कि वृश्चिक लग्न के व्यक्ति अपने जीवन के बहुत से भेद छुपाकर रखते हैं जिन्हें वे किसी के सामने कभी प्रकट नहीं करते। यह भेद उनके बुरे कामों के बारे में भी हो सकते हैं या अच्छे कामों के बारे में भी हो सकते हैं। शायद यही कारण है कि कई ग्रंथों में यह वर्णन आता है कि वृश्चिक लग्न के व्यक्ति अच्छे जासूस बन सकते हैं। वृश्चिक राशि कालपुरुष कुंडली के अनुसार अष्टम स्थान यानी मौत के घर में पड़ती है। मौत को यदि हम ठीक अर्थ में समझें तो मौत का अर्थ यह है कि वह हमें स्थितियों से, लोगों से, संसार से अलग कर देती है। शायद यही कारण है कि वृश्चिक लग्न के लोगों के मन में यह इच्छा होती है कि वह अपनी जीवनचर्या में कुछ समय के लिए सिर्फ अकेले रहें। इस तरह अकेले रहने से वह अपने बारे में एक सृजनात्मक विश्लेषण कर सकते हैं। लेकिन ऐसा विश्लेषण करने के बाद यदि वह अपने गुब्बारे की तरह फूले हुए अहम् की हवा को निकाल दें-तब उनके जीवन में यह अवसर आता है कि वह बहुत से लोगों के संपर्क में आएं। दूसरे शब्दों में, बहुत से लोग स्वयं ही उनके पास आना आरंभ कर देंगे और ऐसे जातक से लोग किसी-न-किसी रूप में लाभान्वित होते हैं। इस हालत में, वृश्चिक लग्न बाले व्यक्ति अपने शुभ मन से दूसरों को सलाह रूप में सहायता करने के अतिरिक्त धन आदि से भी सहायता करने में नहीं हिचकिचाते। कई बार यह भी देखने में आया है कि ऐसा जातक, दूसरे को मुसीबत में फंसा देखकर अपने आपको जोखिम में डालकर उसकी रक्षा करता है। उससे छुटकारा पा सकते हैं और इस तरह उनका जीवन एक सहज अवस्था में वृश्चिक लग्न वालों के अंदर जो जन्मजात आक्रोश की भावना होती है, वे आ जाता है जिसके कारण से वे जीवन में सफलता भी प्राप्त करते हैं तथा उनकी अपने आप से संतुष्ट होने की सीमा भी बहुत हद तक बढ़ जाती है। हमारे कुछ प्राचीन ग्रंथों में यह वर्णन आता है कि वृश्चिक लग्न के व्यक्ति दूसरों को अपने प्रेमजाल में फंसाने में बहुत जल्दी सफल हो जाते हैं, किंतु वह पूरे तौर से वफादार नहीं होते। वास्तव में, यह चाह कुछ सीमा तक ठीक तो है लेकिन इसको बारीकी से समझने की जरूरत है। वृश्चिक लग्न के व्यक्ति अपनी कोशिश से कभी ऐसा नहीं करते। लेकिन यदि हम वृश्चिक लग्न के प्रतीक बिच्छ की तरफ एक बार फिर ध्यान दें तो हम इस बात को अच्छी तरह समझ पाएंगे। बिच्छू का अगला भाग इतना मुलायम-नर्म होता है कि वह दूसरों को देखने पर फूल जैसा लगता है और जिससे अन्य व्यक्ति वृश्चिक लग्न के लोगों से अपने आप ही प्रेम करने लगते हैं या उनके प्रेमजाल में फंस जाते हैं। लेकिन वृश्चिक यानी बिच्छू के पिछले भाग में जो जहर-भरा दंश है दूसरे लोग उसको देख नहीं पाते और कई बार बाद में उनको इस विष का पता चलता है तो वह अपनी गलती को स्वीकार करने की जगह वृश्चिक लग्न के व्यक्ति को दोष देते हैं कि यह देखने में जैसा था, वास्तव में उस तरह का नहीं निकला। लेकिन इस बात को याद रखना बहुत जरूरी है कि वृश्चिक लग्न के व्यक्ति दूसरी स्त्रियों या दूसरे पुरुषों से प्रेम या काम-संबंध रखने में पहल नहीं करते। इतनी क्षमता और शक्ति के होते हुए भी आप देखेंगे कि वृश्चिक लग्न वाले पुरुष बहुत कम मात्रा में या कभी भी दूसरों से बलात्कार नहीं करते या उनमें इस तरह की क्रूर भावना नहीं होती कि इतनी क्षमता-शक्ति और बुद्धि के होते हुए वह दूसरों के साथ बलात्कार करने की भावना रखते हों। मैंने वृश्चिक लग्न के व्यक्तियों की भावनात्मक गहराई के बारे में अभी जिक्र किया है। उनकी यह गहराई केवल भावनात्मक सतह तक ही सीमित नहीं है बल्कि मानसिक तौर पर भी वृश्चिक लग्न के व्यक्ति में विश्लेषण करने की शक्ति तथा बुद्धि की गहराई बहुत अधिक मात्रा में पाई जाती है जो दूसरे लग्नों की तुलना में बहुत ऊंचे स्तर की होती है। शायद यही कारण है कि वृश्चिक लग्न के बहुत से व्यक्ति आपको किसी-न-किसी क्षेत्र में गहराई से अनुसंधान करते हुए मिलेंगे। ऐसे लोग हर बात की गहराई तक जाना चाहते हैं और प्रत्येक बात के हेतु को पूरी तरह समझना चाहते हैं। आठवां भाव जहां कालपुरुष कुंडली की वृश्चिक राशि आती है उसे गुप्त स्थान भी कहा जाता है। शायद यही कारण है कि वृश्चिक लग्न के लोगों में एक विशेष प्रकार की अंतर्ज्ञान की क्षमता होती है और कई बार उनको खुद भी इसका आभास नहीं हो पाता। संभवतः इस अंतर्ज्ञान के कारण ही वृश्चिक लग्न के बहुत से व्यक्ति वैज्ञानिक, आध्यात्मिक या दूसरे गूढ़ विषयों के बारे में अनुसंधान करने में बहुत सफल हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त कुछ अच्छे ज्योतिषी भी वृश्चिक लग्न में पैदा हो सकते हैं यदि उनके लग्न पर किसी अशुभ ग्रह बुध, शुक्र, केतु की दृष्टि न पड़ रही हो। अपने दुनियावी व्यवहार में वृश्चिक लग्न के लोग अपनी बात को सीधे तौर पर और स्पष्ट शब्दों में कहते हैं। वे बात को घुमा-फिराकर कहने वाले नहीं होते। लेकिन अपने प्रेम या भावनात्मक वृत्तियों के संबंध में उनका स्वभाव पूर्णतः विपरीत होता है। वह कभी भी अपने मित्रों और रिश्तेदारों या अपने प्रेमी-प्रेमिका के प्रति अपनी भावना को कभी भी खुलकर व्यक्त नहीं कर पाते। शायद इसी कारण से ये लोग बहुत बार दूसरों के द्वारा ठीक रूप में नहीं समझे जाते। मेरे देखने में आया है कि इनके इस स्वभाव के कारण ही दूसरे लग्नों की तुलना में वृश्चिक लग्न वाले जिसको प्रेम करते हैं उसके साथ प्रेम-विवाह करने में सफल नहीं हो पाते। वृश्चिक लग्न के व्यक्ति को किसी प्रकार का भय या रौब दिखाकर उनसे किसी बात को मनवा लेना लगभग असंभव जैसा है। इसका कारण यह है कि वृश्चिक लग्न में कोई भी ग्रह उच्च का नहीं होता। इसलिए कोई भी व्यक्ति अपनी शक्ति से उनके सामने अपने आपको उच्च या शक्तिशाली दिखाने में सफल नहीं हो पाता। वृश्चिक लग्न के सटीक उपाय के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.youtube.com/watch?v=ksFmmtPYns4

English:

The symbol of Scorpio is the scorpion, and to truly understand individuals with Scorpio ascendant, one must delve into the nature of the scorpion itself; typically, venomous creatures deliver their poison through their mouths, like snakes whose venom resides within their fangs, injecting it with a bite, but the scorpion is different – its poison is located in its tail, making the sting its weapon, while its anterior is surprisingly soft, almost silken, belying its potential for harm; this duality of a gentle front and a venomous rear perhaps mirrors the complex nature of Scorpio ascendants, a sign that has produced both highly spiritual and selfless individuals alongside those who have engaged in criminal activities, leading to the somewhat extreme label of Scorpio ascendant people as either saints or robbers; while perhaps a harsh simplification, this description holds a degree of truth; an ancient Indian text, 'Chaturvarga Chintamani,' describes Scorpio as a man with the face of a monkey riding a scorpion, holding a rosary in one hand and a wine cup in the other – a depiction that seems remarkably insightful, highlighting the potential for both spiritual enlightenment and self-destruction through indulgence; according to Great Astrologer some ancient texts also strongly associate Scorpio ascendant with death and destruction, likely because in the Kalapurusha Kundali (the cosmic chart), Scorpio falls in the eighth house, the house of death, instilling in Scorpio ascendants a persistent curiosity about mortality; the connection to destruction is also evident, with a notable prevalence of Scorpio ascendants among those who attempt or contemplate suicide, or at the very least, frequently ponder the subject of death; to understand this link to suicide, we must again consider the scorpion's nature, known to sometimes sting itself to death when facing extreme danger; similarly, Scorpio ascendants may find themselves in overwhelming situations, leading to thoughts of self-annihilation; this self-destructive tendency might not always be outwardly visible but often exists in their subconscious; conversely, this intense energy can also drive them to pursue ideals with great determination, striving forward with all their might; however, their inner conflict can manifest as self-sabotage, causing them to withdraw just as they approach their goals, often rationalizing their retreat with seemingly valid but ultimately flawed reasons, whether in career or personal aspirations; this stems from their inherent destructive inclination, preventing them from fully utilizing their willpower and reaching their full potential; in my experience, Scorpio ascendants often lack complete awareness of their own capabilities, strength, and unique intelligence, sometimes going through life without realizing their true potential; yet, those who do recognize their power can achieve remarkable success, with many Scorpio ascendants rising far above their initial circumstances; however, this isn't a universal outcome; when Mercury, Venus, or Ketu are positioned in Scorpio, these individuals might struggle to fully harness the power of Mars, their ruling planet, sometimes misusing it; in such cases, they may not achieve significant worldly success, their strength remaining confined to their pride; while the Martian energy is present, the influence of Mercury, Venus, or Ketu in Scorpio can dissipate this power in planning and contemplation without translating into substantial achievements; this misalignment of energy can also affect their physical well-being, as the suppressed power, lacking an outlet, can become self-destructive; Mars is like a flowing river of fire, and if contained within, it can negatively impact the body; it is crucial for such individuals to constantly pursue challenging goals requiring intense effort and to use a metal pen for writing; the emotional depth of Scorpio ascendants surpasses even the ocean's depths; when they love, they are capable of ultimate sacrifice, but a lack of reciprocation can feel like an unbearable betrayal, akin to being set ablaze with kerosene; while they might forgive outward offenses, they never truly forget injustice, and when the opportunity arises, the scorpion within will not hesitate to deliver a venomous sting, patiently waiting for the right moment; Scorpio ascendants are known for their intense focus and dedication, immersing themselves completely in their endeavors, achieving their objectives by shutting out the world; however, this can also lead to them viewing life as a relentless battle, overlooking the smaller joys; perhaps this is why, when faced with a significant challenge, their full potential emerges, providing an outlet for their immense inner strength; this power, if channeled constructively, can lead to great creative success, but if misdirected, it can fuel destructive capabilities; it is likely due to this inherent intensity and power of Mars that Scorpio ascendants often become the center of attention, achieving recognition in some form, whether as a benevolent or malevolent figure; like the mythical Kaknus bird that is reborn from its ashes, shedding its past darkness for a new life, this concept is particularly relevant to Scorpio ascendants; the sense of ego in Scorpio ascendant is often stronger than in other signs, but in my observation, if they can control their ego, they can become exemplary figures, uplifting others; when they significantly diminish or even eliminate their ego, they face no obstacle to success; in such a state, even if they live a simple life, opportunities and people will gravitate towards them, benefiting from their wisdom; many ancient texts mention that Scorpio ascendants keep many secrets hidden, never revealing them to anyone, whether about their good or bad deeds; this might explain why they are often described as potentially excellent spies; Scorpio falls in the eighth house, the house of death, in the Kalapurusha Kundali; death, in its true sense, separates us from situations, people, and the world; perhaps this is why Scorpio ascendants often desire periods of solitude, allowing for creative self-analysis; after such introspection, if they deflate their inflated ego, they create space for meaningful connections with others, who will naturally be drawn to them and benefit in some way; in this state, Scorpio ascendants willingly offer help, both in the form of advice and material support; I have often seen such individuals risk themselves to protect others in danger; by overcoming their inherent intensity and channeling it constructively, they can achieve success and a deep sense of self-satisfaction; some ancient texts suggest that Scorpio ascendants are quick to attract others romantically but are not always entirely faithful; while there might be some truth to this, it requires careful understanding; Scorpio ascendants don't intentionally set out to be unfaithful, but if we look again at the scorpion, its gentle front can be alluring, causing others to fall in love with them or get caught in their web; however, the venomous sting in the scorpion's tail is unseen initially, and when people later experience its effects, they might blame the Scorpio ascendant for not being what they initially seemed; yet, it is important to remember that Scorpio ascendants rarely initiate romantic or sexual relationships with others; despite their capacity and power, Scorpio ascendant men rarely, if ever, commit rape or harbor such cruel intentions, even with their strength and intellect; I have already mentioned the emotional depth of Scorpio ascendants; this depth is not limited to emotions but also extends to their mental capacity for analysis and profound intelligence, often exceeding that of other ascendants; this is likely why many Scorpio ascendants are found deeply engaged in research in various fields; they seek to understand the root of everything and fully comprehend the purpose behind it; the eighth house, where Scorpio resides in the Kalapurusha Kundali, is also known as a hidden place; perhaps this is why Scorpio ascendants possess a unique intuitive ability, often without even realizing it themselves; it is likely due to this intuition that many Scorpio ascendants can be very successful in scientific, spiritual, or other esoteric fields of research; additionally, some excellent astrologers can be born under Scorpio ascendant if their ascendant is not afflicted by malefic planets like Mercury, Venus, or Ketu; in their worldly interactions, Scorpio ascendants are direct and speak plainly, avoiding circumlocution; however, their nature is completely opposite when it comes to love and emotional inclinations; they rarely express their feelings openly to their friends, relatives, or lovers; perhaps this is why they are often misunderstood by others; I have observed that due to this nature, Scorpio ascendants are less successful in marrying the person they love compared to other ascendants; it is almost impossible to make a Scorpio ascendant agree to something through fear or intimidation because no planet is exalted in Scorpio; therefore, no one can successfully appear superior or more powerful than them.

Click on the link provided for accurate remedies for Scorpio ascendant https://www.youtube.com/watch?v=ksFmmtPYns4

Scorpio Ascendant, Scorpio Rising, Vrischika Lagna, वृश्चिक लग्न, rising sign, उदय राशि, birth chart, जन्म कुंडली, Vedic astrology, वैदिक ज्योतिष, astrological interpretations, ज्योतिषीय व्याख्याएं, Scorpio Ascendant traits, वृश्चिक लग्न के लक्षण, Scorpio Rising characteristics, वृश्चिक उदय की विशेषताएं, Scorpio Ascendant meaning, वृश्चिक लग्न का अर्थ, Scorpio Rising personality, वृश्चिक उदय व्यक्तित्व, Scorpio Ascendant ruling planet, वृश्चिक लग्न स्वामी ग्रह, Mars, मंगल, Scorpio Ascendant eighth house, वृश्चिक लग्न अष्टम भाव, intense, तीव्र, passionate, भावुक, transformative, परिवर्तनकारी, mysterious, रहस्यमय, secretive, गुप्त, determined, दृढ़ निश्चयी, powerful, शक्तिशाली, resilient, लचीला, Scorpio Ascendant career, वृश्चिक लग्न करियर, Scorpio Ascendant relationships, वृश्चिक लग्न रिश्ते, ascendant Scorpio, लग्न वृश्चिक, Vrischika Udaya traits, वृश्चिक उदय के लक्षण, Scorpio Ascendant strengths, वृश्चिक लग्न की ताकत, Scorpio Ascendant weaknesses, वृश्चिक लग्न की कमजोरियां, Scorpio Ascendant compatibility, वृश्चिक लग्न अनुकूलता, Vrischika Lagna compatibility, वृश्चिक लग्न संगति, Scorpio rising sign, स्कॉर्पियो राइजिंग साइन, Scorpio Ascendant, Scorpio Rising, Vrischika Lagna, वृश्चिक लग्न, rising sign, उदय राशि, birth chart, जन्म कुंडली, Vedic astrology, वैदिक ज्योतिष, astrological interpretations, ज्योतिषीय व्याख्याएं, Scorpio Ascendant traits, वृश्चिक लग्न के लक्षण, Scorpio Rising characteristics, वृश्चिक उदय की विशेषताएं, Scorpio Ascendant meaning, वृश्चिक लग्न का अर्थ, Scorpio Rising personality, वृश्चिक उदय व्यक्तित्व, Scorpio Ascendant ruling planet, वृश्चिक लग्न स्वामी ग्रह, Mars, मंगल, Scorpio Ascendant eighth house, वृश्चिक लग्न अष्टम भाव, intense Scorpio Ascendant, तीव्र वृश्चिक लग्न, passionate Scorpio Rising, भावुक वृश्चिक उदय, transformative Vrischika Lagna, परिवर्तनकारी वृश्चिक लग्न, mysterious Scorpio Ascendant, रहस्यमय वृश्चिक लग्न, secretive Scorpio Rising, गुप्त वृश्चिक उदय, determined Vrischika Lagna, दृढ़ निश्चयी वृश्चिक लग्न, powerful Scorpio Ascendant, शक्तिशाली वृश्चिक लग्न, resilient Scorpio Rising, लचीला वृश्चिक उदय, Scorpio Ascendant career path, वृश्चिक लग्न करियर पथ, Scorpio Ascendant in love, वृश्चिक लग्न प्यार में, Scorpio Ascendant health, वृश्चिक लग्न स्वास्थ्य, challenges for Scorpio Ascendant, वृश्चिक लग्न के लिए चुनौतियां, strengths of Scorpio Ascendant, वृश्चिक लग्न की ताकत, remedies for Scorpio Ascendant, वृश्चिक लग्न के उपाय, advice for Scorpio Ascendant, वृश्चिक लग्न सलाह, Scorpio Ascendant first house, वृश्चिक लग्न प्रथम भाव, Scorpio Ascendant aspects, वृश्चिक लग्न पहलू, Vrischika Lagna predictions, वृश्चिक लग्न भविष्यवाणियां, Scorpio rising sign, स्कॉर्पियो राइजिंग साइन, Vrischika Udaya traits, वृश्चिक उदय के लक्षण, Scorpio Ascendant synastry, वृश्चिक लग्न सिनास्ट्री, Scorpio Ascendant transit, वृश्चिक लग्न गोचर, deep Scorpio Ascendant, गहरा वृश्चिक लग्न, complex Scorpio Rising, जटिल वृश्चिक उदय, inner world of Scorpio Ascendant, वृश्चिक लग्न की आंतरिक दुनिया, understanding Scorpio Ascendant, वृश्चिक लग्न को समझना, Scorpio Ascendant, Scorpio Rising, Vrischika Lagna, वृश्चिक लग्न, rising sign, उदय राशि, birth chart, जन्म कुंडली, Vedic astrology, वैदिक ज्योतिष, astrological interpretations, ज्योतिषीय व्याख्याएं, Scorpio Ascendant traits, वृश्चिक लग्न के लक्षण, Scorpio Rising characteristics, वृश्चिक उदय की विशेषताएं, Scorpio Ascendant meaning, वृश्चिक लग्न का अर्थ, Scorpio Rising personality, वृश्चिक उदय व्यक्तित्व, Scorpio Ascendant ruling planet, वृश्चिक लग्न स्वामी ग्रह, Mars, मंगल, Scorpio Ascendant eighth house, वृश्चिक लग्न अष्टम भाव, intense Scorpio Ascendant, तीव्र वृश्चिक लग्न, passionate Scorpio Rising, भावुक वृश्चिक उदय, transformative Vrischika Lagna, परिवर्तनकारी वृश्चिक लग्न, mysterious Scorpio Ascendant, रहस्यमय वृश्चिक लग्न, secretive Scorpio Rising, गुप्त वृश्चिक उदय, determined Vrischika Lagna, दृढ़ निश्चयी वृश्चिक लग्न, powerful Scorpio Ascendant, शक्तिशाली वृश्चिक लग्न, resilient Scorpio Rising, लचीला वृश्चिक उदय, Scorpio Ascendant career path, वृश्चिक लग्न करियर पथ, Scorpio Ascendant in love, वृश्चिक लग्न प्यार में, Scorpio Ascendant health, वृश्चिक लग्न स्वास्थ्य, challenges for Scorpio Ascendant, वृश्चिक लग्न के लिए चुनौतियां, strengths of Scorpio Ascendant, वृश्चिक लग्न की ताकत, remedies for Scorpio Ascendant, वृश्चिक लग्न के उपाय, advice for Scorpio Ascendant, वृश्चिक लग्न सलाह, Scorpio Ascendant first house, वृश्चिक लग्न प्रथम भाव, Scorpio Ascendant aspects, वृश्चिक लग्न पहलू, Vrischika Lagna predictions, वृश्चिक लग्न भविष्यवाणियां, Scorpio rising sign, स्कॉर्पियो राइजिंग साइन, Vrischika Udaya traits, वृश्चिक उदय के लक्षण, Scorpio Ascendant synastry, वृश्चिक लग्न सिनास्ट्री, Scorpio Ascendant transit, वृश्चिक लग्न गोचर, deep Scorpio Ascendant, गहरा वृश्चिक लग्न, complex Scorpio Rising, जटिल वृश्चिक उदय, inner world of Scorpio Ascendant, वृश्चिक लग्न की आंतरिक दुनिया, understanding Scorpio Ascendant, वृश्चिक लग्न को समझना, emotional intensity Scorpio Ascendant, भावनात्मक तीव्रता वृश्चिक लग्न, desire for control Scorpio Rising, नियंत्रण की इच्छा वृश्चिक उदय, transformative power of Vrischika Lagna, वृश्चिक लग्न की परिवर्तनकारी शक्ति, death and rebirth Scorpio Ascendant, मृत्यु और पुनर्जन्म वृश्चिक लग्न, power dynamics Scorpio Rising, शक्ति गतिशीलता वृश्चिक उदय, hidden truths Vrischika Lagna, छिपे हुए सत्य वृश्चिक लग्न, intimacy Scorpio Ascendant, अंतरंगता वृश्चिक लग्न, Sun conjunct Scorpio Ascendant, सूर्य वृश्चिक लग्न युति, spiritual interpretations of Scorpio Ascendant, वृश्चिक लग्न की आध्यात्मिक व्याख्याएं, esoteric meaning of Scorpio Rising, वृश्चिक उदय का गूढ़ अर्थ, Scorpio Ascendant friendships, वृश्चिक लग्न दोस्ती, Scorpio Ascendant family, वृश्चिक लग्न परिवार, inner turmoil Scorpio Ascendant, आंतरिक अशांति वृश्चिक लग्न, magnetic personality Scorpio Rising, चुंबकीय व्यक्तित्व वृश्चिक उदय, psychic abilities Vrischika Lagna, मानसिक क्षमताएं वृश्चिक लग्न, intense gaze Scorpio Ascendant, तीव्र दृष्टि वृश्चिक लग्न, Scorpio prediction, Scorpio lagan prediction, vrischik rashi prediction.


100% SECURE PAYMENT

100% secure payment
SSL
AstroSage verified astrologer
Visa & Master card
phonepe