Hindi:
मेरे एक परामर्शकर्ता एक दफ़ा मेरे पास आए थे। उनकी अपने कामकाज के बारे में कोई समस्या थी, जिसके बारे में वे विस्तार से पूछना चाहते थे और उपाय भी जानना चाहते थे। कुछ दिनों के बाद जब वै फिर मेरे पास आए तो उनके साथ उनकी पत्नी भी थी। उन्होंने कहा कि आज मैं जो समस्या लेकर आया हूं, वह कुछ अजीब किस्म की है। "वास्तव में, मैं आपसे जानना चाहता हूं कि मेरी पत्नी का स्वभाव कुछ अजीब-सा क्यूं है?” उन्होंने पत्नी की कुंडली मुझे दी। उनकी पत्नी का लग्न कर्क था। मैंने कहा- "आपकी पत्नी तो वास्तव में आपके परिवार की धुरी हैं जिस पर आप, आपके बच्चे और आपका घर शांतिपूर्वक घूम रहा है। ऐसे में, अपनी पत्नी के बारे में आपको क्या शिकायत है?" उन्होंने बताया- "हमारी शादी हुए काफी साल हो गए हैं किंतु कई बार ये कुछ देर के लिए या कई बार कुछ दिनों के लिए बिल्कुल ख़ामोश-सी हो जाती हैं और मुझसे खुलकर बात नहीं करतीं और जब मैं इसका कारण पूछता हूं तो जल्दी कारण भी नहीं बतातीं। मगर बहुत जोर देकर पूछने पर पता चलता है कि मैंने कुछ दिन पहले इनके बारे में कोई बात कही थी, जिसका मुझे ध्यान तक नहीं और ये इतने दिन से इसी का बुरा मानकर ख़ामोश रहीं।" उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि- 'जब हमारी शादी हुए कुछ दिन ही हुए थे तो इन्होंने पहली बार एक खरबूज़ा काटा और खरबूजे के बहुत ही छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए।' मैंने हंसकर कहा- 'इतने छोटे-छोटे टुकड़े तो बच्चों के लिए काटते हैं। टुकड़े इससे कुछ बड़े काटने चाहिए थे। बात खत्म हो गई और दूसरे दिन मैंने देखा कि इनका चेहरा उतरा हुआ था।' मैंने हैरान होकर पूछा- 'क्या आपकी तबीयत खराब है?' इन्होंने जवाब दिया- 'नहीं! तबीयत ठीक है।' फिर बात करते हुए मैंने ऑफिस जाने से पहले इनसे कहा- 'आज शाम को मैं सोचता हूं कि हम सिनेमा देखने चलें, मैं आते हुए टिकटें लेता आऊंगा।' इन्होंने मेरी तरफ़ न देखकर दीवार की तरफ़ देखते हुए कहा- 'नहीं, मुझे घर के काफी काम हैं, मैं नहीं जा सकती।' इस तरह का सिलसिला लगभग एक हफ्ते तक चलता रहा और मैं अपने आप में चिंतित हुआ कि आखिर इनके स्वभाव में इस तरह का अंतर कैसे आ गया। जब मैंने प्यार से बहुत ज़ोर देकर पूछा तो एकदम जैसे इनके अंदर से कोई दबी हुई आग भड़क उठी और कहा- 'ठीक है. आप आगे से खुद ही खरबूज़ा काट लिया करो। मुझे खरबूज़ा काटना नहीं आता ।' यह सुनकर मुझ बहुत हंसी आई और इनको प्यार से समझाते हुए कहा- 'मुझे तो बिल्कुल याद तक नहीं कि मैंने आपको ऐसा कहा भी था या नहीं।' उस आदमी ने आगे बात करते हुए कहा- "हम एक बार शाम को वैसे ही बाज़ार में घूमने के लिए जाने वाले थे तो इनकी नई साड़ी देखकर मैंने पूछा- "क्या ये नई साडी है ?" - तो ये हंसकर कहने लगीं- 'हां, मेरे मायके से दी हई है।' साडी की तरफ मैंने ध्यान से देखते हुए कहा- 'इसका रंग थोडा शोख-सा है। यह तो बाज़ार की बजाय कहीं पाटी या शादी आदि में जाना हो तब आप पर काफी अच्छी लगेगी।' फिर ये बाज़ार नहीं गईं और फिर चेहरा उतर गया और एक खामोशी उनकी जुबान पर छा गई। बस केवल जरूरी बात का जवाब देती रहीं और कभी खुलकर बात नहीं की। जब इस बात को तीन-चार दिन गुज़र गए तो मैंने बहुत मजबूर होकर इनसे नाराजगी का कारण पूछा तो कहने लगीं- 'ठीक है, वह साड़ी मायके की दी हुई थी, वह बाज़ार में कैसे पहनी जा सकती है। शायद ये उदाहरण कर्क लग्न के बारे में एक इशारा करते हैं।" कर्क लग्न में बहुत संवेदनशीलता है। इन पर बहुत छोटी-सी बात इतना असर कर सकती है कि कहने वाले को पता तक न चले कि आखिर मैंने ऐसी क्या गलती की है? जब इनको कोई बात कही जाए तो ये बहुत कम उस बात का प्रतिकार करते हैं। उस बात को अपने अंदर ही एक आग की तरह छुपा लेते हैं। और कई दिनों तक बार-बार उसी के बारे में सोचते रहते हैं। जब तक बात साफ न हो जाए, इनका साधारण हालत में आना मुश्किल होता है। दूसरे लोगों की तरह यदि ये किसी बात का, जो उन्हें बुरी लगती हो अपने बारे में, एकदम जवाब दे दें तो शायद इस तरह का मानसिक भारीपन न रहता। लेकिन ये बुरी लगने वाली बात का भी उसी समय जवाब नहीं देंगे और उसके दुःख को स्वयं ही झेलेंगे। वास्तव में, यह कोई दुःख तो नहीं है, केवल उनकी संवेदनशीलता की सीमा का ज़रूरत से ज्यादा बढ़ जाना ही है। यदि ध्यान से देखा जाए तो कर्क लग्न वालों के लिए इस तरह का होना यथार्थ लगता है। कर्क लग्न का स्वामी चंद्रमा है। चंद्रमा हमारे मन का, हमारी भावनाओं का और हमारे अंदर चल रही भावुकता की लहरों का कारक है। कक लग्न को समझने के लिए हमें चंद्रमा के बारे में समझना बहुत जरूरी है। क्योंकि चंद्रमा एक ही राशि का मालिक होता है जबकि सूर्य को छोड़कर दूसरे सभी ग्रहों की दो-दो राशियां होती हैं। बस यही कारण है कि कर्क लग्न वालों के लिए चंद्रमा के स्वभाव की परछाई शत-प्रतिशत नजर आती है। विष्णु पुराण में जिक्र आता है कि जब समुद्र मंथन किया गया तो उसमें से अमृत-विष तथा दूसरी वस्तुओं के अलावा चंद्रमा भी समुद्र से निकला और उसकी ठंडी-शीतल किरणें देवताओं के चेहरों पर अपनी शांति की वर्षा करती हुई छा गई। शिव भोलेनाथ ने इस चंद्रमा को एक गहने की तरह अपनी जटाओं में सजा लिया। चंद्रमा स्वभाव से बहुत शांत है। इसमें अग्नि या उष्णता की बहुत कमी है। यही कारण है कि कर्क लग्न वाले बहुत कम क्रोधित होते हैं। यद्यपि, वे क्रोधित तो हो सकते हैं किंतु इस क्रोध को वे दूसरों पर प्रकट नहीं करते और अपने क्रोध से कभी भी दूसरों को जलाने की कोशिश नहीं करते। शायद ही कर्क लग्न वाला ऐसा कोई व्यक्ति हो, जो बहुत ज़ोर से या ऊंची आवाज़ से दूसरों से झगड़ा-लड़ाई करे। बहुत हालतों में कर्क लग्न वाले उन लोगों को पसंद नहीं करते, जो बहुत ऊंची आवाज़ में बात करते हैं। कर्क लग्न के व्यक्ति दूसरों के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करते हैं। अपनी खुदगर्जी को सामने न रखते हुए ये लोग दूसरे की तकलीफ़ देखकर बहुत पिघल जाते हैं और एक आम सीमा से आगे बढ़कर भी दूसरों की सहायता करते हैं। ऐसी सहायता करने से ही इनके मन पर जो दूसरे के कष्ट का प्रभाव इनको परेशान करता है, ये उसी से छुटकारा पाने के लिए अपनी सहानुभूति को बहुत खुले दिल से दूसरों में बांटते हैं। दूसरे शब्दों में, जैसे कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा भोलेनाथ की जटाओं में सजा हुआ एक गहना है, उसी कारण से चंद्रमा में शिव के वे गुण भी आते हैं जिनके कारण शिव को भोलेनाथ कहकर पुकारा गया है। इसी कारण से कर्क लग्न वालों में चालाकी या कूटनीति के स्थान पर एक बच्चों जैसा भोलापन होता है। शायद इसीलिए इनका जीवन के प्रति दृष्टिकोण भी बहुत हद तक एक बच्चे के समान होता है। दूसरों की बुराइयों पर वह विशेष ध्यान नहीं देते और जो बात इनको आकर्षित करती है, उसी से इनके मन में खुशी की लहर दौड़ जाती है। सभी ग्रहों में चंद्रमा हमारे शैशवकाल यानी बचपन का कारक ग्रह माना गया है। इसीलिए कर्क लग्न वालों में एक बच्चे जैसी मासूमियत या भोलापन जीवन-भर बना रहता है। कुछ लोगों का विचार है कि कर्क लग्न वाले आमतौर पर आर्थिक हालत में अच्छी स्थिति में रहते हैं। वास्तव में, यह कहना भी गलत नहीं होगा कि कर्क लग्न वाले व्यक्ति का भाग्य कुछ सीमा तक अच्छा ही होता है। इसका कारण यह है कि भाग्य-स्थान में बृहस्पति की राशि आती है और वही बृहस्पति कर्क लग्न में उच्च का हो जाता है। शायद इसीलिए ऐसे व्यक्ति आर्थिक हालत से, मन की अवस्था से तथा धार्मिक वृत्ति से सुखी नजर आते हैं। लेकिन ऐसे लोगों के लिए छठे घर में भी बहस्पति की राशि पडती है, शायद इसी कारण से कर्क लग्न वालों की पाचन शक्ति या पेट से संबंधित-शक्ति कुछ हद तक कमजोर होती है। उन्हें पेट-संबंधी थोड़े बहुत रोग होने की संभावना रहती है। मेरे अपने देखने में आया है कि कर्क लग्न वाले लोगों के लिए साढे साती के समय, विशेष- कर साढ़े साती के मध्य का समय, जब शनि कर्क राशि के ऊपर से गुजरता है तो कुछ ज्यादा तकलीफ देता है। आमतौर पर ये कष्ट व्यक्ति को शारीरिक तौर पर होने की संभावना ज्यादा रहती है या कोई ऐसी स्थिति पैदा होती है जिसके कारण व्यक्ति की भावनात्मक अवस्था बिगड़ सकती है। ऐसी अवस्था किसी नजदीकी रिश्ते में मृत्यु या अपने स्वास्थ्य के कारण अथवा किसी पारिवारिक व्यक्ति की गंभीर समस्या के कारण भी पैदा हो सकती है। कालपुरुष कुंडली के अनुसार हमारे चौथे घर में कर्क राशि आती है। चौथे घर का हमारे हृदय से या दिल से बहुत संबंध है। इसलिए कर्क लग्न का व्यक्ति दुनिया को अपने दिल या अपनी भावना के दृष्टिकोण से ही जान सकता है और उसके जीवन में भावना का महत्त्व धन-दौलत, नाम तथा किसी और वस्तु के मुकाबले में सबसे ज्यादा होता है। कुछ लोगों का विचार है कि कर्क राशि में कर्क लग्न वालों के लिए जीवन के घोर संघर्ष को निभाना मुश्किल होता है। लेकिन वास्तव में यह बात सच नहीं है। कर्क राशि का प्रतीक कर्कट है। कर्कट, जो समुद्र में रहता है और बेकार दूसरे जीवों को खाता नहीं। इसलिए हमें ऊपर से देखने में लगता है कि कर्क लग्न वाले व्यक्ति शायद बहुत सूक्ष्म स्वभाव के होंगे। किंतु यदि हम गहराई में जाएं तो हमें इस बात का ध्यान भी रखना चाहिए कि कर्कट जब किसी चीज़ को अपने पंजों से पकड़ लेता है तो फिर उससे छुटकारा पाना बहुत मुश्किल है। जिस चीज को पकड़ा है उसी चीज को काटकर उससे अलग करने पर ही हम कर्कट से छुटकारा पा सकते हैं। यह बात कर्क लग्न वालों के लिए बहुत चीज़ों पर लागू होती है। इसीलिए जब वह जीवन में किसी बात की लगन लगा लेते हैं तो बहुत सब्र से और लंबे समय तक उसकी प्राप्ति के लिए मेहनत करते हैं। कालपुरुष कुंडली के अनुसार हमारा चौथा घर जिसमें कर्क राशि आती है, वह हमारे गृहस्थ का घर भी है। इसीलिए कर्क लग्न वालों को अपने जीवन में जो सबसे महत्त्वपूर्ण लगता है, वह अपना घर या अपना परिवार ही है। कई बार उनके जीवन का बहुत हिस्सा अपने परिवार को संपूर्ण तौर पर आराम या सुविधा देने के लिए व्यतीत हो जाता है। इसका मतलब यह नहीं है कि कर्क लग्न वालों का और दुनिया से संपर्क किसी मात्रा में कम होता है। वास्तव में, यह प्यार की मात्रा जो वह अपने घर या परिवार में बांटते हैं, उसका कुछ हिस्सा दूसरों पर भी उसी रूप में बांट सकते हैं। क्योंकि कर्कट समुद्र या पानी के अंदर तो रहता है लेकिन उसके साथ ही उसमें यह गुण भी है कि वह अपना बहुत समय पानी की तह से बाहर आकर किनारे पर बैठकर व्यतीत कर सकता है। इसलिए उसमें पानी के बारे में विशेष तौर का प्रेम उत्पन्न होता है। ऐसे लोग आमतौर पर झीलों-दरियाओं तथा बहते हुए पानी को देखकर अपने आप में एक विशेष प्रकार की ख़ुशी प्राप्त करते हैं। कुछ लोगों का विचार है कि कर्क लग्न के व्यक्ति अपना जन्म-स्थान छोड़कर कई बार किसी दूसरी जगह अपना जीवन व्यतीत करते हैं। परंतु उनके भाग्य के विकास तथा मन की शांति के लिए यह ज़रूरी है कि वह ठंडे इलाकों में रहें और ऐसे वातावरण में रहें जहां पर शांति या ख़ामोशी की मात्रा बहुत हद तक हो। जैसे चंद्रमा और किसी भी ग्रह के मुकाबले हर रोज घटता-बढ़ता रहता है, इसी तरह से ही कर्क लग्न वालों की चित्त-वृत्ति का मूड बहुत तेजी से बदलती रहती है। लेकिन कोई भी जीवन की अमावस्या हो तो कुछ देर के बाद कर्क का स्वामी चंद्रमा उसको पूर्णिमा में बदल सकता है। इसीलिए जीवन के प्रति इनका दृष्टिकोण कभी निराशाजनक नहीं होता है। कभी-कभी जब कर्क लग्न वालों के मन में किसी प्रकार का अकेलापन पैदा होता है तो उनके लिए सबसे अच्छी जीवन संजीवनी है कि वह अपने विचारों की दुनिया में यात्रा करते हुए पीछे की ओर लौट जाएं और अपने जीवन के बचपन की छोटी-छोटी बातों को याद करें और अपने बचपन के छोटे-छोटे ख़ुशी के बिताए हुए पलों को फिर अपने विचारों से जीएं। इससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ सकता है। कुछ लोगों का तो यहां तक विचार है कि यदि आप कर्क लग्न वाले व्यक्ति को पहचानना चाहते हैं और कुछ घंटे उसके साथ बिताएं तो वह अपनी बातों में ज़रूर अपने बचपन में पहुंच जाएगा। अपने मां-बाप के बारे में कोई बात करेगा या अपने बचपन की बीती छोटी-छोटी घटनाओं में किसी-न-किसी संदर्भ में, कोई-न-कोई बात ज़रूर करेगा। कुछ लोगों का विचार है कि कर्क लग्न के व्यक्ति बहुत ही शांत स्वभाव के होते हैं। लेकिन इस बात को हमें बारीकी से समझना होगा। शारीरिक तौर पर या दूसरों के साथ लड़ने-झगड़ने की मात्रा उनमें कम होती है। लेकिन जीवन में जब कभी संघर्ष की स्थिति आती है तो उनका बल तथा भावनात्मक दृष्टिकोण, उनको किसी भी संघर्षमयी अवस्था को ठीक ढंग से जीतने के लिए एक तेज़ तलवार की तरह काम करता है और वह अपने मानसिक बल से बहुत-सी मुश्किल स्थितियों पर काबू पा सकते हैं। उनकी मानसिक शक्ति के बारे में यह भी कहा जाता है कि और किसी भी लग्न के मुकाबले कर्क लग्न का व्यक्ति अपने बीते हुए जीवन की घटनाओं को ऐसे याद कर सकता है जैसे वह अभी बीती हो, और उनके छोटे-छोटे विस्तार को इस ढंग से कहता है जैसे कि वह अब भी उसी स्थिति में जी रहा हो। जैसा पहले कहा जा चुका है कि कर्क लग्न वाले व्यक्ति अपने भावनात्मक दृष्टिकोण या भावनात्मक शक्ति से ही जाने जा सकते हैं। इसलिए उनका अचेतन मन उनके जीवन पर बहुत प्रभाव डालता है या उनके अचेतन मन में सोचने की शक्ति उनके चेतन मन के मुकाबले में बहुत ज्यादा होती है। इसीलिए ऐसे व्यक्तियों में कई बार सपनों के द्वारा या कई दफ़ा बैठे-बैठे विचारों के द्वारा भविष्य के बारे में जानने की शक्ति भी होती है। कर्क लग्न वाले बहुत से व्यक्तियों को कई बार स्वप्न में आने वाली घटनाओं का पूर्वाभास हो जाता है। यदि वह अपने इस अंतर्ज्ञान की शक्ति पर संजीदगी से ध्यान दें तो किसी मात्रा में इसको बढ़ाया जा सकता है। सबसे अच्छाज्योतिष के कुछ गंभीर ग्रंथों में जिक्र आता है कि हमारी आध्यात्मिक प्रगति के लिए कर्क राशि एक ऐसा दरवाज़ा है या एक ऐसा आध्यात्मिक द्वार है जिससे व्यक्ति पहली बार आध्यात्मिक दुनिया में प्रवेश करता है। यहां पर उसके भाव की शक्ति ज्यादा होने से उसकी आध्यात्मिक शक्ति में स्पष्टता पैदा तो नहीं होती लेकिन उसके बीज ज़रूर बोए जाते हैं। मेरा अपना विचार है कि कर्क राशि के बाद जब दूसरी जलराशि वृश्चिक आती है तो उसमें व्यक्ति आध्यात्मिक गहराइयों को ज्यादा देख पाता है, क्योंकि वृश्चिक राशि में मृत्यु या हमारी दुनियादारी के लिहाज़ से जो छुपे हुए भेद हैं, उनको वृश्चिक राशि का व्यक्ति ज्यादा जानता है और इसके बाद उसके आध्यात्मिक विकास में प्रगति होती है। इसीलिए जब हम अंतिम जलराशि यानी मीन राशि में आते हैं तब आध्यात्मिकता की यह प्रगति अपने शिखर तक पहुंच सकती है। मेरे कहने का यह मतलब नहीं है कि इन राशियों वाले व्यक्ति जरूर ही आध्यात्मिक विकास करेंगे। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि कर्क राशि हमारे दूसरे जितने लग्न हैं, उनमें से कर्क लग्न आध्यात्मिकता में प्रवेश कराने का पहला द्वार है। कर्क लग्न वालों में किसी भी काम को करने की कोई जल्दी नहीं होती। यह उनके शांत स्वभाव का हिस्सा है। लेकिन यदि ध्यान से देखें तो इसी कारण से वे लोग अपने जीवन में बहुत से अच्छे अवसर खो सकते हैं क्योंकि किसी भी काम को उसी समय में कर लेना उनके बस की बात नहीं। कभी आप इनको चलते हुए देखें, उनमें कोई जल्दबाजी नहीं होगी। वह आराम से जैसे अपने आप से ही बातें करता हुआ अपने अंदर की दुनिया में जीता हुआ चल रहा है, ऐसा महसूस होता है। यदि ऐसे व्यक्ति, जो विचार आया है या जो काम करने की हमें आवश्यकता है उसको उसी समय कर सकें, तो वह जीवन में बहुत अच्छी उन्नति कर सकते हैं। कर्क लग्न में बृहस्पति अपनी उच्च राशि का होने के कारण, कर्क लग्न वालों का धर्म में विश्वास होता है और जीवन के क्षेत्र में कर्क लग्न वाले व्यक्ति प्रचार का व्यवसाय या शिक्षा के व्यवसाय में भी जा सकते हैं। जलराशि का कर्क लग्न में बहुत प्रभाव होने के कारण ऐसे लोगों के लिए जल से उत्पन्न होने वाली चीजों के काम में भी बहुत सफलता मिलती है। यह ठीक है कि चंद्रमा, जो कर्क राशि का स्वामी है, उसकी कोई अपनी ज्योति नहीं है, वह सूर्य की ज्योति से पलता है, किंतु जब हम सूर्य को 'ब्रह्मांड की आंख' कहते हैं तो बहुत से ग्रंथों में चंद्रमा को 'ब्रह्मांड का चित्त' या मन कहकर पुकारा गया है। शायद यही कारण है कि चंद्रमा ब्रह्मांड का चित्त होने के कारण, ब्रह्मांड के अंदर छुपी हुई चीज़ों को बहुत हद तक जान सकता है। क्योंकि सूर्य की शक्ति जो आंख से देखती है, वह चीज़ों के ऊपरी हिस्से को देख सकती है, लेकिन चंद्रमा की शक्ति मन में भी, ब्रह्मांड की बहुत गहराई में छुपी हुई चीज़ों को भी देख सकती है।
कर्क के सटीक उपाय के लिए दिए गए वीडियो के लिंक पर क्लिक करिए। https://www.youtube.com/watch?v=4z-MTbZfr6g
English:
A consultant once came to me. He had a problem related to his work, about which he wanted to inquire in detail and also know the remedies. After a few days, when he came to me again, his wife was also with him. He said that the problem I have brought today is of a rather strange kind. "Actually, I want to know why my wife's nature is a bit strange?" He gave me his wife's horoscope. Her ascendant was Cancer. I said, "Your wife is truly the axis of your family, around which you, your children, and your home revolve peacefully. In such a situation, what complaint do you have about your wife?" He explained, "We have been married for many years, but many times she becomes completely silent for a while or even for a few days and does not talk to me openly, and when I ask for the reason, she is slow to tell. But upon much insistence, it turns out that I had said something about her a few days ago, which I don't even remember, and she has been silently resenting it for so many days." Giving an example, he said, "When we had only been married for a few days, she cut a melon for the first time and made very small pieces of it." I laughed and said, "Such small pieces are cut for children. The pieces should have been cut a bit larger." The matter ended, and the next day I saw that her face was downcast. I asked, surprised, "Are you unwell?" She replied, "No! I'm fine." Then, while talking, before leaving for the office, I said to her, "Today evening, I'm thinking we should go to see a movie. I'll get the tickets on my way back." Without looking at me, she looked towards the wall and said, "No, I have a lot of work at home, I can't go." This continued for almost a week, and I became worried about how such a difference had come into her nature. When I asked very insistently and lovingly, it was as if some suppressed fire erupted from within her, and she said, "Fine. You cut the melon yourself from now on. I don't know how to cut a melon." Hearing this, I laughed a lot and explained to her lovingly, "I don't even remember if I said that to you or not." The man continued, "Once, in the evening, we were about to go for a walk in the market, and seeing her new saree, I asked, 'Is this a new saree?' She laughed and said, 'Yes, it was given to me by my parents.' Looking closely at the saree, I said, 'Its color is a bit bright. It will look quite good on you if you wear it to a party or a wedding instead of the market.'" Then she didn't go to the market, and again her face fell, and silence enveloped her. She would only answer when necessary and never talked openly. When three or four days had passed, I was very compelled to ask her the reason for her displeasure, and she said, "Fine, that saree was given by my parents; how could it be worn in the market?" Perhaps these examples point towards the nature of the Cancer ascendant. There is a lot of sensitivity in the Cancer ascendant. Even a very small thing can affect them so much that the speaker may not even realize what mistake they made. When something is said to them, they rarely retaliate. They hide that matter within themselves like a fire and keep thinking about it for many days. Until the matter is cleared, it is difficult for them to return to their normal state. If, like other people, they immediately responded to something they didn't like about themselves, perhaps this kind of mental heaviness wouldn't remain. But they will not respond to something hurtful at the same time and will bear the pain themselves. In reality, this is not pain, but only an excessive increase in the limit of their sensitivity. If observed carefully, being this way seems realistic for those with the Cancer ascendant. The lord of the Cancer ascendant is the Moon. The Moon is the significator of our mind, our emotions, and the waves of sentimentality going on within us. To understand the Cancer ascendant, it is very important for us to understand about the Moon because the Moon is the owner of only one sign, while all other planets except the Sun own two signs each. This is the very reason why the reflection of the Moon's nature is seen one hundred percent in those with the Cancer ascendant. It is mentioned in the Vishnu Purana that when the Samudra Manthan (churning of the ocean) was done, besides nectar, poison, and other things, the Moon also emerged from the ocean, and its cool and gentle rays spread their rain of peace on the faces of the gods. Shiva Bholenath adorned this Moon in his matted hair like a jewel. The Moon is very calm by nature. It has very little fire or heat. This is the reason why those with the Cancer ascendant rarely get angry. Although they can get angry, they do not express this anger towards others and never try to burn others with their anger. There is hardly any person with the Cancer ascendant who quarrels or fights with others very loudly or in a high voice. In many situations, those with the Cancer ascendant do not like people who talk very loudly. People with the Cancer ascendant behave lovingly with others. Without putting their own selfishness forward, these people melt very easily seeing the suffering of others and help others even beyond a common limit. By doing such help, the effect of others' suffering that troubles their minds is what they try to get rid of by sharing their sympathy with others very openly. In other words, just as the Moon, the lord of the Cancer sign, is a jewel adorned in the matted hair of Bholenath, for the same reason, the Moon also has those qualities of Shiva that led to Shiva being called Bholenath (the innocent one). For this very reason, those with the Cancer ascendant have a childlike innocence instead of cleverness or diplomacy. Perhaps this is why their outlook towards life is also very much like that of a child. They do not pay special attention to the faults of others, and whatever attracts them brings a wave of happiness in their minds. Among all the planets, the Moon is considered the significator of our infancy, that is, childhood. That is why a childlike innocence or naivete remains throughout the life of those with the Cancer ascendant. Some people believe that those with the Cancer ascendant are usually in a good economic condition. In reality, it would not be wrong to say that the luck of a person with the Cancer ascendant is good to some extent. The reason for this is that the sign of Jupiter comes in the house of fortune, and the same Jupiter is exalted in the Cancer ascendant. Perhaps this is why such people appear happy in terms of economic condition, state of mind, and religious inclination. But for such people, the sign of Jupiter also falls in the sixth house; perhaps for this reason, the digestive power or stomach-related power of those with the Cancer ascendant is somewhat weak. They are likely to have some stomach-related ailments. In my own observation, it has been seen that for people with the Cancer ascendant, the time of Sade Sati, especially the middle period of Sade Sati, when Saturn passes over the Cancer sign, causes more trouble. Usually, these troubles are more likely to be physical for the person, or a situation arises that can worsen the person's emotional state. Such a state can also arise due to the death of a close relative, their own health, or a serious problem of a family member. According to Best Astrologer the Kalapurusha Kundali (cosmic man's chart), the Cancer sign comes in our fourth house. The fourth house has a very strong connection with our heart. Therefore, a person with the Cancer ascendant can only know the world from the perspective of their heart or their feelings, and in their life, emotion has the most importance compared to wealth, fame, or anything else. Some people believe that it is difficult for those with the Cancer ascendant to navigate the intense struggles of life. But in reality, this is not true. The symbol of the Cancer sign is the crab. The crab, which lives in the sea and does not eat useless other creatures. Therefore, from the outside, it seems to us that people with the Cancer ascendant might be of a very subtle nature. But if we go deeper, we must also keep in mind that when a crab grabs something with its claws, it is very difficult to get rid of it. We can only get rid of a crab by cutting off and separating the thing it has grabbed. This applies to many things for those with the Cancer ascendant. That is why, when they become determined about something in life, they work very patiently and for a long time to achieve it. According to the Kalapurusha Kundali, our fourth house, in which the Cancer sign falls, is also the house of our household. Therefore, what seems most important in the life of those with the Cancer ascendant is their home or their family. Many times, a large part of their life is spent giving complete comfort or convenience to their family. This does not mean that the contact of those with the Cancer ascendant with the rest of the world is reduced to any extent. In reality, the amount of love that they share in their home or family, they can also share some part of it with others in the same way. Because the crab lives inside the sea or water, but along with that, it also has the quality that it can spend a lot of its time sitting on the shore outside the water. Therefore, a special kind of love for water arises in them. Such people usually find a special kind of happiness in themselves by seeing lakes, rivers, and flowing water. Some people believe that people with the Cancer ascendant often leave their birthplace and spend their lives in some other place. But for the development of their fortune and peace of mind, it is necessary for them to live in cold areas and in an environment where the amount of peace or silence is very high. Just as the Moon keeps waxing and waning every day compared to any other planet, in the same way, the mood of those with the Cancer ascendant keeps changing very quickly. But if there is any new moon of life, then the lord of Cancer, the Moon, can change it into a full moon after some time. That is why their outlook towards life is never disappointing. Sometimes, when a feeling of loneliness arises in the minds of those with the Cancer ascendant, the best life-giving elixir for them is to travel back in their world of thoughts and remember the small things of their childhood and relive the small happy moments spent in their childhood through their thoughts. This can have a very good effect on their mental health. Some people even believe that if you want to recognize a person with the Cancer ascendant and spend a few hours with them, they will definitely reach their childhood in their talks. They will talk about their parents or about some small past events of their childhood in some context or the other. Some people believe that people with the Cancer ascendant are of a very calm nature. But we need to understand this carefully. Physically or in terms of fighting with others, the amount is less in them. But whenever a situation of struggle arises in life, their strength and emotional outlook work like a sharp sword to win any struggle properly, and they can overcome many difficult situations with their mental strength. About their mental power, it is also said that compared to any other ascendant, a person with the Cancer ascendant can remember the events of their past life as if they just happened, and they describe their small details in such a way as if they are still living in that situation. As mentioned earlier, people with the Cancer ascendant can only be known by their emotional outlook or emotional strength. Therefore, their subconscious mind has a great influence on their life, or the power of thinking in their subconscious mind is much greater than their conscious mind. That is why such individuals often have the power to know about the future through dreams or sometimes through thoughts while sitting idle. Many people with the Cancer ascendant often get a premonition of events that will occur in dreams. If they seriously pay attention to this power of intuition, it can be increased to some extent. It is mentioned in some serious texts of astrology that for our spiritual progress, the Cancer sign is such a door or such a spiritual gateway through which a person enters the spiritual world for the first time. Here, due to the greater power of their emotions, clarity does not arise in their spiritual power, but its seeds are definitely sown. My own opinion is that after the Cancer sign, when the second water sign, Scorpio, comes, the person can see the spiritual depths more because a person of the Scorpio sign knows more about death or the hidden secrets in terms of our worldly affairs, and after that, progress occurs in their spiritual development. That is why when we come to the last water sign, that is, Pisces, then this progress of spirituality can reach its peak. I do not mean to say that people with these signs will definitely achieve spiritual development. I only want to say that among all our other ascendants, the Cancer ascendant is the first gateway to entering spirituality. People with the Cancer ascendant are not in a hurry to do any work. This is part of their calm nature. But if we look carefully, for this very reason, they can lose many good opportunities in their life because it is not in their nature to do any work at the same time. Sometimes if you see them walking, there will be no hurry in them. It feels like they are walking आराम से (aram se - comfortably/slowly), as if talking to themselves and living in their inner world. If such people could do the thought that has come or the work that we need to do at the same time, then they could make very good progress in life. Due to Jupiter being in its exalted sign in the Cancer ascendant, people with the Cancer ascendant have faith in religion, and in the field of life, people with the Cancer ascendant can also go into the business of preaching or the business of education. Due to the great influence of the water sign Cancer, such people also find great success in businesses related to things produced from water. It is true that the Moon, which is the lord of the Cancer sign, does not have its own light; it thrives on the light of the Sun. But when we call the Sun the 'eye of the universe,' in many texts, the Moon has been called the 'chit' or mind of the universe. Perhaps this is why the Moon, being the mind of the universe, can know the hidden things within the universe to a great extent. Because the power of the Sun, which sees with the eye, can see the upper part of things, but the power of the Moon can also see the things hidden very deep in the mind, in the depths of the universe.